Latest

Khilchipur Road Deteriorates : 49 करोड़ की नई सिटी रोड दो साल में ही उखड़ी, क्वालिटी को लेकर उठे सवाल

Khilchipur Road Deteriorates

Khilchipur Road Deteriorates : खिलचीपुर, राजगढ़। पीडब्ल्यूडी विभाग ने 49 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से बनाई गई सिटी पोर्शन रोड महज दो साल में ही जगह-जगह से उखड़ने लगी है। धामनिया जोड़ बाईपास से ओंकारेश्वर मंदिर बाईपास तक बनी इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, दरारें और गिट्टियाँ बाहर निकल आई हैं। सड़क की यह हालत देखकर स्थानीय लोग और व्यापारी गुस्से में हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े बजट में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और ठेकेदार-इंजीनियरों ने मिलकर गुणवत्ता से समझौता किया।

Government Holiday : भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर सरकारी छुट्टी, मोमबत्ती-मशाल जुलूस से दी जाएगी श्रद्धांजलि

सबसे खराब हालत इमली स्टैंड से तहसील चौराहे तक की है। यहाँ सड़क की ऊपरी परत पूरी तरह उखड़ चुकी है और गिट्टियाँ बिखर गई हैं। वाहन चालकों को रोज दुर्घटना का डर बना रहता है। बारिश के मौसम में तो कीचड़ और गड्ढों से चलना नामुमकिन हो जाता है।

फिलहाल निर्माण एजेंसी ने इमली स्टैंड से तहसील चौराहे तक एक पट्टी की मरम्मत शुरू कर दी है। सीमेंट घोल और केमिकल डालकर दरारें भरने व सतह को चिकना करने का काम चल रहा है लेकिन स्थानीय लोग इसे महज “दिखावा और अस्थायी पैबंद” बता रहे हैं। उनका कहना है कि जब सड़क की बेस लेयर ही कमजोर है तो ऊपर की मरम्मत दो-चार महीने में फिर उखड़ जाएगी।

Vidisha News : सांची को मिली अंडमान एक्सप्रेस, विदिशा को कर्नाटक संपर्क क्रांति का ठहराव

पूर्व नगर पालिका पार्षद राकेश जायसवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “49 करोड़ रुपये की सड़क दो साल में नहीं टिकती तो यह स्पष्ट भ्रष्टाचार है। निर्माण के समय हमने कई बार शिकायत की थी कि घटिया मटेरियल डाला जा रहा है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

अब जनता परेशान है। हम मांग करते हैं कि सड़क की स्वतंत्र तकनीकी जाँच हो, दोषी ठेकेदार-इंजीनियर पर एफआईआर हो और पूरी सड़क को दोबारा बनवाया जाए।”

Betul News : सेंट्रल स्कूल के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, ससुराल आया था युवक

लोगों का कहना है कि खिलचीपुर शहर की यह मुख्य सड़क है, जिससे रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। अगर जल्दी स्थायी मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौन हैं और कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *