Bhopal Metro Update : भोपाल। मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) ने पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया है। तीन बार गहन जांच के बाद CMRS ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में सबकुछ ठीक बताया है और मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी है।
अब सुभाष नगर से AIIMS तक का 6.22 किलोमीटर लंबा प्रायोरिटी सेक्शन दिसंबर 2025 में ही आम लोगों के लिए खुल सकता है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। वे खुद मेट्रो में बैठकर पहला सफर भी कर सकते हैं।
हालांकि 13 दिसंबर की तारीख पर विचार चल रहा है, लेकिन इसे आगे बढ़ाने की भी चर्चा है। अगर प्रधानमंत्री व्यस्त रहे तो वर्चुअल उद्घाटन की संभावना भी बनी हुई है।
मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के सभी मानक पूरे हो चुके हैं। कुछ स्टेशनों पर सिविल वर्क अभी बाकी है, लेकिन उससे ट्रेन चलाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। शुरुआत में टिकट मैनुअल तरीके से काटे जाएंगे क्योंकि तुर्की की टिकटिंग कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है। नई कंपनी आने तक यही व्यवस्था रहेगी। इंदौर मेट्रो में भी अभी यही सिस्टम चल रहा है।
CMRS की टीम ने 12 से 15 नवंबर तक भोपाल में लगातार चार दिन कड़ी जांच की थी। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता खुद टीम के साथ थे। टीम ने डिपो, ट्रेनें, ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम, थर्ड रेल बिजली व्यवस्था, ब्रेकिंग सिस्टम, फायर सेफ्टी, लिफ्ट, एस्केलेटर, आपातकालीन निकासी, जल निकासी आदि हर छोटी-बड़ी चीज को परखा। ट्रेन में बैठकर सभी स्टेशनों तक गए और स्टेशनों पर पानी डालकर ढलान व जल निकासी भी जांच की।
रिपोर्ट मिलने के बाद मेट्रो कॉर्पोरेशन ने इसे राज्य सरकार को सौंप दिया है। अब राज्य सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय से तारीख तय करवाएगी। तारीख पक्की होते ही मेट्रो यात्रियों के लिए खुल जाएगी।
MP News : खिलचीपुर नगर परिषद में छंटनी की तैयारी, 16 कर्मचारी सेवा से होंगे बाहर
प्रायोरिटी कॉरिडोर में सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और AIIMS समेत कुल 8 स्टेशन हैं। इसके बाद फोकस करोंद तक ऑरेंज लाइन और भदभदा से रत्नागिरी तक ब्लू लाइन के काम पर रहेगा।
भोपाल में मेट्रो का काम 2018 में शुरू हुआ था। पहला ट्रायल रन 3 अक्टूबर 2023 को हुआ था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाष नगर से रानी कमलापति तक सफर किया था। अब दो साल बाद भोपाल वासियों को अपनी मेट्रो मिलने जा रही है।