Latest

Sehore News : सीहोर पुलिस का धमाकेदार एक्शन, रात भर चली कोम्बिंग गश्त, 141 वारंटी और फरार अपराधी सलाखों के पीछे

Sehore News

Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अपराधियों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसा है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के सख्त आदेश पर जिले भर में बड़ी कोम्बिंग गश्त चलाई गई। यह अभियान 6 और 7 नवंबर 2025 की रात को हुआ। रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चला। इसमें 229 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने अपराधियों के घरों पर छापे मारे। नतीजा यह रहा कि 141 वारंटी गिरफ्तार हो गए। इनमें स्थाई वारंट और गिरफ्तारी वारंट वाले अपराधी शामिल हैं।

Hindu Sanatan Ekta Padyatra : सनातन एकता पदयात्रा में आज शामिल होंगे क्रिकेटर शिखर धवन, इंद्रप्रस्थ से शुरू हुई शुरू

इसके अलावा दो अन्य मामलों में फरार आरोपियों को भी पकड़ा गया। पुलिस ने 133 चिन्हित बदमाशों और गुंडों की सघन चेकिंग की। इन पर नजर रखी गई। अपराध नियंत्रण के लिए यह कार्रवाई बेहद प्रभावी रही। अपराधियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घर-घर दबिश देकर फरार लोगों को दबोचा।

वरिष्ठ अधिकारी खुद मैदान में उतरे। उन्होंने कमान संभाली। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने भैरूंदा और इछावर इलाके में गश्त की। अतिरिक्त एसपी सुनीता रावत ने आष्टा और पार्वती क्षेत्र संभाला। एसडीओपी पूजा शर्मा बिलकिसगंज में सक्रिय रहीं। एसडीओपी रवि शर्मा ने बुदनी क्षेत्र देखा।

नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा ने कोतवाली और मंडी थाना क्षेत्र में मोर्चा संभाला। एसडीओपी आकाश अमलकर आष्टा में और एसडीओपी रोशन जैन भैरूंदा में मौजूद रहे।

Bhopal Coaching Scandal : टॉप रैंकर्स के मालिकों पर छेड़छाड़ के आरोप, एक महीने बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

गश्त से पहले सभी थाना टीमों को ब्रीफिंग दी गई। सबसे ज्यादा सक्रियता दिखाने वाले थाने रहे कोतवाली, भैरूंदा, आष्टा, इछावर और शाहगंज। कोतवाली ने 20 वारंटी पकड़े। भैरूंदा ने 18। आष्टा ने 17। इछावर ने 11 और शाहगंज ने 10 वारंटी दबोचे।

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बेहतरीन काम करने वाली टीमों को इनाम देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। जिले में शांति बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने का यह सिलसिला रुकेगा नहीं। पुलिस दिन-रात मुस्तैद है। लोग बेफिक्र होकर जी सकते हैं।

Takia Masjid Case : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, उज्जैन की तकिया मस्जिद दोबारा नहीं बनेगी, याचिका खारिज

यह अभियान अपराधियों को साफ संदेश देता है कि कानून से बचना मुश्किल है। पुलिस की नजर हर शरारती तत्व पर है। जिले में अपराध की दर कम करने में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *