Bhopal Cyber Scam : भोपाल, मध्य प्रदेश। भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में सोमवार रात एक 68 वर्षीय वरिष्ठ एडवोकेट शिवकुमार वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात करीब 7:30 बजे जब परिजन घर पहुंचे तो उन्हें कमरे में फंदे पर लटका पाया। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें वकील साहब ने साफ-साफ लिखा है, “पिछले कुछ दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति फोन कर रहा था। उसने कहा कि दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके की साजिश में मेरा नाम आ गया है।
मेरे बैंक खाते से आतंकियों को फंडिंग की बात कही गई। कहा गया कि जल्द ही मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मैं इस कलंक के साथ जीना नहीं चाहता।”
जहांगीराबाद पुलिस का मानना है कि यह एक सोची-समझी ठगी की साजिश थी। ठग पहले डराते हैं, फिर गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर पैसे मांगते हैं। लेकिन शिवकुमार वर्मा इतने डर गए कि उन्होंने जान दे दी। पुलिस अब उस अज्ञात नंबर को ट्रेस करने में जुटी है।
शिवकुमार वर्मा बरखेड़ी में रहते थे और कई दशकों से भोपाल कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे थे। उनके परिजनों ने बताया कि पिछले हफ्ते से वे बहुत परेशान और चुप-चुप रहने लगे थे। फोन पर कोई बात करते तो घबरा जाते थे। परिवार को शक था कि कुछ गड़बड़ है, लेकिन उन्होंने किसी से कुछ शेयर नहीं किया।
बुधवार को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और साइबर सेल की मदद से उस धमकी भरे नंबर की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के फर्जी आतंकी केस में फंसाने के फोन पूरे देश में बढ़ रहे हैं। ज्यादातर केस में ठग पाकिस्तान या बांग्लादेश से ऑपरेट करते हैं।
Betul Crime News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और घर में घुसकर छेड़छाड़, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि ऐसे कॉल आएं तो तुरंत थाने में शिकायत करें, डरें नहीं। शिवकुमार वर्मा के जाने से भोपाल कोर्ट में शोक की लहर है। साथी वकीलों ने कहा- “एक पढ़ा-लिखा इंसान भी डर के आगे हार गया।”
