MP Video Viral : नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां टिकट चेकिंग के दौरान ट्रेन टिकट परीक्षक (टीसी) और एक रेलवे कांस्टेबल के बीच झड़प हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना में टीसी राजेश कुमार घायल हो गए, जबकि कांस्टेबल को भी चोटें आईं। मामला नर्मदापुरम जीआरपी थाने में दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
चोरों की गदर : हैंडपंप की तरह उखाड़ दी ATM मशीन, CCTV देखकर रह जाएंगे दंग
जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल अपने माता-पिता के साथ बोरीवली जा रहे थे। ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान टीसी राजेश कुमार ने उनसे टिकट मांगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।
कांस्टेबल ने टीसी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया, जबकि टीसी का कहना है कि यात्रा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। बहस बढ़ने पर दोनों के बीच धक्कामुक्की और मारपीट हो गई।
Harihar Nagar : CM का बड़ा ऐलान भोपाल के फंदा के इस गांव का नया नाम ‘हरिहर’ नगर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झड़प काफी देर तक चली और स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने।
मारपीट में टीसी राजेश कुमार को गंभीर चोटें आईं, जबकि कांस्टेबल भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया।
कांस्टेबल ने शिकायत में कहा कि वे ड्यूटी से छुट्टी पर परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, लेकिन टीसी ने बेवजह अभद्र व्यवहार किया। दूसरी ओर, टीसी का पक्ष है कि टिकट चेकिंग नियमित काम था और विवाद यात्री की ओर से शुरू हुआ।
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। अगर किसी की गलती पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी।