Cashless Treatment Scheme : मध्य प्रदेश। हर साल सड़क हादसे के बाद वक्त पर इलाज न मिलने की वजह से हजारों लोग जान गंवा देते हैं। कभी अस्पताल एडवांस की मांग करता है, तो कभी इंश्योरेंस पॉलिसी दिखाने की शर्त आड़े आ जाती है। हालांकि ऐसा नहीं होगा। भारत सरकार ने ‘कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम 2025’ (Cashless Treatment Scheme) की शुरुआत की है, जो सड़क हादसों के शिकार लोगों के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनेगी।
इस स्कीम के तहत घायल व्यक्ति को 1.5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। नर्मदापुरम जिले में सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना 2025 लागू हो गई है। तो चलिए, जानते हैं क्या है कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम 2025?
क्या है कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम
कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि कैशलेस उपचार योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जो मोटर वाहन के उपयोग के कारण हुई सड़क दुर्घटना का शिकार होता है, वह किसी भी नामित अस्पताल में दुर्घटना की तारीख से 7 दिनों की अधिकतम सीमा के अधीन, प्रति पीड़ित 1.5 लाख रुपए तक के उपचार कवर का हकदार होगा।
अधिसूचना अनुसार पीड़ित व्यक्ति को घटना के बाद निर्दिष्ट अस्पताल के अतिरिक्त किसी भी अस्पतालों में केवल स्थरीकरण (Stabilisation Process) के लिए किया जाएगा। फिर मूल निर्दिष्ट अस्पताल (Designated Hospital) से उपचार किया जाएगा। जहां प्रति पीड़ित व्यक्ति एक लाख पचास हजार रुपए तक की राशि के उपचार के लिए पात्र होगा।
Poisonous Cough Syrup : जहरीले कफ सिरप मामले की हो CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
अगर पीड़ित को किसी गैर-निर्धारित अस्पताल में भी ले जाया जाता है, तो भी शुरुआती स्थिरीकरण खर्च इस योजना के तहत कवर किया जाएगा, जिससे आपातकालीन देखभाल में कोई देरी न हो। दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित या उनके परिवारजन हेल्पलाइन नंबर 112 पर दुर्घटना की जानकारी दे सकते हैं।