Betul News : JH कॉलेज में ABVP का उग्र प्रदर्शन, मुख्य गेट बंद, प्राचार्य की कुर्सी पर चिपकाया ‘प्राचार्य फरार’ का पर्चा

Betul News

Betul News : मध्य प्रदेश। बैतूल शहर के सरकारी जेएच कॉलेज में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने जमकर हंगामा किया। नाराज छात्रों ने कॉलेज का मुख्य द्वार ताला लगाकर बंद कर दिया और प्राचार्य के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि छात्र प्राचार्य कक्ष में घुस गए। उस समय प्राचार्य डॉ. शकुंतला ठाकुर किसी बैठक में बाहर थीं। गुस्साए छात्रों ने उनकी कुर्सी पर बड़ा-सा पर्चा चिपका दिया, जिस पर लिखा था – “प्राचार्य फरार”। Betul Farmers Road Blockade : पचधार डैम से पानी छोड़ो, मक्का MSP पर खरीदो… किसानों का उग्र प्रदर्शन हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की। इसी बीच प्राचार्य कॉलेज लौटीं और छात्रों से बातचीत हुई। बातचीत के दौरान छात्रों और प्राचार्य के बीच तीखी बहस हुई। बाद में एबीवीपी के छात्र नेताओं ने अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज की गड़बड़ियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। Bhopal Hospitals Notice : भोपाल के 16 अस्पतालों को नोटिस, रेडक्रॉस भी शामिल, फायर-पॉल्यूशन NOC नहीं छात्रों ने बताईं ये बड़ी शिकायतें 1. अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) के छात्रों के लिए किताबें नहीं खरीदी जा रही हैं। 2. कॉलेज परिसर, दफ्तर और विभिन्न विभागों में मादक पदार्थ बरामद हो रहे हैं। 3. कई बार लिखित शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। Vidisha News : बिजली तार चोरी का बड़ा खुलासा, भोपाल का पांच सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार, 3 लाख का माल बरामद 4. छात्रावास में दो साल से बाहरी छात्राएं रह रही हैं, जबकि इस सत्र की छात्राओं का प्रवेश अब तक नहीं हुआ। 5. कॉलेज प्रशासन छात्रों की समस्याओं को लगातार अनदेखा कर रहा है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। पूरे कॉलेज में कुछ देर के लिए पढ़ाई ठप रही और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।

Betul Farmers Road Blockade : पचधार डैम से पानी छोड़ो, मक्का MSP पर खरीदो… किसानों का उग्र प्रदर्शन

Betul Aathner farmers protest

Betul Farmers Road Blockade : मध्य प्रदेश। बैतूल जिले के आठनेर इसलके क्षेत्र में शुक्रवार को बिसनूर-घाना जोड़ पर सैकड़ों किसानों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने पचधार डैम और पारसदोह डैम से रबी फसल के लिए सिंचाई का पानी तुरंत छोड़े जाने तथा मक्का फसल की समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर मुल्ताई-भैंसदेही स्टेट हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। इस सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। Bhopal Hospitals Notice : भोपाल के 16 अस्पतालों को नोटिस, रेडक्रॉस भी शामिल, फायर-पॉल्यूशन NOC नहीं प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग ने विधायक से चर्चा के बाद 5 नवंबर से पानी छोड़ने का वादा किया था, लेकिन अब तक नहरों में पानी का दबाव न के बराबर है। पारसदोह डैम से जुड़े लेफ्ट साइड पंपों में तकनीकी खराबी के चलते आठनेर-मासोद बेल्ट के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा। इससे रबी की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो यह आंदोलन और तेज होगा। Bhopal New Railway Station : नए साल की सौगात! भोपाल को मिलेगा चौथा रेलवे स्टेशन, अब निशातपुरा में भी रुकेंगी ये ट्रेनें आठनेर और मुल्ताई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो। किसानों की संख्या देखते हुए अतिरिक्त फोर्स भी बुला ली गई है। सिंचाई विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंचे और किसानों से बातचीत शुरू की। विभाग की ओर से बताया गया कि राइट साइड के पंप पहले से ही चालू हैं। लेफ्ट साइड का चार्जर खराब होने के बाद उसे ठीक कर लिया गया है। स्कीम नंबर 5-6 में कल रात से ही पानी छोड़ दिया गया है। अब दिन में आठनेर बेल्ट में नियमित सिंचाई की व्यवस्था हो गई है और स्थिति सामान्य हो रही है। Harda Principal Suspended : मगरधा स्कूल प्रभारी प्राचार्य पीयूष राठौर निलंबित, अतिथि शिक्षकों से पैसे हड़पने का आरोप किसानों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि पानी की कमी से बिसनूर, घाना, आठनेर और आसपास के 12 से ज्यादा गांवों के खेत बर्बाद हो रहे हैं। मक्का की फसल पर समर्थन मूल्य की खरीदी न होने से बाजार में सस्ते दामों पर बेचना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।

Bhopal Hospitals Notice : भोपाल के 16 अस्पतालों को नोटिस, रेडक्रॉस भी शामिल, फायर-पॉल्यूशन NOC नहीं

Bhopal private hospitals notice

Bhopal Hospitals Notice : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 16 बड़े-छोटे निजी अस्पताल गहरी मुसीबत में फंस गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय ने इन सभी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। वजह साफ है। इन अस्पतालों की फायर सेफ्टी एनओसी और मध्यप्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (PCB) की अनुमति की वैधता महीनों-वर्षों पहले ही खत्म हो चुकी है, लेकिन इन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया। स्वास्थ्य विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले 14 दिन (दो सप्ताह) में वैध दस्तावेज जमा नहीं किए गए तो इन सभी अस्पतालों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रुजोपचार स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 की धारा 6(1) के तहत यह नोटिस जारी किए गए हैं। Bhopal New Railway Station : नए साल की सौगात! भोपाल को मिलेगा चौथा रेलवे स्टेशन, अब निशातपुरा में भी रुकेंगी ये ट्रेनें CMHO बोले- मरीजों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं CMHO डॉ. मनीष शर्मा ने सख्त लहजे में कहा, “फायर एनओसी का न होना सीधे-सीधे मरीजों और स्टाफ की जान जोखिम में डालता है। बायोमेडिकल वेस्ट के लिए पॉल्यूशन बोर्ड की अनुमति न होना पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा है। ये दोनों दस्तावेज अस्पताल चलाने की मूलभूत शर्तें हैं। अब कोई ढील नहीं दी जाएगी।” उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम पोर्टल पर नियमित ऑडिट के दौरान यह चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई। भोपाल में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। Vidisha News : बिजली तार चोरी का बड़ा खुलासा, भोपाल का पांच सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार, 3 लाख का माल बरामद ये हैं वे 16 अस्पताल जिन्हें नोटिस मिला 1. माहेश्वरी हॉस्पिटल 2. रेडक्रॉस हॉस्पिटल 3. राधारमन आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल 4. लक्ष्य मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 5. सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 6. प्रयास मदर एंड चाइल्ड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 7. डीकेएस हॉस्पिटल 8. महर्षि वैदिक हेल्थ सेंटर 9. नेत्रिका नेत्रालय Harda Principal Suspended : मगरधा स्कूल प्रभारी प्राचार्य पीयूष राठौर निलंबित, अतिथि शिक्षकों से पैसे हड़पने का आरोप 10. दुलार चिल्ड्रन हॉस्पिटल 11. आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर 12. प्रभात श्री हॉस्पिटल 13. दीपशिखा हॉस्पिटल 14. श्री बालाजी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल 15. ट्रिनिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल 16. आईमैक्स रेटिना एंड आई केयर सेंटर आगे क्या होगा? अगर 14 दिन में वैध फायर एनओसी और PCB कंसेंट नहीं दिखाया गया तो लाइसेंस रद्द। लाइसेंस रद्द होने पर अस्पताल को तुरंत बंद करना होगा। वहां भर्ती मरीजों को अन्य मान्यता प्राप्त अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा। दोषी अस्पतालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। Bhopal Kanpur Corridor : भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर का पहला चरण शुरू, रायसेन में 42 किमी फोरलेन सड़क का काम तेजी पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भोपाल के बाकी निजी अस्पतालों और क्लिनिकों की भी गहन जांच होगी। सरकार का साफ संदेश है, स्वास्थ्य सेवाएं पैसों के लिए नहीं, मरीजों की सुरक्षा और मानकों के लिए होनी चाहिए। भोपाल में कितने निजी अस्पतालों को नोटिस मिला है? उत्तर: कुल 16 निजी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी होने की मुख्य वजह क्या है? उत्तर: इन अस्पतालों की फायर सेफ्टी एनओसी और मध्यप्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की अनुमति की वैधता खत्म हो चुकी है और नवीनीकरण नहीं कराया गया। अस्पतालों को कितना समय दिया गया है? उत्तर: वैध दस्तावेज जमा करने के लिए सिर्फ 14 दिन (दो सप्ताह) का समय दिया गया है। समय सीमा में दस्तावेज नहीं जमा किए तो क्या होगा? उत्तर: अस्पताल का लाइसेंस तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा और उसे बंद करना पड़ेगा। यह कार्रवाई किस कानून के तहत हुई है? उत्तर: मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रुजोपचार स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 की धारा 6(1) के तहत। आगे क्या प्लान है स्वास्थ्य विभाग का? उत्तर: भोपाल के सभी निजी अस्पतालों और क्लीनिकों की गहन जांच होगी। अनियमितता मिलने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Bhopal New Railway Station : नए साल की सौगात! भोपाल को मिलेगा चौथा रेलवे स्टेशन, अब निशातपुरा में भी रुकेंगी ये ट्रेनें

Bhopal New Railway Station Nishatpura

Bhopal New Railway Station : भोपाल। मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल के यात्रियों के लिए नया साल खुशियों भरा साबित होने वाला है। भारतीय रेलवे ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि जनवरी 2026 से निशातपुरा रेलवे स्टेशन पूरी तरह से यात्री सेवाओं के लिए खुल जाएगा। लंबे इंतजार के बाद यह स्टेशन अब सक्रिय होकर भोपाल के रेल नेटवर्क को मजबूत बनाएगा। शुरूआती दौर में यहां मालवा एक्सप्रेस और जबलपुर-सोमनाथ (वरावल) एक्सप्रेस रुकेंगी। इससे भोपाल जंक्शन, हबीबगंज (अब रानी कमलापति) और सुभाष नगर स्टेशनों पर लगातार बढ़ते यात्रियों के दबाव को काफी राहत मिलेगी। Vidisha News : बिजली तार चोरी का बड़ा खुलासा, भोपाल का पांच सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार, 3 लाख का माल बरामद यह नया स्टेशन भोपाल को चौथा प्रमुख रेलवे स्टेशन बना देगा। वर्तमान में शहर में मुख्य रूप से तीन स्टेशन सक्रिय हैं – भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर। निशातपुरा का खुलना खासकर करोंद, लालघाटी, गांधी नगर, अयोध्या नगर, आनंद नगर, भीमनगर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इन क्षेत्रों के निवासियों को अब मुख्य स्टेशन तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करने या घंटों जाम में फंसने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्टेशन परिसर में पार्किंग स्पेस, टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सीसीटीवी और अन्य सुरक्षा इंतजामों का काम अंतिम चरण में है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ तय समय पर पूरा हो जाएगा। Harda Principal Suspended : मगरधा स्कूल प्रभारी प्राचार्य पीयूष राठौर निलंबित, अतिथि शिक्षकों से पैसे हड़पने का आरोप रेलवे के प्लान के मुताबिक, भविष्य में यहां और कई प्रमुख ट्रेनों को रुकावट देने की योजना है। इनमें जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस, अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस, इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस, इंदौर-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस, विंध्याचल एक्सप्रेस, राज्य रानी एक्सप्रेस, भोपाल-बीना मेमू, बिलासपुर एक्सप्रेस और झांसी-इटारसी पैसेंजर जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इससे न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि भोपाल आउटर क्षेत्र में ट्रेनों को खड़ा करने की पुरानी समस्या भी काफी हद तक हल हो जाएगी। भोपाल जंक्शन का बोझ होगा कम भोपाल रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर (डीसीएम) सौरभ कटारिया ने बताया कि निशातपुरा स्टेशन का निर्माण कार्य 2023 से तेजी से चल रहा है। अधिकांश काम पूरा हो चुका है और अब अंतिम स्तर पर सुरक्षा परीक्षण हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “नव वर्ष में स्टेशन को चालू करने की पूरी तैयारी है। उद्घाटन की अनुमति मिलते ही यात्री सेवाएं शुरू हो जाएंगी।” Harda Principal Suspended : मगरधा स्कूल प्रभारी प्राचार्य पीयूष राठौर निलंबित, अतिथि शिक्षकों से पैसे हड़पने का आरोप कटारिया ने जोर देकर कहा कि भोपाल जंक्शन बेहद व्यस्त है, जहां ट्रेनों का लगातार रिवर्सल (इंजन की दिशा बदलना) होता रहता है। इससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ता है। निशातपुरा खुलने से यह समस्या कम होगी। उदाहरण के तौर पर, मालवा एक्सप्रेस और ओवरनाइट एक्सप्रेस जैसी चार से अधिक ट्रेनें जिनका स्टॉपेज भोपाल पर है, उनके लिए इंजन रिवर्सल का समय (जो वर्तमान में 30-40 मिनट लगता है) बचेगा। इससे ट्रेनें सीधे इंदौर, उज्जैन या रतलाम की ओर रवाना हो सकेंगी। कटारिया ने आगे कहा, “यात्रियों की मांग और ट्रैफिक लोड को देखते हुए और ट्रेनों के हॉल्ट बढ़ाए जाएंगे। रूट और ठहराव का मूल्यांकन चल रहा है, ताकि अधिकतम सुविधा मिल सके। निशातपुरा से भोपाल मुख्य स्टेशन सिर्फ दो किलोमीटर दूर है, इसलिए कनेक्टिविटी मजबूत बनाने का अलग प्रोजेक्ट भी चल रहा है।” Bhopal Kanpur Corridor : भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर का पहला चरण शुरू, रायसेन में 42 किमी फोरलेन सड़क का काम तेजी पर निशातपुरा को मिलेगी NSG-3 कैटेगरी निशातपुरा स्टेशन को नॉन-सुबर्बन ग्रुप (NSG)-3 कैटेगरी में शामिल किया गया है। 2017 से पहले यह सी कैटेगरी में था, लेकिन नए मानदंडों के तहत यात्रियों की संख्या के आधार पर इसका अपग्रेडेशन हुआ। NSG कैटेगरी के तहत स्टेशन पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले और अन्य आधुनिक सुविधाएं लगाई जा रही हैं। रेलवे के तीन मुख्य ग्रुप हैं – NSG (गैर-उपनगरीय), SG (उपनगरीय) और HG (हॉल्ट), जिन्हें 1 से 6 ग्रेड में बांटा गया है। इससे स्टेशन की क्षमता बढ़ेगी और ज्यादा ट्रेनें संभाल सकेंगे।

Injured Student Found : इटारसी स्टेशन पर मिला घायल 13 साल का छात्र, रोते हुए बोला- ‘मुझे अगवा किया गया’, CCTV फुटेज जांच रही पुलिस

Injured 13 year old Student Found At Itarsi Railway Station

Injured Student Found at Itarsi Railway Station : नर्मदापुरम। केसला ब्लॉक के जामुनडोल गांव का 13 वर्षीय स्कूली छात्र 2 दिसंबर को सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम को इटारसी रेलवे स्टेशन के पास घायल हालत में मिला। बच्चे ने पुलिस को जो बताया, उससे हर कोई सन्न रह गया। बच्चे का बयान: उसने बताया कि रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका मुंह दबाया और बाइक पर बैठाकर इटारसी ले आया। वहां उसे जबरदस्ती एक ट्रेन में बैठा दिया गया। जैसे ही ट्रेन धीरे-धीरे स्टेशन से बाहर निकली, उसने जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। सिर और शरीर पर गहरी चोटें आईं। Harda Principal Suspended : मगरधा स्कूल प्रभारी प्राचार्य पीयूष राठौर निलंबित, अतिथि शिक्षकों से पैसे हड़पने का आरोप घायल बच्चे को देखते ही राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने तुरंत इटारसी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद बच्चे से पूछताछ की गई और उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजन बच्चे को ले गए। पुलिस की जांच में अब तक कुछ भी साफ नहीं केसला थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि बच्चे ने जिस जगह अपहरण की बात कही, वह केसला थाना के ठीक सामने का भीड़भाड़ वाला इलाका है। वहां चाय की दुकानें भी हैं। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन उस समय कोई संदिग्ध बाइक या व्यक्ति दिखाई नहीं दिया। दुकानदारों और राहगीरों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। Bhopal Kanpur Corridor : भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर का पहला चरण शुरू, रायसेन में 42 किमी फोरलेन सड़क का काम तेजी पर बच्चे की पारिवारिक स्थिति दर्दनाक पुलिस को पता चला कि बच्चे की मां काफी समय पहले पिता की शराब की लत से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थी। बच्चा अकेला रहता है और पिता शराब पीता रहता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चा कई दिनों से स्कूल भी नहीं जा रहा था। Betul Muskaan Abhiyan : बैतूल पुलिस का ‘मुस्कान अभियान’ रंग लाया, 25 लापता नाबालिग लड़कियां 4 राज्यों से सकुशल बरामद पुलिस अभी यह तय नहीं कर पाई है कि बच्चे का सचमुच अपहरण हुआ था या उसने यह कहानी खुद गढ़ी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच सभी पहलुओं से की जा रही है और बच्चे से फिर विस्तृत पूछताछ होगी।

Vidisha News : बिजली तार चोरी का बड़ा खुलासा, भोपाल का पांच सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार, 3 लाख का माल बरामद

Vidisha power wire theft News

Vidisha News : मध्य प्रदेश। विदिशा जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले चार महीनों से लगातार हो रही विद्युत तार चोरी की वारदातों पर पुलिस ने गुरुवार देर शाम ब्रेक लगाया। पुलिस ने भोपाल के पांच शातिर चोरों को धर दबोचा। इन चोरों की गिरफ्तारी से विदिशा ही नहीं, आसपास के कई जिलों में हो रही तार चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। Harda Principal Suspended : मगरधा स्कूल प्रभारी प्राचार्य पीयूष राठौर निलंबित, अतिथि शिक्षकों से पैसे हड़पने का आरोप गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं – जावेद, शरीफ, साजिद, सद्दाम और सारिक। सभी भोपाल के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है। सारिक कबाड़ का कारोबार करता है और चोरी का तार उसी के पास बेचा जाता था। पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी ने जैसे ही मामले की गंभीरता समझी, दो विशेष टीमें गठित कीं। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। Bhopal Kanpur Corridor : भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर का पहला चरण शुरू, रायसेन में 42 किमी फोरलेन सड़क का काम तेजी पर पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग अपनी कार से भोपाल से विदिशा आते थे। रात में सुनसान इलाकों में रैकी करते, बिजली सप्लाई बंद होने का इंतजार करते और फिर खंभों पर चढ़कर तार काट लेते थे। चोरी का तार मोड़कर कार की डिग्गी में भरकर भोपाल ले जाते थे। इन चोरों ने विदिशा के अलावा भोपाल, सुखी सेवनिया, गुलाबगंज, करारिया सहित कई इलाकों में वारदातें की हैं। पुलिस ने इनके पास से करीब 3 लाख 10 हजार रुपये का चोरी का तांबा और एल्यूमिनियम तार बरामद कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि तार चोरी होने से कई-कई घंटे बिजली गुल रहती थी। खेतों में सिंचाई प्रभावित होती थी और घरों में अंधेरा छा जाता था। अब पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Harda Principal Suspended : मगरधा स्कूल प्रभारी प्राचार्य पीयूष राठौर निलंबित, अतिथि शिक्षकों से पैसे हड़पने का आरोप

Harda Principal Suspended

Harda Principal Suspended : मध्य प्रदेश। हरदा जिले के मगरधा गांव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पीयूष राठौर को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। लोक शिक्षण संभाग नर्मदापुरम के संयुक्त संचालक मनीष वर्मा ने यह कार्रवाई की है। अतिथि शिक्षकों ने प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इनमें सबसे बड़ा आरोप यह था कि उन्होंने अतिथि शिक्षकों की अनुपस्थित अवधि का भी पूरा मानदेय दिलवाया और खुद उसमें हिस्सा लिया। साथ ही दसवीं-बारहवीं के छात्रों से प्रवेश पत्र बांटते समय अतिरिक्त पैसे वसूले। Betul Dirty Water : बैतूल के इस गांव में गंदे पानी से फैली बीमारी, दो बच्चों की मौत, 50 से ज्यादा ग्रामीण बीमार संबल योजना के तहत बोर्ड ने जिन बच्चों की परीक्षा फीस माफ की थी, वह पैसा भी स्कूल में जमा करवाया गया लेकिन बच्चों को वापस नहीं किया गया। सबसे हैरानी की बात यह सामने आई कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 की अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति पंजी ही गायब हो गई। इन सब शिकायतों पर जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी ने जांच कराई। जांच में सभी आरोप सही पाए गए। प्राचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर ऑडियो भी वायरल हुए थे और अखबारों में खबरें छपी थीं, जिससे शिक्षा विभाग की काफी किरकिरी हुई। जांच रिपोर्ट में उन्हें “घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और वित्तीय अनियमितता” का दोषी ठहराया गया। Bhopal Kanpur Corridor : भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर का पहला चरण शुरू, रायसेन में 42 किमी फोरलेन सड़क का काम तेजी पर निलंबन आदेश में कहा गया है कि निलंबन काल में पीयूष राठौर का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खिरकिया रहेगा। “ये अतिथि शिक्षकों की साजिश है” निलंबित प्राचार्य पीयूष राठौर ने सारी कार्रवाई को अतिथि शिक्षकों की राजनीति बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने सारे काम नियमों के अनुसार ही किए हैं और उनका पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध है। MP News : हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के नाम से ठगी, वियतनाम नंबर से फर्जी प्रोफाइल, पुलिस अलर्ट! राठौर ने आरोप लगाया कि पहले अतिथि शिक्षक ही स्कूल का सारा काम देखते थे, लेकिन जब उन्होंने नियमों का पालन शुरू किया तो वे नाराज हो गए और मनगढ़ंत आरोप लगा दिए। वे दिव्यांग भी हैं और उन पर दबाव डाला जा रहा है।

Betul Dirty Water : बैतूल के इस गांव में गंदे पानी से फैली बीमारी, दो बच्चों की मौत, 50 से ज्यादा ग्रामीण बीमार

Danwakheda contaminated water disease

Betul Dirty Water : मध्य प्रदेश। बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील का दानवाखेड़ा गांव इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रहा है। गांव में झिरी का गंदा पानी पीने और नहाने से अज्ञात बीमारी फैल गई है। इस बीमारी की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की जान जा चुकी है और 50 से अधिक बच्चे-बूढ़े बीमार हो चुके हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम गांव पहुंची और बीमार लोगों का मौके पर ही इलाज शुरू किया। टीम ने कुल 80 ग्रामीणों की जांच की। इनमें 55 लोगों को खुजली और त्वचा संबंधी गंभीर रोग मिले। Bhopal Kanpur Corridor : भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर का पहला चरण शुरू, रायसेन में 42 किमी फोरलेन सड़क का काम तेजी पर इसके अलावा 6 लोगों को मौसमी बुखार और 8 लोगों को सर्दी-खांसी की शिकायत पाई गई। सभी मरीजों को दवाइयां दी गईं और साफ-सफाई के लिए समझाइश दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) मनोज हुरमाड़े के निर्देश पर यह टीम गांव पहुंची थी। टीम में डॉ. पुरुषोत्तम सरियम, डॉ. आशीष और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। MP News : हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के नाम से ठगी, वियतनाम नंबर से फर्जी प्रोफाइल, पुलिस अलर्ट! खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि दानवाखेड़ा बेहद दुर्गम और जंगल से घिरा गांव है। यहां न तो प्राथमिक स्कूल है, न आंगनवाड़ी और न ही कोई स्वास्थ्य केंद्र या उप-स्वास्थ्य केंद्र। पीने का एक भी हैंडपंप नहीं है। ग्रामीण और उनके पशु दोनों झिरी के गंदे पानी पर निर्भर हैं। जांच में पाया गया कि झिरी का पानी पूरी तरह काई और कीचड़ से भरा हुआ है, जो पीने लायक बिल्कुल नहीं है। इसी दूषित पानी के कारण त्वचा रोग और अन्य बीमारियां फैल रही हैं। Rajgarh News : खिलचीपुर में 71 साल के बुजुर्ग ने लुटेरों को दी मात, बाइक छोड़कर भागे बदमाश डॉ. शर्मा ने कहा कि बारिश के दिनों में गांव पहुंचना और भी मुश्किल हो जाता है। जैसे ही बीमारी की सूचना मिली, तुरंत टीम भेजकर इलाज शुरू कराया गया। अब गांव में क्लोरीन की गोलियां बांटी जा रही हैं और लोगों को उबालकर पानी पीने की सलाह दी जा रही है। गांव की एक और दर्दनाक सच्चाई यह है कि यहां सरकारी सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है। बच्चों के लिए कोई स्कूल नहीं है। ग्रामीणों ने खुद चंदा इकट्ठा कर एक झोपड़ी में अस्थायी स्कूल शुरू किया है। बीए पास युवक बाबूलाल लविस्कर बच्चों को पढ़ाते हैं और गांव वाले हर महीने चंदे से उन्हें 3,000 रुपये मानदेय देते हैं। Narmadapuram News : प्यार में UP से भागकर MP आई नाबालिग लड़की, परिजनों ने अलग किया तो दोनों ने पीया टॉयलेट क्लीनर- एक की मौत ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके गांव में जल्द से जल्द हैंडपंप, स्कूल, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।

Bhopal Kanpur Corridor : भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर का पहला चरण शुरू, रायसेन में 42 किमी फोरलेन सड़क का काम तेजी पर

Bhopal Kanpur Economic Corridor

Bhopal Kanpur Corridor : भोपाल। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर के पहले चरण का निर्माण कार्य अब जोरों पर शुरू हो गया है। इस चरण में भोपाल के रत्नागिरी तिराहे से रायसेन जिले के कोड़ी गांव तक कुल 42 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। अभी इस हिस्से में लेवलिंग और नाप-जोख का काम तेजी से चल रहा है। MP News : हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के नाम से ठगी, वियतनाम नंबर से फर्जी प्रोफाइल, पुलिस अलर्ट! यह नई सड़क रायसेन शहर से होते हुए सांची रोड पर मोरी-कोड़ी गांव तक जाएगी। पूरी परियोजना की अनुमानित लागत 1040 करोड़ रुपये है। इसमें से भूमि अधिग्रहण के लिए करीब 86 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। सरकार ने सरकारी और निजी मिलाकर कुल 115 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की है। अच्छी बात यह है कि ज्यादातर किसानों और भूमि मालिकों को मुआवजा मिल चुका है। केवल 35 से 40 मामले ही कुछ तकनीकी कारणों से लंबित हैं, जिन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। Rajgarh News : खिलचीपुर में 71 साल के बुजुर्ग ने लुटेरों को दी मात, बाइक छोड़कर भागे बदमाश रायसेन के गोपालपुर में एक बड़ा फ्लाईओवर भी बनेगा। ठेकेदार कंपनी बीआरसी कंस्ट्रक्शन ने वहां नापतौल और लेवलिंग का काम शुरू कर दिया है। नई सड़क का डिजाइन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सड़क के बीच में दो मीटर चौड़ा डिवाइडर होगा और दोनों तरफ मोटरसाइकिल व धीमी गाड़ियों के लिए एक-एक मीटर चौड़ी अलग लेन भी बनेगी। कुछ साल पहले भोपाल से सांची तक बनी दो लेन वाली सड़क को अब इसी परियोजना के तहत फोरलेन में बदला जा रहा है। इससे भोपाल से कानपुर तक का सफर काफी तेज और सुरक्षित हो जाएगा। MP News : नर्मदापुरम के किसान की अनोखी कलाकारी, 9 अनाजों से बनाई पुतिन-मोदी की तस्वीर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से रायसेन, सांची और आसपास के इलाकों में व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि काम निर्धारित समय से पहले पूरा करने की पूरी कोशिश की जा रही है। आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिलेगी।

Congress Leaders Arrested : बैतूल में 2021 के पुतला दहन मामले में कांग्रेस के चार नेता गिरफ्तार, दो पहले से जेल में

Betul Congress leaders arrested

Congress Leaders Arrested : मध्य प्रदेश। बैतूल जिले की सारणी पुलिस ने गुरुवार को आमला क्षेत्र से कांग्रेस के चार नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी नेता साल 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतला दहन और प्रदर्शन के दौरान दर्ज पुराने मामले में फरार चल रहे थे। गिरफ्तार किए गए नेताओं के नाम हैं – इलियास खान, वसीम, बटेश्वर भारती और विजय उपराले। सारणी थाना प्रभारी जयपाल इवानाती ने बताया कि आमला पुलिस की मदद से इन चारों को पकड़ा गया। इन सभी को कोर्ट के स्थायी वारंट के आधार पर जेल भेज दिया गया है। Betul Dirty Water : बैतूल के इस गांव में गंदे पानी से फैली बीमारी, दो बच्चों की मौत, 50 से ज्यादा ग्रामीण बीमार दरअसल, साल 2021 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सारणी में जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया था और सड़क जाम की गई थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 147 (बलवा), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 285 (आग से खतरा पैदा करना) के तहत 13 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। चालान कोर्ट में पेश होने के बाद भी आरोपी बार-बार अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे। इसी कारण जेएमएफसी कोर्ट बैतूल ने सभी 13 आरोपियों के खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए थे। Bhopal Kanpur Corridor : भोपाल-कानपुर आर्थिक कॉरिडोर का पहला चरण शुरू, रायसेन में 42 किमी फोरलेन सड़क का काम तेजी पर इस मामले में अभी तक कुल छह नेता जेल पहुंच चुके हैं। इनमें सारणी नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष पिंटिश नागले और विजय उपराले पहले से ही बंद हैं। पिंटिश नागले को दो दिन पहले एक अलग धरना-प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिली है। विजय उपराले को आज ही जेल वारंट के बाद हिरासत में लिया गया। बाकी आरोपियों के नाम हैं – किशोर चौहान, नरेंद्र वाडिवा, भूषण कांति, शमशेर आलम, सीएम बेले, भगवान जावरे, भोला कांति और राफे बक्स। पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। Rajgarh News : खिलचीपुर में 71 साल के बुजुर्ग ने लुटेरों को दी मात, बाइक छोड़कर भागे बदमाश कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह पुराना मामला जानबूझकर फिर से खोला जा रहा है और राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है।