Latest

Betul News : प्यार के दुश्मन समाज के ठेकेदार! इंटर कास्ट मैरिज की तो लगा दिया जुर्माना

Betul News

Betul News : मध्य प्रदेश। बैतूल के SP कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक अनोठा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शाहपुर थाना क्षेत्र के भयावाडी गांव में अंतरजातीय या प्रेम विवाह करने वाले जोड़ों पर समाज के कुछ दबंगों द्वारा जुर्माना लगाने और सामाजिक बहिष्कार करने की शिकायत की गई है। चार जोड़ों ने मिलकर यह शिकायत दर्ज कराई।

Meat Sales Ban : अब मांस की बिक्री पर लगा प्रतिबंध इन दिनों नहीं मिलेगा, कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि गांव में 10 दबंग लोगों ने मिलकर एक समिति बना रखी है, जो अंतरजातीय या प्रेम विवाह करने वाले जोड़ों पर 30 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाती है। यह कुरीति पिछले 15 वर्षों से चल रही है।

कुछ जोड़ों ने जुर्माना भर दिया, लेकिन फिर भी उन पर पाबंदियां लगा दी गईं। गांव के सामाजिक आयोजनों, जैसे शादी-ब्याह या अन्य कार्यक्रमों में जाने पर रोक लगा दी जाती है।

MP News : गर्भगृह में श्रद्धालुओं की नो एंट्री लेकिन भाजपा विधायक के बेटे को वरमाला की छूट

जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ित जोड़ों ने SP से गुहार लगाई कि उनकी मदद की जाए और इस कुरीति पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि यह समिति मनमाने ढंग से फैसले लेती है और जोड़े को सामाजिक रूप से अलग-थलग कर देती है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गांव जाकर पूरा मामला समझा जाएगा और जांच की जाएगी। यदि शिकायत सही पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि ऐसी कुरीतियां समाज में नहीं चलनी चाहिए और कानून सबके लिए बराबर है।

MP Assembly Special Session : विधानसभा विशेष सत्र से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक, किसान मुद्दों और आर्थिक संकट पर बनेगी रणनीति

अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने वाले कानूनों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं अभी भी हो रही हैं। पीड़ित जोड़ों की हिम्मत सराहनीय है कि उन्होंने पुलिस तक शिकायत पहुंचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *