Latest

Raisen News : ठंड से दो लोगों की मौत, 10 डिग्री से भी नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान

MP Cold Update

Two People Died due to Cold Raisen News : रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार रात न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। गुरुवार सुबह इस सीजन का पहला घना कोहरा छा गया, जिससे विजिबिलिटी महज 100 मीटर रह गई। सड़क पर वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। ठंड की इसी मार इतनी तेज है कि दो दिन में दो लोगों की जान चली गई। इनमें एक सिर्फ 21 साल का युवक भी शामिल है।

Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क में खुशियों की बौछार, चीता ‘मुखी’ ने दिए 5 शावकों को जन्म

पहला मामला मंगलवार दोपहर का है। गवोई पुरा इलाके के रहने वाले 21 वर्षीय कश्यप चौबे को अचानक पैर में तेज दर्द हुआ। परिजन उन्हें तुरंत रायसेन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

वहां डॉक्टरों ने चेस्ट पेन की शिकायत के बाद हार्ट अटैक की पुष्टि की और युवक की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि ठंड लगने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी।

MP News : 16 साल की वंदना ने आखिर क्यों किया सुसाइड, गुत्थी सुलझा रही पुलिस

दूसरा मामला मंगलवार सुबह का है। यशवंत नगर के 51 वर्षीय कौशलेंद्र कुशवाह को अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया। उन्हें पहले जिला अस्पताल लाया गया, फिर गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया, लेकिन बुधवार शाम उनकी मौत हो गई। परिजनों का भी यही दावा है कि ठंड लगने के बाद हालत खराब हुई।

रायसेन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. यशपाल बालियान ने बताया, “ठंड के मौसम में हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के मामले बढ़ जाते हैं। कश्यप चौबे को चेस्ट पेन था और संभवतः हार्ट अटैक से ही मौत हुई।

Bhopal News : गुरुनानक स्कूल प्रिंसिपल पर 12 साल के बच्चे पर बरसाए थप्पड़, बच्चा बेहोश, परिजनों ने की FIR

ठंड में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और हार्ट पर दबाव पड़ता है।” डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि ठंड अभी और बढ़ेगी, इसलिए दिल व दिमाग की पुरानी बीमारी वाले लोग विशेष सावधानी बरतें।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश तक पहुंच रहा है। गुरुवार रात भर ओस गिरी, जिससे वाहन और छतें पूरी तरह गीली हो गईं। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *