Latest

चोरों की गदर : हैंडपंप की तरह उखाड़ दी ATM मशीन, CCTV देखकर रह जाएंगे दंग

Bhopal ATM Theft

Bhopal Theft Case : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में चोरों के बेखौफ होकर वारदात करने की एक और घटना सामने आई है। इस बार निशाना बना एक एटीएम मशीन। शहर के बरखेड़ा पठानी इलाके में देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने एटीएम मशीन को जड़ से उखाड़कर सड़क पर फेंक दिया और आराम से मौके से फरार हो गए।

Bhopal News : पुलिस ने नहीं काटा ऑनलाइन चालान तो भिड़ गए वाहन चालक, जमकर हंगामा

यह घटना रात करीब साढ़े तीन बजे की है। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर एक ह्यूंडई i20 कार में सवार होकर आए थे। सभी चोरों ने अपने चेहरे छुपाने के लिए मुंह पर नकाब बांध रखा था।

वे कार से उतरे, एटीएम मशीन के पास पहुंचे और उसे उखाड़ने का काम शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में मशीन को बाहर निकालकर सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद वे कार में सवार होकर फरार हो गए।

Shivraj Chouhan Security : शिवराज की सुरक्षा बढ़ाने पर बवाल, कांग्रेस बोली- मोहन सरकार नाकाम, केंद्र को करना पड़ा हस्तक्षेप

वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच शुरू कर दी। पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। कार की नंबर प्लेट और अन्य सुरागों से बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Raisen Hospital Cockroaches : जिला अस्पताल में कॉकरोच, नोटिस जारी- पेस्ट कंट्रोल शुरू

इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। लोग रात के समय सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बरखेड़ा पठानी जैसे क्षेत्र में एटीएम जैसी जगह पर इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात में गश्त बढ़ाई जानी चाहिए और सीसीटीवी की निगरानी मजबूत की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *