Rajgarh News : राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की खिलचीपुर कृषि उपज मंडी में बुधवार को किसानों ने वबाल काट दिया है। जानकारी के मुताबिक, किसानों ने प्रवेश पर्ची लेने में दिक्कत होने के बाद मण्डी गेट बंद कर दिया। इसके बाद ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया। लगभग आधे- एक घंटे तक जाम लगा रहा।
जानकारी के अनुसार, भूतियाबे गांव के किसान ने बताया कि वह सोयाबीन बेचने के लिए ट्रैक्टर लेकर मंडी आए थे, लेकिन प्रवेश पर्च कटवाने के लिए लंबी लाइन में खड़ा रहना उन्हें भारी समस्या लगने लगी।
यदि उनके ट्रैक्टर से उपज चोरी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इसी मांग को लेकर किसानों ने नीलामी स्थल पर पर्ची कटने की व्यवस्था की मांग की और जाम लगा दिया।
सूचना मिलते ही खिलचीपुर टीआई उमाशंकर मुकाती पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों और मंडी सचिव गोवर्धन लाल दांगी के साथ बैठकर उनकी समस्या सुनी। इसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अब प्रवेश पर्ची सीधे नीलामी स्थल पर ही कटेगी, जिससे किसानों को घंटों लाइन में खड़े नहीं रहना पड़ेगा।