Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा शहर में शुक्रवार शाम कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को पाड़े (भैंस के बच्चे) का मांस ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को स्थानीय युवक सौरभ रावल ने गुप्त सूचना दी थी कि बंगाली कॉलोनी की एक महिला हर शुक्रवार को खंडवा से मांस लाकर हरदा में बेचती है।
Betul Prisoner Dies : रिहाई से चंद दिन पहले बैतूल जेल में कैदी प्रकाश की मौत, मर्ग कायम
सूचना मिलते ही पुलिस टीम फरहत सराय के पास पहुंची और महिला की स्कूटी रोकी। थाने लाकर जब स्कूटी की डिक्की खोली गई तो उसमें काले रंग का बैग मिला। बैग के अंदर अलग-अलग पॉलिथीन में करीब साढ़े चार किलो पशु मांस भरा हुआ था। पुलिस ने मांस के साथ स्कूटी भी जब्त कर ली।
महिला को पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों के पास ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद साफ कहा कि यह मांस पाड़े (छोटी उम्र के भैंस के बच्चे) का है। पूछताछ में महिला ने भी कबूल लिया कि वह हर शुक्रवार को खंडवा से मांस लाती थी और हरदा में बेचती थी।
कोतवाली में एसआई रिपुदमन सिंह राजपूत ने बताया कि महिला के खिलाफ मध्यप्रदेश कृषक पशु संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह अपराध गैर-जमानती है और इसमें सजा का प्रावधान है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि महिला अकेले यह काम कर रही थी या कोई गिरोह भी शामिल है। मांस कहां-कहां बेचा जाता था, इसकी भी जांच की जा रही है।