Latest

Narmadapuram News : नर्मदा-तवा नदी किनारे खेत में मिली इंसानी खोपड़ी, इलाके में दहशत

Narmadapuram News

Narmadapuram News : मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम के मगरिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान को अपने खेत में इंसानी खोपड़ी मिली। यह खेत नर्मदा और तवा नदी के ठीक किनारे पर स्थित है। खोपड़ी मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सोमवार सुबह करीब 7 बजे खेत के मालिक सालिकराम तिवारी सिंचाई करने आए थे। खेत में पानी देते समय उनकी नजर एक अजीब चीज पर पड़ी। नजदीक जाकर देखा तो वह इंसानी खोपड़ी निकली। डर के मारे सालिकराम ने तुरंत माखननगर पुलिस को फोन कर दिया।

Bhopal News : मारपीट का केस छिपाकर लिया था हथियार लाइसेंस, राइफल शूटर साहिब उर्रहमान पर अब FIR दर्ज

सूचना मिलते ही माखननगर थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके, सब इंस्पेक्टर अशोक बरबड़े और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल अधिकारी ऋषिकेश यादव ने मौके का मुआयना किया और खोपड़ी को कब्जे में ले लिया।

थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया कि खोपड़ी काफी पुरानी हो चुकी है और अब कंकाल का रूप ले चुकी है। फिर भी उसमें से अभी हल्की-हल्की बदबू आ रही है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह किसी पुरुष की है या महिला की। उम्र का भी अंदाजा नहीं लग पाया है।

AIG Fraud Case : AIG राजेश मिश्रा पर शोषण और ठगी का आरोप, DGP कैलाश मकवाणा को लीगल नोटिस

खोपड़ी की सही जांच और पहचान के लिए इसे भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भेजा जा रहा है। वहां फॉरेंसिक विशेषज्ञ डीएनए टेस्ट और अन्य जांच करेंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और समय का पता चल सकेगा।

पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि हो सकता है किसी शव को नर्मदा या तवा नदी में बहाया गया हो या किनारे पर दफनाया गया हो। बाद में जंगली कुत्ते या अन्य जानवर उसे खींचकर खेत तक ले आए हों।

Harda News : दो क्रशर मालिकों पर 9.95 करोड़ का जुर्माना, अवैध खनन और स्टाम्प ड्यूटी चोरी में फंसे

पुलिस आसपास के श्मशानों और पुरानी लाशों की जानकारी भी जुटा रही है। सभी संभावनाओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *