Betul Road Accidents : मध्य प्रदेश। बैतूल जिले में सोमवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों ने तीन परिवारों को हमेशा के लिए तोड़ दिया। भोपाल-नागपुर हाईवे और इंदौर हाईवे पर हुई इन घटनाओं में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।
पहला हादसा सोमवार रात करीब 10:30 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के सातमऊ जोड़ के पास हुआ। टिकारी के गोंडी मोहल्ला निवासी तीन ममेरे भाई – हर्षित उर्फ हेमंत धुर्वे (28), गीतेश अहाके (19) और बंसीलाल उर्फ बंटी धुर्वे (20) बाइक से कुप्पा गांव अपनी बुआ के घर गए थे। लौटते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
Sehore By Elections : सीहोर में 29 दिसंबर को वोटिंग, 8 पंच और 1 सरपंच पद के उपचुनाव घोषित
टक्कर इतनी भयानक थी कि हर्षित और गीतेश की मौके पर ही मौत हो गई। बंटी को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। बंटी को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
हर्षित मजदूरी करता था, जबकि गीतेश एक निजी डेयरी में काम करता था। दोनों की लाशें मंगलवार सुबह पाढर अस्पताल की मॉर्चुरी से जिला अस्पताल लाई गईं, जहां पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
पाढर पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश रायकवार ने बताया कि मर्ग कायम कर ली गई है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए, 279 व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
उसी रात दूसरा हादसा इंदौर-बैतूल हाईवे पर खेड़ी के पास हुआ। चिचोली में रामदीन का ढाबा चलाने वाले 30 वर्षीय हाफिज मोहम्मद इखलाख रात को काम खत्म कर पैदल घर लौट रहे थे। तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद इखलाख सड़क पर दूर जा गिरे। उनका बैग, खाने का डिब्बा और चप्पल मौके पर बिखरे पड़े मिले।
स्थानीय लोगों ने खेड़ी पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे, लेकिन अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने इखलाख को मृत घोषित कर दिया। उनके पैर और शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें थीं।
Betul News : मोवाड गांव की महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, अवैध शराब बंद करो वरना उजड़ जाएंगे घर
इखलाख कुरान के हाफिज थे और पहले कई मस्जिदों में इमाम की जिम्मेदारी निभा चुके थे। उनकी एक छोटी बेटी है। परिजन अभी सदमे में हैं। खेड़ी चौकी प्रभारी राकेश सरेआम ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों ही हादसों में वाहन चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस अब हाईवे के टोल नाकों और सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहनों की पहचान करने में जुटी है।