Latest

Bhopal News : नगर निगम की बैठक को लेकर फिर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष ने अध्यक्ष को लिखा पत्र

Bhopal News

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम की बैठक को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने बैठक की तारीख निर्धारित करने और जनहित मुद्दों को एजेंडे में शामिल करने की मांग उठाई है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को पत्र लिखकर कहा कि नगर निगम अधिनियम के अनुसार 2 महीने के अंदर बैठक होनी चाहिए, लेकिन ढाई महीने बीत चुके हैं।

जकी ने चेतावनी दी कि जल्द बैठक न बुलाई गई तो कमिश्नर संजीव सिंह को शिकायत करेंगे। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि जर्जर सड़कें, सीवेज, पेयजल, कर्मचारियों की सैलरी जैसे मुद्दों पर चर्चा जरूरी है। इससे पहले दो बार भी बैठक लेट होने पर कमिश्नर को शिकायत की गई थी।

MP Harsh Firing : युवक ने भीड़भाड़ वाले इलाके में की हवाई फायरिंग, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

कांग्रेस का आरोप
नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने पत्र में कहा, “नगर निगम अधिनियम का सीधा उल्लंघन हो रहा है। हर बार विपक्ष के पत्र और कमिश्नर शिकायत के बाद ही बैठक बुलाई जाती है।” जकी ने बताया, “ढाई महीने से बैठक न होने से जनहित मुद्दे लटके हैं।” कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि जल्द बैठक न बुलाई गई तो आंदोलन करेंगे। जकी ने जोड़ा, “यह सत्ता पक्ष की मनमानी है।”

MP Crime News : उज्जैन पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, पैसों के विवाद में किया मर्डर

जनहित मुद्दों की अनदेखी

विपक्ष ने बैठक में जर्जर सड़कों, सीवेज व्यवस्था, पेयजल सप्लाई और निगम कर्मचारियों की सैलरी जैसे मुद्दों को एजेंडे में शामिल करने की मांग की। एक पार्षद ने कहा, “भोपाल की सड़कें टूटी हैं, सीवेज ओवरफ्लो, पानी की कमी। बैठक में चर्चा होनी चाहिए।” कर्मचारियों की सैलरी 3 महीने से लटकी है। जकी ने कहा, “ये मुद्दे जनता से जुड़े हैं। बैठक में प्राथमिकता दें।”

Harda News : पूर्व BJP पार्षद, पत्नी- बेटे पर दहेज प्रताड़ना का केस, बहू ने ससुर पर लगाए छेड़छाड़ केआरोप

कमिश्नर संजीव सिंह पर दबाव

इससे पहले दो बार बैठक लेट होने पर कांग्रेस ने कमिश्नर संजीव सिंह से शिकायत की। सिंह ने अध्यक्ष को नोटिस जारी किया था। जकी ने कहा, “हर बार यही होता है। अब फिर शिकायत करेंगे।” कमिश्नर कार्यालय ने कहा, “बैठक की तारीख तय हो रही।”

सत्ता पक्ष ने कहा, “बैठक निर्धारित समय पर होगी। जनहित मुद्दों पर चर्चा होगी।” अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा, “पत्र मिला, जल्द बैठक बुलाएँगे।” लेकिन विपक्ष असंतुष्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *