Latest

Sehore News : RSS पदाधिकारी से अभद्रता, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव, SI लाइन अटैच

Sehore News

Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले के तूल पकड़ने का बाद एक्शन लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीहोर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है। RSS के वरिष्ठ प्रचारक के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाक्रम का पता लगते ही संघ के स्वयंसेवक और बजरंग दल के करकताओं ने थाने का घेराव किया था। इतना ही नहीं जमकर नारेबाजी की थी।

MP Road Accident : इंदौर-उज्जैन हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, पिता की ऑन द स्पॉट मौत, पत्नी और दो बच्चों की हालत गंभीर

ये है पूरा मामला

दरअसल, बीते दिन मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात 12 अक्टूबर को होने वाले आरएसएस के पथ संचलन की तैयारियों का जायजा लेने संघ के वरिष्ठ प्रचारक शावस्त सक्सेना बाल विहार मैदान पहुंचे थे। तैयारियों का जायजा लेने के बाद लौटते समय रास्ते में उन्हें कोतवाली में पदस्थ एसआई कौशलेंद्र सिंह ने रोककर गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया।

MP News : मछली के परिवार के बैंक खाते डिफ्रीज, जस्टिस विशाल मिश्रा ने एकतरफा कार्रवाई पर उठाए सवाल

प्रचारक ने बताया कि इस दौरान उन्होंने एसआई को अपना परिचय भी दिया और बताया कि वह संघ के आयोजन से जुड़े कार्य का जायजा लेने आये हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।

संघ के सदस्यों ने बताया कि, जब एसआई कौशलेंद्र सिंह ने वरिष्ठ प्रचारक शावस्त सक्सेना के साथ बदतमीजी की उस समय एसआई नशे की हालत में थे। कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही पुलिस से मेडिकल कराने की मांग की, लेकिन रात में मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया।

Cashless Treatment Scheme : कैशलेस उपचार योजना क्या है? डेढ़ लाख तक किसी भी अस्पताल में इलाज होगा FREE

जब इस घटना की जानकारी संघ, बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों को मिली तो मिलते ही मंगलवार को कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने एसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और मेडिकल कराने की मांग की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने एसआई को देर रात ही लाइन अटैच कर दिया। एएसपी सुनीता रावत ने बताया, एसआई कौशलेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *