MP Minor Rape : 8 साल की मासूम के साथ चचेरे चाचा ने किया दुष्कर्म, अकेला पाकर की गलत हरकत

MP Minor Rape

MP Minor Rape : बनखेड़ी। नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोसी चचेरे चाचा ने घिनौनी हरकत की। 11 नवंबर की शाम माता-पिता के मजदूरी पर जाने के बाद आरोपी ने मासूम को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर दादी दौड़ी आईं और आरोपी भाग निकला। दो दिन बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। घटना 11 नवंबर शाम करीब 4 बजे की है। Bhopal Ijtema 2025 : भोपाल में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू, 19 देशों के 12 लाख जायरीन जुटेंगे पीड़िता के माता-पिता मजदूरी के लिए घर से बाहर गए थे। इसी मौके का फायदा उठाते हुए पड़ोस में रहने वाला चचेरा चाचा बच्ची को अपने घर ले गया। वहां उसने मासूम के साथ ज्यादती की। बच्ची ने मदद के लिए जोर-जोर से चीखना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर दादी तुरंत दौड़ी आईं। दादी को देखते ही आरोपी घबरा गया और मौके से फरार हो गया। दो दिन बाद दर्ज हुई शिकायत परिजनों को जब पूरी बात पता चली तो वे सदमे में आ गए। बच्ची को समझाने-बुझाने में समय लगा। आखिरकार 13 नवंबर शाम 5 बजे माता-पिता बनखेड़ी थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीएनसी की धारा 65(2), 351(3) और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया। Vidisha Municipality News : विदिशा नगरपालिका में बवाल, पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी थाना प्रभारी ने दी पुष्टि बनखेड़ी टीआई विजय सनस ने बताया, “सूचना मिलते ही टीम गठित की गई। आरोपी की तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की जा रही है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है।” आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड ली जाएगी। पुलिस सीसीटीवी और गवाहों के बयान भी जुटा रही है। MP Suicide Case : 21 साल की निधि ने सल्फास खाकर दी जान, पिता ने मोहल्ले के लड़के पर लगाया गंभीर आरोप गांव में दहशत, परिजन मांग रहे सजा घटना से पूरे गांव में आक्रोश है। लोग इसे रिश्तों की पवित्रता पर कलंक बता रहे हैं। पीड़िता की मां रोते हुए बोली, “हम मजदूरी करते हैं, घर पर कोई नहीं था। दादी न आती तो पता नहीं क्या होता।” MP News : MP में बड़ा शिक्षक घोटाला बेनकाब, 34 सरकारी टीचर्स ने फर्जी D.Ed मार्कशीट से ली नौकरी, मामला दर्ज दादी ने कहा, “मैंने आवाज सुनी तो दौड़ पड़ी। बच्ची को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती हूं।” ग्रामीण कठोर सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बच्ची को काउंसलिंग के लिए भेजा है। प्रशासन ने परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया है। मामला संवेदनशील होने से पुलिस गोपनीयता बरत रही है।

Bhopal Ijtema 2025 : भोपाल में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू, 19 देशों के 12 लाख जायरीन जुटेंगे

Bhopal Ijtema 2025

Bhopal Ijtema 2025 : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी के ईटखेड़ी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह फजर की नमाज के साथ 78वें आलमी तबलीगी इज्तिमा का विधिवत आगाज हो गया। यह चार दिवसीय वैश्विक धार्मिक महाकुंभ 14 से 17 नवंबर तक चलेगा। आयोजकों का दावा है कि इस बार 12 लाख से अधिक जायरीन शामिल होंगे। इंडोनेशिया, केन्या, मलेशिया, सऊदी अरब, ईरान, मोरक्को समेत 19 देशों के श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और आने का सिलसिला जारी है। दिल्ली में हालिया विस्फोट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाया गया है। रेलवे स्टेशन पर पहली बार रैंडम बॉम्ब डिटेक्शन चेकिंग शुरू की गई है। Vidisha Municipality News : विदिशा नगरपालिका में बवाल, पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी 600 एकड़ में भव्य इंतजाम इज्तिमा का मुख्य पंडाल 120 एकड़ में तैयार किया गया है। पार्किंग के लिए 350 एकड़ क्षेत्र चिह्नित है, जबकि पूरा आयोजन स्थल लगभग 600 एकड़ में फैला हुआ है। कमेटी सदस्य डॉ. उमर हफीज़ ने बताया कि हर दिन फजर, जोहर, असर और मगरिब की नमाज के बाद चार तकरीरें होंगी। इनमें दीनी पैगाम, सामाजिक सुधार और उम्मत की भलाई से जुड़े संदेश दिए जाएंगे। परंपरा के मुताबिक वक्ताओं के नाम पहले से घोषित नहीं किए जाते। जायरीन इन तकरीरों से सीधे जुड़कर अमल करेंगे। MP Suicide Case : 21 साल की निधि ने सल्फास खाकर दी जान, पिता ने मोहल्ले के लड़के पर लगाया गंभीर आरोप दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद भोपाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां चौकस हो गई हैं। आईजी अभय सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन होने से सुरक्षा, ट्रैफिक और इमरजेंसी सेवाओं के लिए सभी एजेंसियां एकजुट होकर काम कर रही हैं। इज्तिमा स्थल से लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन तक हर कोने पर नजर रखी जा रही है। जीआरपी ने पहली बार रैंडम BD&DS (बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) चेकिंग शुरू की है। प्लेटफॉर्म, पार्किंग और मालखानों में रोजाना दो बार तलाशी ली जा रही है। बुधवार को अकेले 250-300 वाहनों की जांच की गई। स्टेशन के प्रवेश-निकास द्वारों पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD) और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) लगाए गए हैं। जीआरपी एसपी राहुल लोढ़ा ने कहा, “इज्तिमा के दौरान अलग-अलग जगहों पर रैंडम चेकिंग होगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।” Raisen News : श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ को मिलेगी ग्लोबल पहचान, खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म की शूटिंग विदेशी जायरीन की आमद जारी विदेशी जायरीन की टोलियां लगातार भोपाल पहुंच रही हैं। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर विशेष स्वागत काउंटर बनाए गए हैं। आयोजकों ने पानी, बिजली, शौचालय और मेडिकल कैंप की व्यवस्था पहले से बेहतर की है। स्थानीय प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। भारी वाहनों की एंट्री पर पाबंदी है। Harda News : SP ने पुलिस लाइन में लिया परेड का निरीक्षण, बेहतरीन टर्नआउट वालों को किया सम्मानित इज्तिमा न सिर्फ धार्मिक एकता का प्रतीक है, बल्कि भोपाल की सांस्कृतिक पहचान को भी वैश्विक स्तर पर ले जा रहा है। लाखों जायरीन के बीच अमन और भाईचारे का पैगाम गूंजेगा।

Vidisha Municipality News : विदिशा नगरपालिका में बवाल, पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

Vidisha Municipality News

Vidisha Municipality News : विदिशा। नगरपालिका मुख्यालय के सामने पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को दूसरे दिन भी जोर-शोर से चलता रहा। विकास कार्यों के ठप होने, अधिकारियों की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के खिलाफ शुरू हुआ यह आंदोलन अब जन आंदोलन का रूप लेता दिख रहा है। देर रात धरना स्थल पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें पार्षदों के परिवारजन, स्थानीय नागरिक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। माहौल भक्ति और संघर्ष का अनोखा मिश्रण बन गया। MP Suicide Case : 21 साल की निधि ने सल्फास खाकर दी जान, पिता ने मोहल्ले के लड़के पर लगाया गंभीर आरोप CMO पर गंभीर आरोप, नारेबाजी तेज धरने पर बैठे पार्षदों ने नगरपालिका सीएमओ पर खुलकर हमला बोला। उनका कहना है कि नेताओं और अधिकारियों की आपसी खींचतान का असर सीधे शहर की जनता पर पड़ रहा है। सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट जैसे बुनियादी काम महीनों से लटके हैं। पार्षद अशोक जाट ने बताया, “हम छोटे-छोटे काम के लिए दर्जनों चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कर्मचारी फाइल आगे नहीं बढ़ाते। सीएमओ साहब तो हमारी बात सुनते तक नहीं।” धरना स्थल पर “सीएमओ हाय-हाय” और “विकास चाहिए, बहाने नहीं” जैसे नारे गूंजते रहे। Rajgarh News : सिंचाई के दौरान करंट लगने से 24 साल के हेमराज की दर्दनाक मौत, दो महीने की बेटी हुई अनाथ दबाव की कोशिश नाकाम पार्षदों ने खुलासा किया कि उन पर धरना खत्म करने का दबाव डाला जा रहा है, लेकिन वे पीछे हटने को तैयार नहीं। तीन बार के पार्षद अशोक जाट ने चुनौती दी, “जिन्हें हमारी मांगों से दिक्कत है, वे यहां आकर आमने-सामने बात करें। हम जनता के लिए लड़ रहे हैं।” धरने में शामिल होने वाले पार्षदों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले दिन 8-10 पार्षद थे, दूसरे दिन यह आंकड़ा 20 के पार हो गया। Harda News : SP ने पुलिस लाइन में लिया परेड का निरीक्षण, बेहतरीन टर्नआउट वालों को किया सम्मानित कांग्रेस ने दिया खुला समर्थन भाजपा शासित नगरपालिका में चल रहे इस आंतरिक विवाद में कांग्रेस ने मौका देखते हुए समर्थन का हाथ बढ़ाया। नेता प्रतिपक्ष आशीष माहेश्वरी और पार्षद धर्मेंद्र यादव धरना स्थल पहुंचे। माहेश्वरी ने कहा, “हम पार्टी से ऊपर उठकर शहर के विकास के लिए खड़े हैं। अविश्वास प्रस्ताव के समय भी हमने सभी पार्षदों का साथ दिया था। आज भी हम उनके साथ हैं।” कांग्रेस का यह कदम धरने को और मजबूती दे गया। Betul Bear Attack : बैतूल में पिता-बेटे पर भालू का हमला, दोनों की हालत गंभीर सुंदरकांड पाठ से भक्ति का संदेश देर रात करीब 10 बजे धरना स्थल पर सुंदरकांड पाठ शुरू हुआ। पार्षदों की पत्नियां, बच्चे और स्थानीय लोग शामिल हुए। पाठ के दौरान “जय श्री राम” के जयकारे लगे। पार्षदों ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ हक की लड़ाई नहीं, बल्कि सत्य और न्याय की लड़ाई है। भक्ति और संघर्ष का यह संगम लोगों को प्रेरित कर रहा है।

MP Suicide Case : 21 साल की निधि ने सल्फास खाकर दी जान, पिता ने मोहल्ले के लड़के पर लगाया गंभीर आरोप

Prisoner Prakash dies in Betul jail

MP Suicide Case : खिरकिया, हरदा। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के खिरकिया शहर में वार्ड नंबर 5 की रहने वाली 21 वर्षीय निधि कड़ोले ने गुरुवार देर रात सल्फास का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शुक्रवार सुबह घर लौटते ही उसकी हालत बिगड़ी और रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक प्रीतम कुचबंदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। Rajgarh News : सिंचाई के दौरान करंट लगने से 24 साल के हेमराज की दर्दनाक मौत, दो महीने की बेटी हुई अनाथ दिनेश कड़ोले ने बताया कि उनकी बेटी निधि गुरुवार रात करीब 12 बजे से घर से गायब थी। शुक्रवार सुबह 6 बजे वह अचानक लौटी, लेकिन तबीयत खराब थी। उल्टियां शुरू हो गईं। जब परिजनों ने पूछताछ की तो निधि ने रोते हुए बताया कि वह मोहल्ले के प्रीतम कुचबंदिया के साथ थी और डर के मारे सल्फास खा लिया। आनन-फानन में उसे खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल हरदा रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही निधि ने दम तोड़ दिया। Narmadapuram News : सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी, लड़कियों ने किया बीच-बचाव, वीडियो वायरल प्रीतम ने की मजबूरी मृतका के पिता दिनेश कड़ोले ने प्रीतम कुचबंदिया पर सीधा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “निधि और प्रीतम के बीच काफी समय से बातचीत चल रही थी। मैंने प्रीतम की मां से इस बारे में बात भी की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। प्रीतम ने मेरी बेटी को इतना मजबूर कर दिया कि उसने जान दे दी।” परिजन सदमे में हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। Harda News : SP ने पुलिस लाइन में लिया परेड का निरीक्षण, बेहतरीन टर्नआउट वालों को किया सम्मानित पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉ. इमरान शेख ने निधि को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि युवती अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी। मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। प्रारंभिक जांच में सल्फास जहर की पुष्टि हुई है। Nidhi Rajput Civil Judge : रायसेन की बेटी निधि राजपूत बनी सिविल जज, पहले अटेम्प्ट में इंटरव्यू, दूसरे में 25वां रैंक पुलिस ने शुरू की जांच छीपाबड़ थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रीतम कुचबंदिया से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मोबाइल कॉल डिटेल्स और गवाहों की तलाश की जा रही है। अगर आरोप साबित हुए तो कड़ी कार्रवाई होगी।

Rajgarh News : सिंचाई के दौरान करंट लगने से 24 साल के हेमराज की दर्दनाक मौत, दो महीने की बेटी हुई अनाथ

Rajgarh News

Rajgarh News : मध्य प्रदेश। राजगढ़ जिले के दुर्जनपुरा गांव में शुक्रवार सुबह खेत में पानी देने गया एक युवक बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया। जोरदार करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा और तड़पता रह गया। आसपास के किसानों ने चीख सुनकर दौड़ लगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 24 वर्षीय हेमराज वर्मा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। Narmadapuram News : सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी, लड़कियों ने किया बीच-बचाव, वीडियो वायरल हेमराज सुबह करीब 8 बजे गेहूं की फसल में सिंचाई करने खेत गया था। खेत के रास्ते में बिजली कंपनी का तार लटक रहा था। पानी की मोटर चालू करते समय उसका पैर तार से छू गया। करंट इतना तेज था कि वह चीख भी नहीं पाया और जमीन पर ढेर हो गया। पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसकी आवाज सुनी और भागकर आए। उन्होंने फौरन बिजली सप्लाई कटवाई। परिजनों को खबर दी गई और हेमराज को तुरंत खिलचीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। Raisen News : श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ को मिलेगी ग्लोबल पहचान, खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म की शूटिंग एक साल पहले हुई थी शादी ग्रामीणों ने बताया कि हेमराज की शादी महज एक साल पहले सालरी गांव की रामकन्या बाई से हुई थी। दो महीने पहले ही उनके घर नन्हीं परी ने जन्म लिया था। पिता बनने की खुशी अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि यह हादसा हो गया। पत्नी और नवजात बेटी के साथ पूरा परिवार सदमे में है। मां-बाप का इकलौता सहारा था हेमराज। अब घर की सारी जिम्मेदारी उसकी कंधों पर थी, जो एक पल में छिन गई। Harda News : SP ने पुलिस लाइन में लिया परेड का निरीक्षण, बेहतरीन टर्नआउट वालों को किया सम्मानित पुलिस ने कायम की मर्ग, जांच शुरू सूचना मिलते ही खिलचीपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर लिया। प्रारंभिक जांच में लापरवाही से लटके तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस बिजली विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क कर रही है। Betul Bear Attack : बैतूल में पिता-बेटे पर भालू का हमला, दोनों की हालत गंभीर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद तारों की मरम्मत नहीं हुई। अब एक जवान जिंदगी चली गई। घटना ने बिजली विभाग की लापरवाही पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव वाले मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और मुआवजा दिया जाए।

Narmadapuram News : सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी, लड़कियों ने किया बीच-बचाव, वीडियो वायरल

Narmadapuram News

Narmadapuram News : नर्मदापुरम। शहर के ग्वालटोली इलाके में स्थित किरण होटल के ठीक सामने बुधवार रात सड़क पर गुंडों का उत्पात देखने को मिला। दो गुटों के 8-10 युवकों ने बीच सड़क पर एक-दूसरे को लात-घूंसों और थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया। यह खूनी खेल करीब 15-20 मिनट तक चलता रहा। इस दौरान पूरी सड़क जाम हो गई और वाहन चालक परेशान होते रहे। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस को सूचना मिली, लेकिन मौके पर पहुंचते-पहुंचते सभी उपद्रवी फरार हो चुके थे। MP News : इंदौर हाईकोर्ट का कड़ा फैसला, VIP नंबर की बोली जीतने के बाद भी रूटीन नंबर देने पर RTO को फटकार लड़कियां बनीं फरिश्ता बीच-बचाव करती रहीं वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक गुट के युवक दूसरे गुट के दो युवकों को घेरकर बेरहमी से पीट रहे हैं। थप्पड़, लात और मुक्कों की बौछार लगातार चल रही है। पीड़ित युवक सड़क पर गिरकर तड़पते नजर आ रहे हैं। इसी बीच वहां मौजूद दो लड़कियां आगे बढ़ीं और हमलावरों को रोकने की कोशिश की। उन्होंने पीड़ितों को बचाने के लिए खुद को बीच में डाल दिया। लड़कियां बार-बार चिल्लाती रहीं, “बस करो, मारोगे क्या?” लेकिन गुस्साए युवक गाली-गलौज करते रहे और मारपीट नहीं रुकी। Nidhi Rajput Civil Judge : रायसेन की बेटी निधि राजपूत बनी सिविल जज, पहले अटेम्प्ट में इंटरव्यू, दूसरे में 25वां रैंक सड़क बनी रणक्षेत्र लोग बनाते रहे वीडियो मारपीट के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। रिक्शा, बाइक और कार सवार इंतजार करते रहे, लेकिन कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया कि बीच-बचाव करे। उल्टे कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दुकानदारों ने शटर डाउन कर लिए। रात के समय होने से आसपास के लोग घरों में दुबक गए। PhonePe में आ गया ChatGPT! अब पेमेंट के साथ AI चैट, 50 करोड़ यूजर्स के लिए फ्री पुलिस पहुंची लेकिन हाथ खाली रहे कोतवाली थाना प्रभारी टीआई कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई, लेकिन तब तक सभी युवक भाग चुके थे। न तो कोई घायल मिला, न ही कोई गवाह। टीआई ने कहा, “हमें अभी तक विवाद की वजह पता नहीं चल पाई है। न तो किसी ने शिकायत की है और न ही कोई पीड़ित सामने आया है।” MP AYUSH Stray Vacancy Round 2025 : 13 से 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, 1500+ सीटें अभी भी खाली पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे गुंडागर्दी की नई मिसाल बता रहे हैं। उनका कहना है कि रात के समय शहर में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Raisen News : श्रीकृष्ण की ससुराल जामगढ़ को मिलेगी ग्लोबल पहचान, खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म की शूटिंग

Raisen News

Raisen News : रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर जामगढ़ गांव के पास स्थित ऐतिहासिक जामवंत गुफा अब विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाने जा रही है। यह पवित्र स्थल भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल के रूप में आधिकारिक मान्यता प्राप्त है। धार्मिक ग्रंथों में वर्णित कथाओं के अनुसार, यहीं स्यमंतक मणि की खोज में श्रीकृष्ण और भालू राज जामवंत के बीच 27 दिनों तक भयंकर युद्ध हुआ था। अब इस गुफा और आसपास के क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विशेष शॉर्ट फिल्म बनाई जा रही है। MP News : इंदौर हाईकोर्ट का कड़ा फैसला, VIP नंबर की बोली जीतने के बाद भी रूटीन नंबर देने पर RTO को फटकार मध्य प्रदेश सरकार की श्रीकृष्ण पाथेय योजना में शामिल जामगढ़ को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में प्रदेश के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मंच से घोषणा की थी कि श्रीकृष्ण की ससुराल को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। PhonePe में आ गया ChatGPT! अब पेमेंट के साथ AI चैट, 50 करोड़ यूजर्स के लिए फ्री इसी कड़ी में जामगढ़ पर आधारित शॉर्ट फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के निर्देशक और मध्य प्रदेश फेस्टिवल के प्रभारी सुनील सोन्हिया ने बताया कि खजुराहो दुनिया भर में अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए मशहूर है। यहां 16 से 22 दिसंबर 2025 तक खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन होगा। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के कलाकार, फिल्म निर्माता, निर्देशक और मीडिया प्रतिनिधि शामिल होंगे। जामगढ़ की शॉर्ट फिल्म को इसी मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा। Nidhi Rajput Civil Judge : रायसेन की बेटी निधि राजपूत बनी सिविल जज, पहले अटेम्प्ट में इंटरव्यू, दूसरे में 25वां रैंक सुनील सोन्हिया ने कहा कि फिल्म के जरिए जामवंत गुफा की पौराणिक कथा, श्रीकृष्ण-जामवंत युद्ध और जामवंती विवाह की कहानी को जीवंत रूप दिया जाएगा। इससे न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रायसेन जिले की प्राकृतिक सुंदरता भी वैश्विक स्तर पर पहुंचेगी। स्यमंतक मणि से जामवंती विवाह तक की कथा पौराणिक कथाओं के अनुसार, स्यमंतक मणि की चोरी के आरोप से बचने श्रीकृष्ण जामगढ़ पहुंचे। जामवंत गुफा में भालू राज जामवंत से उनका आमना-सामना हुआ। दोनों के बीच 27 दिनों तक निरंतर युद्ध चला। अंत में जामवंत पराजित हुए और उन्हें श्रीकृष्ण के दिव्य स्वरूप का ज्ञान हुआ। उन्होंने माफी मांगी और स्यमंतक मणि के साथ अपनी पुत्री जामवंती का विवाह श्रीकृष्ण से कर दिया। तभी से जामगढ़ को भगवान श्रीकृष्ण की ससुराल कहा जाता है। गुफा आज भी उसी प्राचीन स्वरूप में मौजूद है और श्रद्धालुओं का केंद्र बनी हुई है। Betul Bear Attack : बैतूल में पिता-बेटे पर भालू का हमला, दोनों की हालत गंभीर विंध्याचल की प्राकृतिक शिव गुफा का अनोखा महत्व जामगढ़ के निकट विंध्य पर्वत की गोद में एक और चमत्कारी स्थल है। यहां प्राकृतिक शिव गुफा स्थित है, जिसमें बीचों-बीच स्वयंभू शिवलिंग विराजमान है। गुफा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हर सुबह सूर्य की पहली किरण सीधे शिवलिंग पर पड़ती है। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। महाशिवरात्रि और सावन में यहां मेले का आयोजन होता है। दोनों स्थल मिलकर जामगढ़ को धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बना रहे हैं।

MP News : इंदौर हाईकोर्ट का कड़ा फैसला, VIP नंबर की बोली जीतने के बाद भी रूटीन नंबर देने पर RTO को फटकार

Indore High Court

MP News : इंदौर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने वीआईपी वाहन नंबर की नीलामी में गंभीर लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की कार्यशैली पर कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने इसे प्रशासनिक त्रुटि का बड़ा उदाहरण माना और याचिकाकर्ता को तत्काल उसका हक वाला वीआईपी नंबर देने का स्पष्ट निर्देश जारी किया। यह मामला स्कॉर्पियो वाहन मालिक का है, जिसने नंबर MP-09 AU 0101 की बोली जीती, पूरी राशि जमा की, लेकिन आरटीओ ने उसे रूटीन नंबर MP-09 AW 6046 थमा दिया। Harda News : SP ने पुलिस लाइन में लिया परेड का निरीक्षण, बेहतरीन टर्नआउट वालों को किया सम्मानित जस्टिस प्रणय वर्मा की एकल पीठ ने 11 नवंबर को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। गुरुवार 13 नवंबर को कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया। आदेश में कहा गया कि याचिकाकर्ता द्वारा जमा की गई राशि और सफल बोली के बावजूद रूटीन नंबर जारी करना नियमों का उल्लंघन है। कोर्ट ने रूटीन नंबर को अविलंब निरस्त करने और वीआईपी नंबर MP-09 AU 0101 को याचिकाकर्ता की स्कॉर्पियो पर तुरंत लगाने का आदेश दिया। Nidhi Rajput Civil Judge : रायसेन की बेटी निधि राजपूत बनी सिविल जज, पहले अटेम्प्ट में इंटरव्यू, दूसरे में 25वां रैंक शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई याचिकाकर्ता ने बताया कि ऑनलाइन नीलामी में सफल होने के बाद उन्होंने निर्धारित समय में पूरी राशि जमा कर दी थी। इसके बावजूद आरटीओ ने प्रक्रिया को नजरअंदाज कर गलत नंबर जारी कर दिया। उन्होंने परिवहन सचिव, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और इंदौर आरटीओ में कई बार लिखित शिकायत की, लेकिन एक महीने तक कोई जवाब नहीं मिला। मजबूरन उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। Betul Bear Attack : बैतूल में पिता-बेटे पर भालू का हमला, दोनों की हालत गंभीर याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता केके गुरु और केएल पुरोहित ने पैरवी की। सुनवाई में कोर्ट ने आरटीओ से सवाल किया कि जब बोलीदाता को आधिकारिक रूप से विजेता घोषित कर दिया गया और राशि भी स्वीकार कर ली गई, तो फिर नियमों से हटकर रूटीन नंबर क्यों दिया गया? कोर्ट ने इसे पारदर्शिता की कमी और जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ बताया। सरकारी वकील ने भी कोर्ट के समक्ष उचित कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद फैसला याचिकाकर्ता के पक्ष में आया। Liquor Shop Fire : शराब दुकान में बदमाशों ने फेंका पेट्रोल बम, लाखों का सामान जलकर ख़ाक करोड़ों की वसूली फिर भी अनियमितता बरकरार परिवहन विभाग हर साल फैंसी और वीआईपी नंबरों की नीलामी से करोड़ों रुपए कमाता है। इंदौर आरटीओ भी ऑनलाइन सिस्टम और पारदर्शिता का दावा करता रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। Bhopal News : फर्जी कान की विकलांगता सर्टिफिकेट से MBBS सीट हड़पने की कोशिश, 6 गिरफ्तार कई लोग शिकायत करते हैं कि बिना दलाल के काम नहीं होता। जो व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाता है, उसे तरह-तरह की अड़चनें डाली जाती हैं। इस मामले ने एक बार फिर आरटीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Harda News : SP ने पुलिस लाइन में लिया परेड का निरीक्षण, बेहतरीन टर्नआउट वालों को किया सम्मानित

SP inspected the parade

Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा जिले की पुलिस लाइन में शुक्रवार को सुबह-सुबह अनुशासन और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। यहां आयोजित जनरल परेड में पूरा पुलिस बल एक स्वर में कदमताल करता नजर आया। पुलिस अधीक्षक शशांक खुद मैदान में उतरे और परेड की बारीकियों से निरीक्षण किया। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने सबसे बेहतरीन टर्न आउट दिखाया, उन्हें एसपी ने तुरंत सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया। पुरस्कार पाकर जवानों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई। Nidhi Rajput Civil Judge : रायसेन की बेटी निधि राजपूत बनी सिविल जज, पहले अटेम्प्ट में इंटरव्यू, दूसरे में 25वां रैंक परेड संपन्न होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की हर शाखा का दौरा किया। कंप्यूटर रूम से लेकर हथियार भंडार तक, हर जगह व्यवस्थाओं को परखा। कार्य करने के तरीकों पर गौर किया और जरूरी सुधार के निर्देश दिए। एसपी का मकसद था कि पुलिस बल हर स्तर पर चुस्त-दुरुस्त रहे और जनता को बेहतर सेवा मिले। तनाव दूर करने को हार्टफुलनेस ध्यान सत्र पुलिस मुख्यालय के विशेष आदेश पर परेड के बाद एक खास आयोजन हुआ। पुलिस लाइन और विभिन्न थानों से आए सभी जवानों को हार्टफुलनेस ध्यान की ट्रेनिंग दी गई। रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी संभाली। PhonePe में आ गया ChatGPT! अब पेमेंट के साथ AI चैट, 50 करोड़ यूजर्स के लिए फ्री उन्होंने सभी को बैठाया और गाइडेड रिलेक्सेशन तकनीक सिखाई। धीमी सांस, मन को शांत करने के तरीके और ध्यान की बारीकियां समझाईं। पूरा सत्र करीब आधे घंटे चला, लेकिन असर गहरा रहा। ध्यान खत्म होने पर जवानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक जवान बोले, “सर, पहली बार ऐसा लगा कि दिमाग पूरी तरह खाली हो गया।” दूसरे ने कहा, “ड्यूटी का तनाव अपने आप कम हो गया, अब और एनर्जी के साथ काम करेंगे।” कई पुलिसकर्मियों ने इसे रोजाना अपनाने की इच्छा जताई। वे मानते हैं कि मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होने से ड्यूटी और बेहतर होगी। Bhopal News : किसान से 20 लाख ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, खुद को बताय वरिष्ठ IAS अधिकारी का साला ये लोग रहे उपस्थित इस पूरे कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक अरुणा सिंह, एसडीओपी हरदा शालिनी परस्ते समेत पुलिस लाइन के सभी वरिष्ठ अधिकारी और सैकड़ों जवान शामिल हुए। हर कोई अनुशासन के साथ मौजूद रहा और नए तरीके से प्रेरित होकर लौटा। हरदा पुलिस अब न सिर्फ कानून-व्यवस्था के लिए जानी जाएगी, बल्कि अपने जवानों के मानसिक स्वास्थ्य की मिसाल भी कायम करेगी।

Nidhi Rajput Civil Judge : रायसेन की बेटी निधि राजपूत बनी सिविल जज, पहले अटेम्प्ट में इंटरव्यू, दूसरे में 25वां रैंक

Nidhi Rajput becomes Civil Judge

Nidhi Rajput Civil Judge : रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की रहने वाली निधि राजपूत ने सिविल जज भर्ती परीक्षा 2022 में 25वीं रैंक हासिल करके पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। बुधवार देर रात आए परिणामों में उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यह बड़ी सफलता प्राप्त की। निधि पीडब्ल्यूडी विभाग में मानचित्रकार के पद पर कार्यरत आरके राजपूत की बेटी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। MP News : MP में बड़ा शिक्षक घोटाला बेनकाब, 34 सरकारी टीचर्स ने फर्जी D.Ed मार्कशीट से ली नौकरी, मामला दर्ज कलेक्ट्रेट कॉलोनी में रहने वाले राजपूत परिवार ने बेटी की कामयाबी पर जमकर उत्सव मनाया। घर के बाहर ढोल-नगाड़ों की थाप गूंजी। सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की। निधि का घर लौटते ही स्वागत में फूलों की बारिश हुई। रायसेन से पहली बार सिविल जज बनने वाली निधि को बधाई देने वालों की लंबी कतार लगी रही। पड़ोसी, रिश्तेदार और स्थानीय लोग लगातार आते रहे और शुभकामनाएं देते रहे। PhonePe में आ गया ChatGPT! अब पेमेंट के साथ AI चैट, 50 करोड़ यूजर्स के लिए फ्री निधि ने अपनी सफलता की कहानी खुद सुनाई। उन्होंने बताया कि पहली कोशिश में वह इंटरव्यू तक पहुंच गई थीं, लेकिन मेन्स परीक्षा में कम अंक आने से चयन नहीं हो सका। उस समय उन्होंने सेल्फ स्टडी पर निर्भर रहकर तैयारी की थी। कभी ऑनलाइन कोचिंग ली, कभी यूट्यूब वीडियो देखे, लेकिन किसी एक स्रोत से लगातार पढ़ाई नहीं हो पाई। इससे उनकी तैयारी छितराई हुई रही और नतीजा उम्मीद के मुताबिक नहीं आया। MP AYUSH Stray Vacancy Round 2025 : 13 से 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, 1500+ सीटें अभी भी खाली दूसरे प्रयास के लिए निधि ने रणनीति बदली। वे इंदौर चली गईं और वहां अपनी कमजोरियों पर ध्यान दिया। नियमित कोचिंग और मजबूत आधार बनाने पर जोर दिया। पिछले पांच साल से वे लगातार मेहनत कर रही थीं। इस बार बेस मजबूत होने से आत्मविश्वास बढ़ा और परिणाम भी शानदार रहा। निधि की स्कूली शिक्षा रायसेन के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल से हुई है। वे मानती हैं कि प्रतियोगिता बेहद कड़ी थी। उन्हें खुद नहीं लगता था कि दूसरे अटेंप्ट में ही सफलता मिल जाएगी, लेकिन पापा और मम्मी को पूरा यकीन था कि इस बार बेटी जज बनकर दिखाएगी। MP News : RTO नियमों की धज्जियां उड़ा रही स्कूल बस, एक जब्त और 11 पर जुर्माना निधि ने अपनी जीत का श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत तो मैंने की, लेकिन माता-पिता का साथ और टीचर्स का मार्गदर्शन ही मुझे यहां तक ले आया। घरवालों ने हर कदम पर हौसला अफजाई की। अब रायसेन की यह बेटी न्याय की कुर्सी पर बैठने वाली है, जो पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन गई है।