Latest

Sehore News : सीहोर में पेड़ों की अवैध कटाई, जंगल में अतिक्रमण और आग लगाकर काट रहे पेड़

Illegal logging in Sehore forest

Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर जिले के इछावर वन परिक्षेत्र की ब्रिजिशनगर बीट में जंगलों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यहां बड़े पैमाने पर अवैध पेड़ कटाई और आग लगाकर अतिक्रमण की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ब्रिजिशनगर बीट से डाबरी क्षेत्र तक फैले इस जंगल का एक बड़ा हिस्सा तेजी से सिकुड़ रहा है, जिससे वन्यजीवों का जीवन खतरे में पड़ गया है।

VIT University Update : प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर पहुंची VIT कैंपस, सीएम मोहन यादव ने दिया हाईलेवल जांच का आदेश

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्व रात के अंधेरे में जंगल में घुसकर पेड़ों को कुल्हाड़ी और आरी से काट रहे हैं। कटाई के बाद वे आग लगा देते हैं, ताकि जली हुई जमीन पर खेती या अन्य निर्माण हो सके।

पहले जहां घने साल, सागौन और महुआ के पेड़ों की छांव थी, वहां अब खाली मैदान नजर आ रहा है। एक ग्रामीण ने बताया, “हमने कई वीडियो बनाकर वन विभाग को भेजे, लेकिन कोई टीम नहीं आई। लगता है अंदर ही मिलीभगत है।”

MP Road Accident : इंदौर-भोपाल हाईवे पर कार ट्रक से टकराई, मां-बेटे की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल

इस अवैध कटाई का सबसे ज्यादा असर स्थानीय पारिस्थितिकी और वन्यजीवों पर पड़ रहा है। जंगल सिकुड़ने से हिरण, खरगोश और पक्षियों जैसे छोटे-बड़े जानवरों का प्राकृतिक आवास नष्ट हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वन रक्षक और परिक्षेत्र अधिकारी नियमित पेट्रोलिंग नहीं करते।

स्थानीय लोगों ने कहा, “बीट गार्ड महीनों से दिखाई नहीं देते। जब तक वीडियो वायरल न हो, कोई हलचल नहीं होती।” कुछ ग्रामीणों ने तो यह भी आरोप लगाया कि कटाई करने वालों को विभाग से सांठगांठ का संरक्षण मिल रहा है।

Vidisha News : मोहनगिरी में युवक की संदिग्ध मौत, घर में फंदे पर लटकी मिली लाश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग बेखौफ होकर पेड़ काट रहे हैं। एक वीडियो में तो आग लगाते हुए भी कैमरे पर आ गए। इन वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कई यूजर्स ने वन विभाग को टैग कर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *