Latest

MP News : दीपावली 2025 से पहले खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, जय डेयरी में मिला मिलावटी खाद्य पदार्थ

MP Food Department inspection

Food Department Inspection MP News : मध्य प्रदेश। दीपावली के त्योहार से पहले रीवा शहर में मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सघन अभियान चलाया। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर यह विशेष ड्राइव शुरू हुई। इसमें जय डेरी प्रोविजन, संस्कार स्वीट्स, कान्हा डेरी एंड स्वीट्स जैसे प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए।

Excise Fake Invoice Scam : अंश त्रिवेदी की जमानत खारिज, ED ने ठहराया 194 फर्जी चालानों का मास्टरमाइंड

ऑनलाइन सप्लाई गोदाम पर सख्ती

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि एक ऑनलाइन मिठाई सप्लाई कंपनी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई। जांच में शुद्ध घी, बेसन लड्डू और मसालों के पैकेटों पर लेबल गलत व अधूरे पाए गए। कंपनी ने मिथ्या छाप लगाई थी। इसलिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत भ्रामक लेबलिंग का केस दर्ज हो रहा है।

MP Crime News : बेटे को मारने से रोका तो पत्नी को लगा दी आग…कोर्ट ने पति को दिया आजीवन कारावास

जय डेरी में मिलावटी छेना का खुलासा

जय डेरी प्रोविजन आउटलेट पर मोबाइल फूड लैब से छेना आधारित मिठाइयों की जांच हुई। रिपोर्ट में मैदा व अरारोट की मिलावट सामने आई। रेगुलेटरी सैंपल प्रारंभिक टेस्ट में ही काला पड़ गया। इससे मिठाई की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे। रिपोर्ट आने पर संचालक के खिलाफ कानूनी कदम उठेंगे।

टीम ने संस्कार स्वीट्स व कान्हा डेरी एंड स्वीट्स समेत कई मिठाई दुकानों से नमूने कलेक्ट किए। इनकी लैब जांच जारी है। नापतोल विभाग ने भी जय डेरी पर मिलावट का केस दर्ज किया।

MP Digital Arrest Case : रिटायर्ड रेलवे अधिकारी से ठगे 3.80 लाख, CBI ऑफिसर बनकर व्हाट्सएप पर लगाया वीडियो कॉल

अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे, सहायक साबिर अली व नापतोल के सहायक नियंत्रक विजय खातरकर शामिल रहे। विभाग ने उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Q. रीवा में दीपावली अभियान के तहत क्या कार्रवाई हुई?
खाद्य विभाग ने मिठाई दुकानों व ऑनलाइन गोदाम पर छापे मारे। जय डेरी में मिलावटी छेना व अन्य जगहों पर फर्जी लेबल पकड़े गए।

Q.  जय डेरी प्रोविजन में क्या मिलावट मिली?
छेना मिठाइयों में मैदा व अरारोट की मिलावट पाई गई। सैंपल टेस्ट में काला पड़ गया। रिपोर्ट पर केस दर्ज होगा।

Q.  ऑनलाइन मिठाई कंपनी पर क्या आरोप है?
शुद्ध घी, लड्डू व मसालों के पैकेटों पर अधूरी व गलत लेबलिंग। भ्रामक छाप के लिए खाद्य अधिनियम के तहत केस।

Q.  रीवा अभियान में कौन-कौन शामिल रहा?
अधिकारी अमरीश दुबे, साबिर अली व नापतोल के विजय खातरकर। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *