Latest

Harda News : 118 गांवों के 40 हजार हेक्टेयर खेतों में पहुंचेगा तवा का पानी, इस योजना से हरदा को मिली बड़ी सौगात

Harda News

Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा जिले को पूरी तरह सिंचित बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम उठा दिया गया है। बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने ग्राम सोनतलाई में शहीद इलापसिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया। 993.38 करोड़ रुपए की इस महत्वाकांक्षी परियोजना से जिले के 118 गांवों की करीब 39,976 हेक्टेयर जमीन को तवा का पानी मिलेगा।

Betul Murder Case : बेटे ने मां को सिलबट्टे से कुचलकर उतारा मौत के घाट, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस परियोजना के जरिए तवा बांध के आउट कमांड क्षेत्र की सारी जमीन को सिंचाई सुविधा मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि हर ब्लॉक में सिंचाई क्षेत्र कई गुना बढ़ जाएगा:

  • हरदा ब्लॉक: पहले 153 हेक्टेयर – अब 1,759 हेक्टेयर
  • हंडिया ब्लॉक: 16,824 हेक्टेयर- 20,782 हेक्टेयर
  • खिरकिया ब्लॉक: 6,236 हेक्टेयर – 10,106 हेक्टेयर
  • टिमरनी ब्लॉक: 3,677 हेक्टेयर – 7,329 हेक्टेयर

परियोजना के लिए करीब 22.80 मेगावाट बिजली की जरूरत होगी, जो हंडिया बैराज और करणपुरा से उपलब्ध कराई जाएगी। पाइपलाइन के जरिए पानी सीधे खेतों तक पहुंचेगा, जिससे किसानों को नहरों के इंतजार से मुक्ति मिलेगी।

पूर्व मंत्री कमल पटेल ने बताया कि यह परियोजना हरदा जिले के साल्याखेड़ी गांव के शहीद इलापसिंह की याद में उनके नाम पर रखी गई है। इलापसिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए थे। कमल पटेल ने कहा, “एक साल के अंदर यह परियोजना पूरी हो जाएगी और हरदा प्रदेश का पहला जिला बनेगा जो शत-प्रतिशत सिंचित होगा।”

Sehore VIT College Protest : सीहोर VIT कॉलेज के छात्रों पर FIR, तीन हजार छात्रों ने बस-कार में लगाई थी आग

उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासों से मोरंड गंजाल और शहीद इलापसिंह परियोजना को मंजूरी मिली थी। अब उसका काम धरातल पर शुरू हो गया है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि अब सूखे की मार से मुक्ति मिलेगी और खेती में क्रांति आएगी।

Q.  शहीद इलापसिंह माइक्रो उद्वहन परियोजना की लागत कितनी है?
इस परियोजना की कुल लागत 993.38 करोड़ रुपए है।

Q.  इस परियोजना से कितने गांव और कितनी जमीन को फायदा होगा?
118 गांवों की कुल 39,976 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई सुविधा मिलेगी।

Q.  परियोजना का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
हरदा जिले के साल्याखेड़ी गांव के शहीद इलापसिंह के नाम पर।

Q.  यह परियोजना कब तक पूरी होगी?
पूर्व मंत्री कमल पटेल के अनुसार यह परियोजना लगभग एक साल में पूरी हो जाएगी।

Q.  हरदा जिले में सिंचाई क्षेत्र कितना बढ़ेगा?
जिले में कई गुना वृद्धि होगी – हरदा ब्लॉक में 11 गुना, खिरकिया में दोगुना से ज्यादा, टिमरनी में भी दोगुना क्षेत्र सिंचित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *