Injured Student Found at Itarsi Railway Station : नर्मदापुरम। केसला ब्लॉक के जामुनडोल गांव का 13 वर्षीय स्कूली छात्र 2 दिसंबर को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम को इटारसी रेलवे स्टेशन के पास घायल हालत में मिला। बच्चे ने पुलिस को जो बताया, उससे हर कोई सन्न रह गया।
बच्चे का बयान:
उसने बताया कि रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका मुंह दबाया और बाइक पर बैठाकर इटारसी ले आया। वहां उसे जबरदस्ती एक ट्रेन में बैठा दिया गया। जैसे ही ट्रेन धीरे-धीरे स्टेशन से बाहर निकली, उसने जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। सिर और शरीर पर गहरी चोटें आईं।
घायल बच्चे को देखते ही राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने तुरंत इटारसी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद बच्चे से पूछताछ की गई और उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजन बच्चे को ले गए।
पुलिस की जांच में अब तक कुछ भी साफ नहीं
केसला थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि बच्चे ने जिस जगह अपहरण की बात कही, वह केसला थाना के ठीक सामने का भीड़भाड़ वाला इलाका है। वहां चाय की दुकानें भी हैं। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन उस समय कोई संदिग्ध बाइक या व्यक्ति दिखाई नहीं दिया। दुकानदारों और राहगीरों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।
बच्चे की पारिवारिक स्थिति दर्दनाक
पुलिस को पता चला कि बच्चे की मां काफी समय पहले पिता की शराब की लत से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थी। बच्चा अकेला रहता है और पिता शराब पीता रहता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चा कई दिनों से स्कूल भी नहीं जा रहा था।
पुलिस अभी यह तय नहीं कर पाई है कि बच्चे का सचमुच अपहरण हुआ था या उसने यह कहानी खुद गढ़ी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच सभी पहलुओं से की जा रही है और बच्चे से फिर विस्तृत पूछताछ होगी।