Latest

Harda News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वनपाल नितिन सिंह तोमर निलंबित, वनमंडल अधिकारी ने जारी किया आदेश

Forest officer Nitin Singh Tomar suspended

Harda News : हरदा। शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसे पत्नी बनाकर रखने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार वनपाल नितिन सिंह तोमर को वन विभाग ने निलंबित कर दिया है। हरदा वनमंडल अधिकारी (उत्पादन) नरेंद्र पंडवा ने यह आदेश जारी किया।

नितिन सिंह तोमर खुद शादीशुदा हैं, फिर भी उन्होंने एक युवती को अपनी पत्नी बनाकर रखा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। इस संबंध से उनका एक बेटा भी है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना हरदा में अपराध क्रमांक 58/25 दर्ज किया गया। उन पर IPC की धारा 376(2)(n) (बार-बार दुष्कर्म) और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(v) के तहत मामला दर्ज हुआ।

Khilchipur Road Deteriorates : 49 करोड़ की नई सिटी रोड दो साल में ही उखड़ी, क्वालिटी को लेकर उठे सवाल

13 नवंबर 2025 को पुलिस ने नितिन तोमर को गिरफ्तार किया। अगले दिन 14 नवंबर को उन्हें विशेष न्यायालय हरदा में पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट जारी कर जिला जेल हरदा भेज दिया गया। वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत यदि कोई शासकीय कर्मचारी 48 घंटे से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहता है, तो उसे स्वतः निलंबित माना जाता है।

Government Holiday : भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर सरकारी छुट्टी, मोमबत्ती-मशाल जुलूस से दी जाएगी श्रद्धांजलि

परिक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई (उत्पादन) के आवेदन और कोर्ट की ऑर्डर शीट के आधार पर नितिन सिंह तोमर को 14 नवंबर 2025 से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय परिक्षेत्र उत्पादन रहटगांव रहेगा। मामले की जांच जारी है। पीड़िता का बयान दर्ज किया जा चुका है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *