Latest

MP News : कॉन्ट्रेक्टर से ले रहे हफ्ता? बैतूल-भोपाल हाईवे पर फूटा गडकरी का गुस्सा, बोले- खराब परफॉर्मेंस होने पर रुकेगा प्रमोशन

Union Minister Nitin Gadkari on Betul-Bhopal Highway

MP News : बैतूल।  मध्य प्रदेश में सड़कों की जर्जर हालत पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुलेआम तल्खी दिखाई। पिछले सप्ताह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की निजी यात्रा के दौरान बैतूल-भोपाल हाईवे से गुजरते वक्त उन्होंने बरेठा घाट के पास बदहाल सड़कें देखीं। 28 अक्टूबर को CII के कार्यक्रम में गडकरी ने अफसरों को लताड़ लगाई। ठेकेदारों से ‘हफ्ता’ लेने का इल्जाम लगाया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर (PD) और रीजनल ऑफिसर (RO) के प्रमोशन रोकने की चेतावनी दी। मंत्रालय सचिव को पत्र भी लिखा।

Ratlam Conversion Case : रतलाम धर्मांतरण केस में SIT गठित, पास्टर को केरल से मिलती थी 60 हजार सैलरी

सतपुड़ा टूर में खुली पोल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी परिवार संग दो दिन के लिए सतपुड़ा आए थे। बैतूल से इटारसी तक करीब 8 किलोमीटर सड़क पूरी तरह बंद मिली। बरेठा घाट के आसपास गड्ढों का जाल। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया, “मैंने खुद गाड़ी रोकी। हालत देखकर गुस्सा आया।”

वापसी पर अफसरों को तलब किया। PD और RO से सीधे सवाल दागे – “क्या ठेकेदार से हफ्ता मिल रहा है?” दोनों चुप रहे। गडकरी ने कहा, “10 साल की डिफेक्ट लायबिलिटी ठेकेदार की नहीं, अफसरों की है। परफॉर्मेंस ऑडिट करो। खराब काम वाले का प्रमोशन मत करो।”

MCU Student Death : माखनलाल विश्वविद्यालय की तीसरी मंजिल से गिरे छात्र की मौत, इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

CII कार्यक्रम में खुलासा

28 अक्टूबर को भोपाल में CII के इवेंट में गडकरी ने पूरी कहानी सुनाई। बोले, “मैंने सचिव को पत्र लिखा। बैतूल-भोपाल हाईवे की हालत शर्मनाक है।” एनएचएआई के अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा, “सड़क बनाते वक्त क्वालिटी चेक नहीं होती। ठेकेदार मनमानी करते हैं।” गडकरी ने चेताया, “ऐसे अफसरों को सजा दो। प्रमोशन रोक दो।”

एमपी में सड़कें क्यों बदहाल?

मध्य प्रदेश में कई नेशनल हाईवे गड्ढों से भरे हैं। बैतूल-भोपाल, इटारसी-हरदा, भोपाल-विदिशा जैसे रूट सबसे खराब। बारिश में हालत और बिगड़ती है। स्थानीय लोग कहते हैं, “ट्रक फंस जाते हैं। एक्सीडेंट रोज।” ठेकेदारों पर लापरवाही के आरोप। एनएचएआई के प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं। गडकरी का दौरा अब कार्रवाई का ट्रिगर बना।

Bhopal News : पचमढ़ी को रेल कनेक्टिविटी की सौगात, सागर-बीना में नई लाइनें, जल्द होगा सर्वे

क्या होगी कार्रवाई?
प्रमोशन पर रोक: खराब परफॉर्मेंस वाले PD-RO की फाइल फ्रीज।
ऑडिट शुरू: 10 साल की डिफेक्ट लायबिलिटी चेक।
मंत्रालय पत्र: सचिव को बैतूल-भोपाल हाईवे सुधारने का आदेश।
ठेकेदार सख्ती: हफ्ता लेने वालों पर FIR की तैयारी।
एनएचएआई ने 15 दिन में रिपोर्ट मांगी। बैतूल-इटारसी सेक्शन की मरम्मत शुरू हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *