Latest

Minor Rape Case : खौफ की वजह से बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा, मासूम से दरिंदगी का आरोपी सलमान अब भी फरार

Minor Rape Case

Minor Rape Case : रायसेन। गौहरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 नवंबर को मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। आंगनबाड़ी से लेकर तीसरी क्लास तक के बच्चे पिछले चार दिनों से स्कूल नहीं जा रहे। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा है। मां-बाप बच्चों को घर से बाहर निकलने तक नहीं दे रहे।

एक मां ने रोते हुए बताया – “बच्चे कहते हैं कि कोई हमें उठा न ले जाए। तीन-चार दिन से घर में ही बंद हैं। हम खुद स्कूल छोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।” कई घरों में बच्चे बाहर खेलना भी बंद कर चुके हैं।

Sehore VIT College Chaos : 4000 छात्रों ने बस-कार-एम्बुलेंस फूंकी, पीलिया से मौत का आरोप, पुलिस कैंपस में तैनात

स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि अटेंडेंस 60-70% से घटकर 30-40% रह गई है। मंगलवार को पेरेंट्स मीटिंग बुलाई गई थी। आए अभिभावकों के चेहरे पर डर साफ दिख रहा था। वे बोले – “जब तक आरोपी नहीं पकड़ा जाएगा, बच्चे स्कूल नहीं आएंगे।”

बच्ची की नानी ने दिखाए खून से सने कपड़े

धरना स्थल पर मासूम की नानी रोते-बिलखते खून से सने कपड़े लेकर बैठ गईं। वह बार-बार कह रही थीं – “हमारी बच्ची को इस हाल में छोड़कर गया… हम फांसी या एनकाउंटर चाहते हैं।” कपड़े देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं।

Sehore Hit and Run Case : मुगीसपुर हिट एंड रन में फरार कार ड्राइवर भोपाल सिंह गिरफ्तार, CCTV फुटेज से पहुंची पुलिस

एम्बुलेंस नहीं आई, दो घंटे तड़पती रही बच्ची

ग्रामीण परेश नागर ने बताया कि बच्ची को ओबेदुल्लागंज अस्पताल लाए तो वहां दो घंटे तक एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा। एक एम्बुलेंस खड़ी थी, लेकिन खराब थी। बीएमओ फोन नहीं उठा रहे थे। आखिरकार ग्रामीणों ने निजी कार से बच्ची को एम्स भोपाल पहुंचाया। एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है।

आरोपी सलमान अब तक फरार

21 नवंबर की शाम आरोपी सलमान (जो श्यामपुर दौराहा का रहने वाला है और जिला बदर रह चुका है) बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल ले गया। कई लोगों ने उसे बच्ची के साथ जाते देखा था। बच्ची बाद में जंगल में खून से लथपथ मिली।

Sardar @150 Unity March : नर्मदापुरम के विशाल दीवान बने मध्यप्रदेश के 4 चुने हुए युवाओं में इकलौते प्रतिभागी

आरोपी पर पहले भी दो चोरी के केस दर्ज हैं –
2024: हनुमानगंज थाना, भोपाल
2019: श्यामपुर

पुलिस ने 20 टीमें और 300 से ज्यादा जवान लगा रखे हैं, लेकिन चार दिन बाद भी सलमान का कोई पता नहीं। ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। महिलाएं ठंड में भी रातभर धरने पर बैठी हैं और कह रही हैं – “पकड़ नहीं सकते तो एनकाउंटर कर दो।”

Bhopal voter list revision : भोपाल में एक और बीएलओ निलंबित, 44% डिजिटलाइजेशन पूरा, बैरसिया टॉप पर 76%

CM सख्त, रायसेन SP लाइन अटैच

मंगलवार रात सीएम मोहन यादव ने पीएचक्यू में उच्चस्तरीय बैठक ली। आरोपी की गिरफ्तारी न होने और चक्काजाम पर ढीली कार्रवाई से नाराज होकर उन्होंने रायसेन एसपी पंकज पांडेय को तुरंत लाइन अटैच कर दिया।

साथ ही मिसरोद टीआई संदीप पवार और टीला जमालपुरा के कार्यवाहक टीआई दिनेश प्रताप सिंह को भी हटा दिया। गांव वाले अब सिर्फ एक ही आवाज लगा रहे हैं – “आरोपी को पकड़ो या एनकाउंटर करो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *