Harda Mandi Maize Prices : मंडी में 2400 MSP के बदले 700-1100 में बिक रही मक्का, गुस्साए किसानों ट्रॉली सड़क पर उलट दी

Harda Mandi Maize Prices : हरदा। मक्का के बेहद कम दाम मिलने से नाराज किसानों ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी में जमकर हंगामा किया। ग्राम अजनास के किसान कपिल विश्वकर्मा ने तो गुस्से में आकर अपनी मक्का से भरी पूरी ट्रॉली बीच सड़क पर ही पलट दी। इसके बाद दर्जनों किसानों ने नीलामी रोक दी, मंडी प्रशासन और व्यापारियों के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। स्थिति बेकाबू होते देख मंडी में पुलिस बुलानी पड़ी। Harda News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वनपाल नितिन सिंह तोमर निलंबित, वनमंडल अधिकारी ने जारी किया आदेश कपिल विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी ट्रॉली की पहली बोली मात्र 1100 रुपए प्रति क्विंटल लगी। जब उन्होंने विरोध किया तो व्यापारियों ने उसी ट्रॉली का भाव बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया। कपिल ने कहा, “यह साफ लूट है। सरकार 2400 रुपए समर्थन मूल्य की बात करती है और यहाँ 700-800 से बोली शुरू होती है। हम मेहनत की कमाई कैसे चलाएं?” किसानों का आरोप है कि मंडी प्रशासन और व्यापारियों की मिलीभगत से उन्हें जानबूझकर कम दाम दिए जा रहे हैं। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश की ज्यादातर मंडियों में मक्का 1800-2200 तक बिक रही है, लेकिन हरदा में 1000-1500 से ज्यादा नहीं मिल रहा। Khilchipur Road Deteriorates : 49 करोड़ की नई सिटी रोड दो साल में ही उखड़ी, क्वालिटी को लेकर उठे सवाल मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने सफाई दी कि जिस किसान ने ट्रॉली खाली की, उसकी मक्का में फंगस ज्यादा था, इसलिए कम दाम लगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मक्का 1100 से 1652 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। साथ ही कहा कि अच्छी क्वालिटी की मक्का को बेहतर भाव दिलाने की कोशिश की जा रही है। Government Holiday : भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर सरकारी छुट्टी, मोमबत्ती-मशाल जुलूस से दी जाएगी श्रद्धांजलि हालांकि किसान इस जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि हर बार फंगस-नमी का बहाना बनाकर उन्हें लूटा जा रहा है। प्रदर्शनकारी किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उचित भाव और पारदर्शी नीलामी की गारंटी नहीं मिलेगी, वे मंडी से हटेंगे नहीं। फिलहाल मंडी में तनाव बना हुआ है।
Harda News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वनपाल नितिन सिंह तोमर निलंबित, वनमंडल अधिकारी ने जारी किया आदेश

Harda News : हरदा। शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसे पत्नी बनाकर रखने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार वनपाल नितिन सिंह तोमर को वन विभाग ने निलंबित कर दिया है। हरदा वनमंडल अधिकारी (उत्पादन) नरेंद्र पंडवा ने यह आदेश जारी किया। नितिन सिंह तोमर खुद शादीशुदा हैं, फिर भी उन्होंने एक युवती को अपनी पत्नी बनाकर रखा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। इस संबंध से उनका एक बेटा भी है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना हरदा में अपराध क्रमांक 58/25 दर्ज किया गया। उन पर IPC की धारा 376(2)(n) (बार-बार दुष्कर्म) और SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(v) के तहत मामला दर्ज हुआ। Khilchipur Road Deteriorates : 49 करोड़ की नई सिटी रोड दो साल में ही उखड़ी, क्वालिटी को लेकर उठे सवाल 13 नवंबर 2025 को पुलिस ने नितिन तोमर को गिरफ्तार किया। अगले दिन 14 नवंबर को उन्हें विशेष न्यायालय हरदा में पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट जारी कर जिला जेल हरदा भेज दिया गया। वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं। मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत यदि कोई शासकीय कर्मचारी 48 घंटे से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहता है, तो उसे स्वतः निलंबित माना जाता है। Government Holiday : भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर सरकारी छुट्टी, मोमबत्ती-मशाल जुलूस से दी जाएगी श्रद्धांजलि परिक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई (उत्पादन) के आवेदन और कोर्ट की ऑर्डर शीट के आधार पर नितिन सिंह तोमर को 14 नवंबर 2025 से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय परिक्षेत्र उत्पादन रहटगांव रहेगा। मामले की जांच जारी है। पीड़िता का बयान दर्ज किया जा चुका है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Khilchipur Road Deteriorates : 49 करोड़ की नई सिटी रोड दो साल में ही उखड़ी, क्वालिटी को लेकर उठे सवाल

Khilchipur Road Deteriorates : खिलचीपुर, राजगढ़। पीडब्ल्यूडी विभाग ने 49 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से बनाई गई सिटी पोर्शन रोड महज दो साल में ही जगह-जगह से उखड़ने लगी है। धामनिया जोड़ बाईपास से ओंकारेश्वर मंदिर बाईपास तक बनी इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, दरारें और गिट्टियाँ बाहर निकल आई हैं। सड़क की यह हालत देखकर स्थानीय लोग और व्यापारी गुस्से में हैं। उनका कहना है कि इतने बड़े बजट में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और ठेकेदार-इंजीनियरों ने मिलकर गुणवत्ता से समझौता किया। Government Holiday : भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर सरकारी छुट्टी, मोमबत्ती-मशाल जुलूस से दी जाएगी श्रद्धांजलि सबसे खराब हालत इमली स्टैंड से तहसील चौराहे तक की है। यहाँ सड़क की ऊपरी परत पूरी तरह उखड़ चुकी है और गिट्टियाँ बिखर गई हैं। वाहन चालकों को रोज दुर्घटना का डर बना रहता है। बारिश के मौसम में तो कीचड़ और गड्ढों से चलना नामुमकिन हो जाता है। फिलहाल निर्माण एजेंसी ने इमली स्टैंड से तहसील चौराहे तक एक पट्टी की मरम्मत शुरू कर दी है। सीमेंट घोल और केमिकल डालकर दरारें भरने व सतह को चिकना करने का काम चल रहा है लेकिन स्थानीय लोग इसे महज “दिखावा और अस्थायी पैबंद” बता रहे हैं। उनका कहना है कि जब सड़क की बेस लेयर ही कमजोर है तो ऊपर की मरम्मत दो-चार महीने में फिर उखड़ जाएगी। Vidisha News : सांची को मिली अंडमान एक्सप्रेस, विदिशा को कर्नाटक संपर्क क्रांति का ठहराव पूर्व नगर पालिका पार्षद राकेश जायसवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “49 करोड़ रुपये की सड़क दो साल में नहीं टिकती तो यह स्पष्ट भ्रष्टाचार है। निर्माण के समय हमने कई बार शिकायत की थी कि घटिया मटेरियल डाला जा रहा है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब जनता परेशान है। हम मांग करते हैं कि सड़क की स्वतंत्र तकनीकी जाँच हो, दोषी ठेकेदार-इंजीनियर पर एफआईआर हो और पूरी सड़क को दोबारा बनवाया जाए।” Betul News : सेंट्रल स्कूल के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, ससुराल आया था युवक लोगों का कहना है कि खिलचीपुर शहर की यह मुख्य सड़क है, जिससे रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। अगर जल्दी स्थायी मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौन हैं और कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Government Holiday : भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर सरकारी छुट्टी, मोमबत्ती-मशाल जुलूस से दी जाएगी श्रद्धांजलि

Government Holiday on Bhopal Gas Tragedy Anniversary : भोपाल। दुनिया की सबसे भयानक औद्योगिक त्रासदी – भोपाल गैस कांड को 3 दिसंबर को पूरे 41 साल हो गए। 2-3 दिसंबर 1984 की उस भयावह रात को याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से निकली मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस ने हजारों लोगों की नींद में ही जान ले ली थी। आज भी उस जहर का असर खत्म नहीं हुआ है। Vidisha News : सांची को मिली अंडमान एक्सप्रेस, विदिशा को कर्नाटक संपर्क क्रांति का ठहराव मध्य प्रदेश सरकार ने गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर 3 दिसंबर को पूरे प्रदेश में राजकीय अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। आज शाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम संभावना ट्रस्ट क्लिनिक की ओर से शाम में छोला गणेश मंदिर से मोमबत्ती रैली निकलेगी जो गैस माता मूर्ति तक जाएगी। भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन शाम 6 बजे शाहजहांनी पार्क से मशाल-कैंडिल जुलूस निकालेगा। Betul News : सेंट्रल स्कूल के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, ससुराल आया था युवक कल सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा 3 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे बरकतुल्लाह भवन में सभी धर्मों की प्रार्थना सभा होगी। इसमें गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध सहित सभी धर्मों के धर्मगुरु अपने-अपने ग्रंथों का पाठ करेंगे और दिवंगत आत्माओं को शांति की दुआ करेंगे। Harda Crime News : 10 साल के बेटे की आंखों के सामने पिता की कुल्हाड़ी-दरांती से हत्या, माँ गंभीर घायल; तीन आरोपी गिरफ्तार पीड़ितों का दर्द आज भी बरकरार गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के संयोजक शावर खान ने कहा, “41 साल बीत गए, लेकिन हम आज भी उस जहर का दंश झेल रहे हैं। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे की वजह से आज भी 5 किलोमीटर के दायरे में पीने का पानी दूषित है। हजारों लोग कैंसर, टीबी, गुर्दे की बीमारी और जन्मजात विकलांगता से जूझ रहे हैं। सरकार से मांग है कि जहरीला कचरा हटाया जाए और हमें पांच गुना मुआवजा दिया जाए ताकि हम सम्मान से जी सकें।” Bhopal E-rickshaw Accident : सगाई में जा रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ई-रिक्शा पलटने से नौ महीने के बच्चे की मौत 2-3 दिसंबर 1984 की रात को जब गैस रिसी थी, हवा में धुंध इतनी थी कि लोग एक-दूसरे को पहचान भी नहीं पा रहे थे। सड़कों पर लाशें बिछी थीं। कई परिवारों की तीन-तीन पीढ़ियाँ एक ही रात में खत्म हो गईं। आज भी जब बरसी आती है, उन आंसुओं का सैलाब फिर उमड़ पड़ता है।
Vidisha News : सांची को मिली अंडमान एक्सप्रेस, विदिशा को कर्नाटक संपर्क क्रांति का ठहराव

Vidisha News : विदिशा, मध्य प्रदेश। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लगातार प्रयासों से आखिरकार विदिशा और सांची को रेलवे की बड़ी सौगात मिल गई है। रेल मंत्रालय ने दो महत्वपूर्ण लंबी दूरी की सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव मंजूर कर लिया है। अब सांची रेलवे स्टेशन पर कटड़ा अंडमान एक्सप्रेस (16031/16032) और विदिशा स्टेशन पर कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629/12630) का ठहराव होगा। Betul News : सेंट्रल स्कूल के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, ससुराल आया था युवक कुछ दिन पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दोनों स्टेशनों पर इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। इसके जवाब में रेल मंत्री ने खुद शिवराज को पत्र लिखकर स्टॉपेज की स्वीकृति की जानकारी दी। इस फैसले से विदिशा-सांची क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कौन-सी ट्रेनें और कहाँ रुकेंगी? सांची रेलवे स्टेशन – 16031/16032 कटड़ा अंडमान एक्सप्रेस (चेन्नई सेंट्रल – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा) – सप्ताह में 3 दिन विदिशा रेलवे स्टेशन – 12629/12630 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (यशवंतपुर बेंगलुरु – हजरत निजामुद्दीन दिल्ली) – सप्ताह में 2 दिन क्षेत्र को मिलेगा ये फायदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी और भारतीय रेलवे का यह जनहितैषी निर्णय विदिशा-सांची के यात्रियों के लिए बहुत बड़ी सुविधा लेकर आया है। Sehore Muskaan Campaign : सीहोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 32 गुमशुदा नाबालिग लड़कियाँ बरामद, 4 साल पुराने केस भी सुलझे अब माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटड़ा, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे जैसे बड़े शहरों की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। धार्मिक यात्रा, पर्यटन, व्यापार और शिक्षा से जुड़े लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होगा।” अब सांची से सीधे माता वैष्णो देवी कटड़ा, जम्मू, लखनऊ, कानपुर, चेन्नई जैसे शहरों की कनेक्टिविटी मिल जाएगी। वहीं विदिशा से दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हुबली, धारवाड़ जैसे दक्षिण भारत के बड़े शहरों का सीधा जुड़ाव हो जाएगा। भोपाल जाने वालों के लिए भी ये ट्रेनें विकल्प बनेंगी। Harda Crime News : 10 साल के बेटे की आंखों के सामने पिता की कुल्हाड़ी-दरांती से हत्या, माँ गंभीर घायल; तीन आरोपी गिरफ्तार विदिशा-सांची के लोगों की यह मांग वर्षों से लंबित थी। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लगातार इन ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। अब इस स्वीकृति के बाद क्षेत्र में विकास और सुविधा की नई उम्मीद जगी है।
Betul News : सेंट्रल स्कूल के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, ससुराल आया था युवक

Betul News : बैतूल। रविवार शाम को गंज थाना क्षेत्र के सेंट्रल स्कूल के पास एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चंद्रशेखर दांते, निवासी ग्राम गोधनी (तहसील प्रभातपट्टन) के रूप में हुई है। वह एक दिन पहले ही अपने ससुराल, जो बैतूल की ग्रीन सिटी कॉलोनी में है, आया था। शव मिलने की सूचना पर तुरंत गंज थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी। गंज थाना प्रभारी डीएसपी शिफा हाशमी ने बताया कि चंद्रशेखर शनिवार को अपने गाँव गोधनी से बैतूल आया था। रविवार शाम को उसका शव सेंट्रल स्कूल के पास सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला। अभी तक मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। Sehore Muskaan Campaign : सीहोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 32 गुमशुदा नाबालिग लड़कियाँ बरामद, 4 साल पुराने केस भी सुलझे पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात कारणों से मौत का मामला दर्ज कर लिया है और हर संभावित पहलू की जाँच की जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चंद्रशेखर को शराब पीने की बुरी लत थी। उनका अनुमान है कि उसने रविवार रात को शराब पी होगी और नशे की हालत में सड़क किनारे ही पड़ा रह गया होगा। ठंड या नशे के कारण उसकी मौत हो सकती है। Raisen Road Accident : रातापानी अभ्यारण्य गेट के सामने भीषण हादसा, डंपर ने दो युवकों को कुचला , ऑन द स्पॉट मौत हालाँकि, पुलिस इस बयान को आधार मानकर जाँच को सीमित नहीं कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं हत्या या कोई अन्य साजिश तो नहीं हुई। शव मिलने की खबर से ग्रीन सिटी और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। परिजनों में शोक की लहर है। चंद्रशेखर के ससुराल वालों का कहना है कि वह अक्सर यहाँ आता-जाता था, लेकिन इस बार उसकी मौत ने सबको झकझोर दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
Sehore Muskaan Campaign : सीहोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 32 गुमशुदा नाबालिग लड़कियाँ बरामद, 4 साल पुराने केस भी सुलझे

Sehore Muskaan Campaign : सीहोर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘मुस्कान विशेष अभियान’ में सीहोर जिले की पुलिस ने शानदार सफलता हासिल की है। अभियान के तहत अब तक 32 गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया गया है। ये बच्चियाँ न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश से भी खोजी गईं। Raisen Road Accident : रातापानी अभ्यारण्य गेट के सामने भीषण हादसा, डंपर ने दो युवकों को कुचला , ऑन द स्पॉट मौत पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदगी के कुल 58 मामलों में इनामी राशि की घोषणा की थी। हर थाने में विशेष खोजी टीमें बनाई गईं, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया। कई मामले एक साल से ज्यादा पुराने थे। थाना बुधनी पुलिस ने चार साल से भी अधिक पुराने केस सुलझाए, जबकि थाना रेहटी ने 2023 के लंबित मामलों को निपटाया। अभियान के दौरान कई दिल छू लेने वाली कहानियाँ सामने आईं। रेहटी क्षेत्र की 17 साल की एक लड़की अपने परिचित युवक के साथ इंदौर भाग गई थी। दोनों वहाँ मजदूरी करते थे, लेकिन सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। Harda Crime News : 10 साल के बेटे की आंखों के सामने पिता की कुल्हाड़ी-दरांती से हत्या, माँ गंभीर घायल; तीन आरोपी गिरफ्तार परिवार की डाँट-फटकार के डर से लड़की ने अपनी पहचान छुपा ली और इंदौर में ही मजदूरी करती रही। पुलिस ने उसे ढूंढकर सुरक्षित घर पहुंचाया। एक और सनसनीखेज मामला भैरुन्दा थाना क्षेत्र का था। घर में मिस्त्री का काम करने वाला एक शादीशुदा व्यक्ति (लड़की से 10 साल बड़ा) नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उसने इंदौर में किराए का कमरा लेकर लड़की से शादी तक कर ली। Loco Pilots Strike : लोको पायलटों का विरोध, ड्यूटी पर रहते 48 घंटे का उपवास, रेल मंत्रालय की उदासीनता पर सवाल पुलिस टीम ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी जांच की और आखिरकार लड़की को बरामद कर लिया। आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान में बेहतरीन काम करने वाले थाना प्रभारियों व टीमों को जल्द ही सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुमशुदा बच्चों की तलाश और अपहरणकर्ताओं पर सख्ती से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। परिजनों ने पुलिस की मेहनत की जमकर सराहना की और आंसुओं के साथ अपनी बेटियों को गले लगाया।
Raisen Road Accident : रातापानी अभ्यारण्य गेट के सामने भीषण हादसा, डंपर ने दो युवकों को कुचला , ऑन द स्पॉट मौत

Raisen Road Accident : मध्य प्रदेश। रायसेन जिले में एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।सोमवार शाम करीब 5 बजे जिले के औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र की बरखेड़ा चौकी अंतर्गत रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य के मुख्य गेट के ठीक सामने यह घटना हुई है। भोपाल से बैतूल जा रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवक डंपर के पहियों के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। Harda Crime News : 10 साल के बेटे की आंखों के सामने पिता की कुल्हाड़ी-दरांती से हत्या, माँ गंभीर घायल; तीन आरोपी गिरफ्तार मृतकों की पहचान भोपाल के हुजूर क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय गणेश विश्वकर्मा और बैतूल जिले के चिचोली निवासी 32 वर्षीय राजेश गोरेलाल के रूप में हुई है। दोनों अच्छे दोस्त थे और बाइक से बैतूल की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर की रफ्तार बहुत तेज थी और उसने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे, लेकिन डंपर रुका नहीं और उन पर चढ़ गया। Betul News : एक ही दिन में बैतूल पुलिस ने धरे तीन फरार अपराधी, हत्या के प्रयास और SC- ST एक्ट के आरोपी शामिल हादसे की सूचना मिलते ही बरखेड़ा चौकी प्रभारी और औबेदुल्लागंज थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा। दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन मौके पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और नंबर के आधार पर चालक की तलाश तेज कर दी है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद है। MP Cold Weather Alert : दिसंबर से टूटेंगे ठंड के सारे रिकॉर्ड, बर्फीली हवाओं से 2-3 डिग्री और गिरेगा तापमान परिजनों में कोहराम मच गया है। गणेश की अभी कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी, जबकि राजेश अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया है। स्थानीय लोग इस सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की शिकायत करते रहे हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ।
Harda Crime News : 10 साल के बेटे की आंखों के सामने पिता की कुल्हाड़ी-दरांती से हत्या, माँ गंभीर घायल; तीन आरोपी गिरफ्तार

Harda Crime News : हरदा। जमीनी रंजिश ने एक परिवार को उजाड़ दिया। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के लोनी गांव में रविवार शाम को 50 वर्षीय किसान शिवनारायण चौहान की पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी और दरांती से बेरहमी से हत्या कर दी। उनकी पत्नी राधा चौहान (45) पर भी जानलेवा हमला हुआ, जिनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। सबसे दर्दनाक बात यह है कि यह खौफनाक वारदात दंपती के 10 साल के बेटे शिवम की आँखों के सामने हुई। शिवम ने रोते-रोते पुलिस को पूरी घटना सुनाई। उसने बताया कि रविवार शाम करीब 4-5 बजे मम्मी-पापा खेत पर पूजा करके लौट रहे थे। तभी पड़ोसी करण सिंह, उसका बेटा राहुल और बहू मनीषा घात लगाकर बैठे थे। पहले उन्होंने बाइक से टक्कर मारी, फिर कुल्हाड़ी-दरांती निकाल ली। मनीषा ने माँ के बाल पकड़कर गर्दन पर दरांती से वार किया। Betul News : एक ही दिन में बैतूल पुलिस ने धरे तीन फरार अपराधी, हत्या के प्रयास और SC- ST एक्ट के आरोपी शामिल शिवम ने माँ को बचाने की कोशिश की तो उसकी उंगलियाँ भी कट गईं। वह चिल्लाता रहा, “पापा को छोड़ दो, मत मारो”, लेकिन आरोपियों ने एक के बाद एक वार करते रहे। शिवम मदद मांगने गांव की ओर भागा और लोगों से गुहार लगाई, लेकिन कोई खेत पर नहीं आया। जब वह लौटा तो पापा जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे और आरोपी भाग चुके थे। मृतक के बड़े भाई श्याम सिंह चौहान ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 को फोन किया गया था। पुलिस गाँव भी पहुँची, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने “कोई घटना नहीं हुई” बता दिया, जिसके बाद पुलिस बिना खेत तक गए वापस लौट गई। Loco Pilots Strike : लोको पायलटों का विरोध, ड्यूटी पर रहते 48 घंटे का उपवास, रेल मंत्रालय की उदासीनता पर सवाल श्याम सिंह का कहना है कि मुख्य आरोपी करण सिंह लंबे समय से गांजा बेचता है और इसकी पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन थाना पुलिस ने कभी कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही की वजह से आज उनके भाई की जान चली गई। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने शिवनारायण का शव रखकर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और फांसी की सजा देने की मांग की। मासूम शिवम भी अधिकारियों के सामने रोते हुए न्याय मांगता रहा। काफी देर तक शव नहीं उठाने दिया गया। MP Vidhan Sabha Winter Session : जानलेवा कफ सिरप पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह ने SIR पर उठाए सवाल आखिरकार एसडीओपी शालिनी परस्ते और एसडीएम अशोक डेहरिया ने समझाइश की, तब परिजन शव ले जाने को राजी हुए। उन्होंने एसपी और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आर्थिक मदद और सख्त सजा की मांग की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों – करण सिंह, राहुल और मनीषा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह विवाद 2020 के एक पुराने मामले और जमीन को लेकर चल रहा था। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।
Betul News : एक ही दिन में बैतूल पुलिस ने धरे तीन फरार अपराधी, हत्या के प्रयास और SC- ST एक्ट के आरोपी शामिल

Betul News : मध्य प्रदेश। बैतूल जिले की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक ही दिन में तीन फरार आरोपियों को धर दबोचा। इनमें हत्या के प्रयास के दो आरोपी और एससी-एसटी एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में वांछित कुख्यात बदमाश भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देश पर चलाए जा रहे फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान में यह बड़ी सफलता मिली है। Loco Pilots Strike : लोको पायलटों का विरोध, ड्यूटी पर रहते 48 घंटे का उपवास, रेल मंत्रालय की उदासीनता पर सवाल पहली कार्रवाई हत्या के प्रयास के मामले में हुई। 23 नवंबर को मोती वार्ड निवासी प्रमोद अंबुलकर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी हैं – शफीक खान (32 साल), निवासी फांसी खदान और बिट्टू उर्फ हिमांशु यादव (30 साल), निवासी कोठी बाजार। मुखबिर की गुप्त सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल के नेतृत्व में टीम ने कमानी गेट क्षेत्र में घेराबंदी की और दोनों को दबोच लिया। दोनों लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। MP Cold Weather Alert : दिसंबर से टूटेंगे ठंड के सारे रिकॉर्ड, बर्फीली हवाओं से 2-3 डिग्री और गिरेगा तापमान दूसरी बड़ी सफलता गौठाना क्षेत्र में मिली। यहां पुलिस को सूचना मिली कि कई गंभीर अपराधों में वांछित कुख्यात बदमाश भीम उर्फ अनूप सोनेकर (38 साल) इलाके में दिखाई दिया है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक पंचम सिंह की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया। भीम सोनेकर पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। वह काफी समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। Bhopal E-rickshaw Accident : सगाई में जा रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ई-रिक्शा पलटने से नौ महीने के बच्चे की मौत इन दोनों कार्रवाइयों में निरीक्षक नीरज पाल, उपनिरीक्षक पंचम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक और पूरी पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फरार चल रहे सभी शातिर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही और बड़ी सफलताएं मिलेंगी।
Loco Pilots Strike : लोको पायलटों का विरोध, ड्यूटी पर रहते 48 घंटे का उपवास, रेल मंत्रालय की उदासीनता पर सवाल

Loco Pilots Strike : नर्मदापुरम। भारतीय रेलवे के लोको पायलटों और रनिंग स्टाफ ने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) के बैनर तले पूरे देश में 48 घंटे की भूख हड़ताल की घोषणा की गई है। यह उपवास आज 2 दिसंबर सुबह 10 बजे से शुरू होकर 4 दिसंबर सुबह 10 बजे तक चलेगा। MP Cold Weather Alert : दिसंबर से टूटेंगे ठंड के सारे रिकॉर्ड, बर्फीली हवाओं से 2-3 डिग्री और गिरेगा तापमान खास बात यह है कि कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर रहते हुए ट्रेनें चलाते रहेंगे, लेकिन भोजन के बिना ही काम करेंगे। एसोसिएशन के महासचिव के.सी. जेम्स ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड चेयरमैन सतीश कुमार को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है। उन्होंने रेल मंत्रालय की ‘उदासीनता’ को इसका मुख्य कारण बताया है। नर्मदापुरम जिले में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आंदोलन रेल प्रशासन द्वारा वर्षों से अनदेखी की जा रही मांगों के खिलाफ है। क्रू लॉबी, रनिंग रूम और ट्रेनिंग सेंटरों में कर्मचारी उपवास रखकर अपना विरोध जता रहे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि रेलवे में लोको स्टाफ की कमी गंभीर समस्या बन चुकी है। Bhopal News : पान की गुमटी पर हुई कहासुनी, शादी में घुसकर 10-12 गुंडों ने की पत्थरबाजी, दो गंभीर रूप से घायल पूरे देश में लगभग 33,000 पद खाली पड़े हैं, जो ट्रेन संचालन की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है। कर्नाटक के दक्षिण-पश्चिमी रेलवे में ही 2,059 पद रिक्त हैं, जो कुल आवश्यकता का 40 प्रतिशत है। इससे कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में रनिंग अलाउंस (माइलेज रेट) में 1 जनवरी 2024 से 25 प्रतिशत की वृद्धि शामिल है। वर्तमान में लोको पायलट को 100 किलोमीटर पर 530 रुपये और असिस्टेंट को 300 रुपये मिलते हैं, लेकिन डीए (महंगाई भत्ता) 50 प्रतिशत पार करने के बावजूद यह बढ़ोतरी नहीं हुई। एसोसिएशन इसे रनिंग स्टाफ के साथ ‘भेदभाव’ बता रही है। इसके अलावा, रनिंग अलाउंस पर 70 प्रतिशत आयकर छूट की भी मांग है। वर्तमान में केवल 30 प्रतिशत हिस्सा कर-मुक्त है, बाकी पर टैक्स लगता है। MP Vidhan Sabha Winter Session : जानलेवा कफ सिरप पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह ने SIR पर उठाए सवाल रेस्ट और ड्यूटी घंटों को लेकर भी नाराजगी है। एसोसिएशन ने 16 घंटे के मुख्यालय रेस्ट के अलावा 30 घंटे का साप्ताहिक रेस्ट देने और क्रू को 36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापस लाने की मांग की है। लगातार नाइट ड्यूटी को अधिकतम दो रातों तक सीमित करने तथा ड्यूटी घंटों का सख्त पालन करने की बात कही गई है। वर्तमान में लोको पायलटों को 12 घंटे तक लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है, जो थकान बढ़ाती है। कर्नाटक हाईकोर्ट के 2001 के आदेश के बावजूद आठ घंटे की ड्यूटी सीमा का पालन नहीं हो रहा। एक रिटायर्ड लोको पायलट ने कहा, ‘तीन-चार रातों की लगातार ड्यूटी से एकाग्रता कम होती है, जो दुर्घटना का कारण बन सकती है।’ Bhopal News : डॉक्टर्स से बदसलूकी मामले में TI पर FIR की मांग, महिला डॉक्टर्स से अभद्रता और उगाही का आरोप अन्य मांगों में इंजन (लोको कैब) में एयर कंडीशनर (एसी) और शौचालय की व्यवस्था प्रमुख है। महिला लोको स्टाफ के लिए अलग सुविधाएं, पदोन्नति में पारदर्शिता, ट्रेड पुनर्गठन, लीव रिजर्व की बहाली तथा रनिंग रूम में भोजन की गुणवत्ता सुधार की बात कही गई है।
MP Cold Weather Alert : दिसंबर से टूटेंगे ठंड के सारे रिकॉर्ड, बर्फीली हवाओं से 2-3 डिग्री और गिरेगा तापमान

MP Cold Weather Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश में सर्दी ने अभी से अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। नवंबर महीने में ही ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, और अब दिसंबर में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 या 6 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इससे पहाड़ों में बर्फबारी होगी और बर्फीली हवाएं सीधे मध्य प्रदेश में दाखिल हो जाएंगी। मंगलवार से रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की पूरी संभावना है। यह ठंड दिसंबर, जनवरी और फरवरी तक जारी रहेगी, जो सामान्य से कहीं ज्यादा तीव्र होगी। Bhopal News : पान की गुमटी पर हुई कहासुनी, शादी में घुसकर 10-12 गुंडों ने की पत्थरबाजी, दो गंभीर रूप से घायल पिछले कुछ दिनों की बात करें तो रविवार और सोमवार की रात में भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के छह जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। इंदौर में सबसे कम 8.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि भोपाल में 9.4 डिग्री, ग्वालियर और उज्जैन में 12 डिग्री तथा जबलपुर में 11.8 डिग्री रहा। प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडा साबित हुआ, जहां तापमान 6.8 डिग्री तक गिर गया। राजगढ़ में 8.2 डिग्री, रीवा और नौगांव में 9.5 डिग्री तथा शिवपुरी, बैतूल, खजुराहो, खंडवा, दतिया और छिंदवाड़ा में भी 12 डिग्री से कम तापमान रिकॉर्ड हुआ। दिन के दौरान भी ठंडक का असर दिखा। बालाघाट का मलाजखंड सबसे ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री रहा। पचमढ़ी और शिवपुरी में 24.2 डिग्री, सिवनी में 24.6 डिग्री, बैतूल में 24.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 25 डिग्री, टीकमगढ़ में 25.2 डिग्री, भोपाल और धार में 25.6 डिग्री तथा रीवा में 25.8 डिग्री दर्ज की गई। MP Vidhan Sabha Winter Session : जानलेवा कफ सिरप पर कांग्रेस का प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह ने SIR पर उठाए सवाल नवंबर महीना इस बार सर्दी के लिहाज से ऐतिहासिक रहा। भोपाल में लगातार 15 दिनों तक शीतलहर चली, जो 1931 के बाद का सबसे लंबा रिकॉर्ड है। 17 नवंबर की रात को भोपाल में तापमान 5.2 डिग्री तक गिर गया, जो 84 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाला था। इससे पहले 30 नवंबर 1941 में 6.1 डिग्री का रिकॉर्ड था। इंदौर में भी 6.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ, जो 25 सालों में सबसे कम है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, उत्तरी राज्यों में नवंबर के पहले ही सप्ताह से बर्फबारी शुरू हो गई थी। इससे ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश पहुंचीं। आखिरी सप्ताह में हवा की दिशा बदलने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन अब फिर से ठंड बढ़ेगी। दिसंबर और जनवरी महीने ठंड के लिए सबसे अहम रहते हैं, ठीक वैसे ही जैसे मानसून में जुलाई-अगस्त में 60 प्रतिशत बारिश होती है। इन दो महीनों में उत्तर भारत से सर्द हवाएं सीधे आती हैं, जिससे तापमान में भारी गिरावट आती है। पिछले 10 सालों के आंकड़े भी यही ट्रेंड दिखाते हैं। दिसंबर में स्ट्रॉन्ग पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे, जो हल्की बारिश (मावठा) लाएंगे। इससे दिन का तापमान भी 4 से 6 डिग्री गिर सकता है और कई जगह कोल्ड डे की स्थिति बनेगी। Muskaan Special Campaign : सीहोर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू, रेप व POCSO एक्ट में केस किन जिलों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगी? ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के सभी जिलों में बर्फीली हवाएं सीधे पहुंचेंगी, जिससे कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। भोपाल संभाग के सीहोर और विदिशा में ठंड का जोर रहेगा। सागर संभाग के निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना तथा रीवा संभाग के मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में तेज सर्दी का अनुमान है। जबलपुर संभाग के मंडला, डिंडोरी तथा इंदौर संभाग के इंदौर, धार, झाबुआ में भी ठंड चरम पर होगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर में कोल्ड वेव 20 से 22 दिनों तक चल सकती है, खासकर जनवरी में। इस कड़ाके की ठंड का मुख्य कारण ला नीना है, जिससे प्रशांत महासागर ठंडा हो गया है। इससे ठंडी हवाएं एशिया की ओर धकेली जा रही हैं। हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में सामान्य से पहले बर्फबारी ने ठंड को 20 से 30 प्रतिशत बढ़ा दिया। इस साल ठंडी हवाएं ग्वालियर-चंबल, भोपाल-विदिशा, रतलाम-मंदसौर तथा सागर-दमोह जोनों में 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा गहराई तक घुस आई हैं। Raisen News : भरभरा कर गिरा 40 साल पुराना पुल, चार लोग घायल, हाईवे पूरी तरह बंद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम में बारिश होगी, जो ठंड को और तेज करेगी। इंदौर-देवास, भोपाल-सीहोर तथा ग्वालियर-मुरैना में दिन का पारा 4-6 डिग्री गिरकर कोल्ड डे ला सकता है। लोगों को गर्म कपड़े पहनने, स्वास्थ्य का ध्यान रखने और कोहरे के कारण सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।