Cough Syrup Scam : किडनी खराब होने से 9 बच्चों का इलाज नागपुर में जारी, CM मोहन यादव ने खर्च वहन का ऐलान

cm mohan yadav

Cough Syrup Scam :  भोपाल। मध्य प्रदेश में दूषित कोल्ड्रिफ सिरप के कारण किडनी संक्रमण से ग्रस्त कुल 9 बच्चे नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें छिंदवाड़ा के 7 और बैतूल के 2 बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों का इलाज जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी बच्चों के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने नागपुर के अस्पतालों में बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी और डॉक्टरों की संयुक्त टीम तैनात की है। यह टीम लगातार अस्पतालों और प्रभावित परिवारों से संपर्क में रहकर बच्चों की स्थिति पर नजर रख रही है। Cough Syrup Scam : किडनी खराब होने से 9 बच्चों का इलाज नागपुर में जारी, CM मोहन यादव ने खर्च वहन का ऐलान बता दें कि, हाल ही में छिंदवाड़ा में अब तक कफ सिरप की वजह से 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं बैतूल में दो और पाढुर्ना में एक बच्चे की मौत हुई है। एमपी में बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अभी तक कुल 19 बच्चों की मौत हुई है। वहीं राजस्थान में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिरप में खतरनाक जहरीला केमिकल DEG (डायएथिलीन ग्लाइकॉल) मौजूद था। कोल्ड्रिफ (Coldrif) सिरप में 46.2% DEG पाया गया। Bhopal News : नगर निगम की बैठक को लेकर फिर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष ने अध्यक्ष को लिखा पत्र DEG का उपयोग एंटी-फ्रीज और ब्रेक फ्लूइड के रूप में होता है। ये केमिकल किडनी खराब करने के लिए काफी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 राज्यों में दवा फैक्ट्रियों की गहन छानबीन शुरू कर दी है।

Chhindwara Cough Syrup Scam : डॉ. राकेश पाण्डेय की सलाह, तुलसी- शहद से खांसी का आयुर्वेदिक उपचार

Ayurvedic medicines for cough

Ayurvedic Medicines for Cough : भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में Coldrif कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत ने दवा सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। सामान्य खांसी के लिए एलोपैथिक सिरप की जगह आयुर्वेदिक उपचार सुरक्षित विकल्प हो सकते हैं। सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ आयुर्वेद, भोपाल के प्राचार्य और आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने खांसी के लिए आयुर्वेदिक उपाय अपनाने की सलाह दी है। तुलसी, शहद, अदरक, और मुलेठी जैसे घरेलू नुस्खे प्रभावी हैं। खांसी के लिए अपनाए आयुर्वेदिक उपाय सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ आयुर्वेद हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर भोपाल के प्राचार्य व आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने कहा कि 1 से 5 वर्ष के बच्चों को तुलसी स्वरस में शहद मिलाकर दिन में तीन बार दें। Bhopal Breaking News : भोपाल के दवा बाजार में FDA की रेड , प्रतिबंधित कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और एएनएफ की 80 बॉटल्स जब्त 6 से 10 वर्ष के बच्चों को तुलसी रस, अदरक रस व शहद मिलाकर दिन में 4 बार दें। 11 से 15 वर्ष के बच्चों को तुलसी रस, सोंठ, अदरक, काली मिर्च व शहद मिलाकर दिन में तीन बार दें। 16 वर्ष से लेकर वयस्कों में तुलसी रस, सोंठ, अदरक, काली मिर्च, पिप्पली व शहद मिलाकर सेवन करायें। डॉ पाण्डेय बताते हैं कि तुलसी में इन्फ्लेमेटरी, एंटीटसिव, एंटीएलर्जिक गुण होते हैं । यष्टिमधु जिसे मुलेठी कहते हैं वो गले की खराश मिटाती है। वयस्क हल्दी वाला दूध या त्रिकटु चूर्ण को भी शहद के साथ ले सकते हैं। आयुर्वेद शास्त्रों में सितोपलादि व तालिशादि चूर्ण को शहद के साथ सेवन से खांसी में त्वरित लाभ बताया गया है। MP Harsh Firing : युवक ने भीड़भाड़ वाले इलाके में की हवाई फायरिंग, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो अगर काढ़ा पिलाना चाहें तो एक -डेढ़ कप पानी 6 तुलसी के पत्ते, दो इंच किसा अदरक, 5 काली मिर्च पिसी हुई, दालचीनी पावडर व लौंग की 5 कली डालकर 10 मिनिट तक उबालें फिर ठण्डा करके छानकर उसमें एक से दो चम्मच शहद मिलाकर काढ़े के रूप में सुबह-शाम सेवन करें। यह जरूर ध्यान रखें कि बिना डॉक्टरी सलाह के स्वयं दवाई न करें। एक से सात वर्ष के बच्चों को काढ़े से दूर रखें। तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी , दस्त या गंभीर लक्षण हों तो डॉक्टर को दिखायें। ठण्डी वस्तुओं से परहेज करें। Poisonous Cough Syrup : जहरीले कफ सिरप मामले की हो CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर ज्यादा मसाले वाली चीजें व खटाई से दूरी बना लें तथा फ्रिज में रखें ठण्डे पदार्थों को तुरंत या बाद में भी खांसी आ रही हो तो मत खायें। डॉ पाण्डे बताते हैं कि वयस्कों में गुनगुना पानी पीते रहें, नमक के गरारे व गुनगुना भाप लेना हितकर है। पांच वर्ष से छोटे बच्चों में सतर्कता बरतें। ये आयुर्वेदिक दवायें हर घर में सामान्य तौर पर उपलब्ध रहती हैं। डॉक्टरी सलाह पर ही दवायें लेना लाभकारी होगा।

Bhopal Breaking News : भोपाल के दवा बाजार में FDA की रेड , प्रतिबंधित कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और एएनएफ की 80 बॉटल्स जब्त

FDA raids Bhopal drug market

Bhopal Breaking News : भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में Coldrif कफ सिरप से 16 मासूम बच्चों की किडनी फेल मौत के बाद राज्य सरकार ने दवा बाजार पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मंगलवार (7 अक्टूबर 2025) को भोपाल के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की टीम ने दवा दुकानों पर छापेमारी की, जहाँ RespiFresh-D और ANF कफ सिरप की बोतलें जब्त की गईं। सैंपल के लिए 10 बोतलें सील की गईं, जबकि 80 बोतलें जब्त। Bhopal News : नगर निगम की बैठक को लेकर फिर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष ने अध्यक्ष को लिखा पत्र एमपीआरडीए की जांच में 19 दवाओं के सैंपल टेस्ट में 3 कफ सिरप अमानक पाए गए, जिनमें Coldrif (तमिलनाडु), Re-Life और RespiFresh-TR (गुजरात) शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 वर्ष से कम बच्चों को कफ सिरप न देने की सलाह दोहराई। SIT तमिलनाडु फैक्ट्री पहुँची, और 6 राज्यों की 19 इकाइयों पर CDSCO निरीक्षण जारी। यह अभियान दूषित दवाओं के खतरे को कम करने की दिशा में कदम है, लेकिन उपभोक्ताओं में दहशत बनी हुई है। MP Harsh Firing : युवक ने भीड़भाड़ वाले इलाके में की हवाई फायरिंग, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो मप्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ था। 19 दवाओं के सैंपल्स की जांच में अब तक तीन कफ सिरप अमानक पाए गए हैं। इनमें से कोल्ड्रिफ कफ सिरप तमिलनाडु और री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर गुजरात में बनाए जाते हैं। गौरतलब है कि, छिंदवाड़ा परासिया में Coldrif से 14 मौतें हो चुकी हैं। बैतूल में 2 (कबीर 4 वर्ष, गर्मित 2.5 वर्ष) को डॉ. प्रवीण सोनी ने सिरप लिखा। जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल एक मासूम नागपुर में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

Bhopal News : नगर निगम की बैठक को लेकर फिर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष ने अध्यक्ष को लिखा पत्र

Bhopal News

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम की बैठक को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने बैठक की तारीख निर्धारित करने और जनहित मुद्दों को एजेंडे में शामिल करने की मांग उठाई है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को पत्र लिखकर कहा कि नगर निगम अधिनियम के अनुसार 2 महीने के अंदर बैठक होनी चाहिए, लेकिन ढाई महीने बीत चुके हैं। जकी ने चेतावनी दी कि जल्द बैठक न बुलाई गई तो कमिश्नर संजीव सिंह को शिकायत करेंगे। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि जर्जर सड़कें, सीवेज, पेयजल, कर्मचारियों की सैलरी जैसे मुद्दों पर चर्चा जरूरी है। इससे पहले दो बार भी बैठक लेट होने पर कमिश्नर को शिकायत की गई थी। MP Harsh Firing : युवक ने भीड़भाड़ वाले इलाके में की हवाई फायरिंग, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो कांग्रेस का आरोप नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने पत्र में कहा, “नगर निगम अधिनियम का सीधा उल्लंघन हो रहा है। हर बार विपक्ष के पत्र और कमिश्नर शिकायत के बाद ही बैठक बुलाई जाती है।” जकी ने बताया, “ढाई महीने से बैठक न होने से जनहित मुद्दे लटके हैं।” कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि जल्द बैठक न बुलाई गई तो आंदोलन करेंगे। जकी ने जोड़ा, “यह सत्ता पक्ष की मनमानी है।” MP Crime News : उज्जैन पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, पैसों के विवाद में किया मर्डर जनहित मुद्दों की अनदेखी विपक्ष ने बैठक में जर्जर सड़कों, सीवेज व्यवस्था, पेयजल सप्लाई और निगम कर्मचारियों की सैलरी जैसे मुद्दों को एजेंडे में शामिल करने की मांग की। एक पार्षद ने कहा, “भोपाल की सड़कें टूटी हैं, सीवेज ओवरफ्लो, पानी की कमी। बैठक में चर्चा होनी चाहिए।” कर्मचारियों की सैलरी 3 महीने से लटकी है। जकी ने कहा, “ये मुद्दे जनता से जुड़े हैं। बैठक में प्राथमिकता दें।” Harda News : पूर्व BJP पार्षद, पत्नी- बेटे पर दहेज प्रताड़ना का केस, बहू ने ससुर पर लगाए छेड़छाड़ केआरोप कमिश्नर संजीव सिंह पर दबाव इससे पहले दो बार बैठक लेट होने पर कांग्रेस ने कमिश्नर संजीव सिंह से शिकायत की। सिंह ने अध्यक्ष को नोटिस जारी किया था। जकी ने कहा, “हर बार यही होता है। अब फिर शिकायत करेंगे।” कमिश्नर कार्यालय ने कहा, “बैठक की तारीख तय हो रही।” सत्ता पक्ष ने कहा, “बैठक निर्धारित समय पर होगी। जनहित मुद्दों पर चर्चा होगी।” अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा, “पत्र मिला, जल्द बैठक बुलाएँगे।” लेकिन विपक्ष असंतुष्ट है।

MP Harsh Firing : युवक ने भीड़भाड़ वाले इलाके में की हवाई फायरिंग, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

MP Harsh Firing

MP Harsh Firing : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी थाना क्षेत्र के ग्राम दिग्वाड में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक युवक राहुल ने भीड़भाड़ वाले इलाके में खुलेआम हवाई फायरिंग की। यह घटना 5 अक्टूबर 2025 की है, लेकिन वीडियो मंगलवार (7 अक्टूबर 2025) को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में राहुल लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाते दिख रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में भागे। SDOP रवि शर्मा ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना भोपाल के कोलार इलाके में दशहरा के दौरान 10 वर्षीय रिया राजक की हवाई फायरिंग से मौत का पुराना केस याद दिला रही है। MP Crime News : उज्जैन पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, पैसों के विवाद में किया मर्डर दिग्वाड गणेश विसर्जन पर फायरिंग दिग्वाड में गणेश विसर्जन जुलूस उत्साहपूर्ण था। युवक राहुल ने भीड़ के बीच हवाई फायरिंग की। वीडियो में गोली चलने की आवाज साफ सुनाई दे रही है। ग्रामीणों ने कहा, “गोली ऊपर चलाई, लेकिन डर लग गया। बच्चे थे आसपास।” राहुल ने वीडियो खुद शेयर किया। SDOP रवि शर्मा ने कहा, “वीडियो की जांच कर रहे। लाइसेंस चेक होगा। हथियारों का प्रदर्शन अपराध है।” Harda News : पूर्व BJP पार्षद, पत्नी- बेटे पर दहेज प्रताड़ना का केस, बहू ने ससुर पर लगाए छेड़छाड़ केआरोप रिया राजक की हवाई फायरिंग से मौत यह घटना 2 अक्टूबर 2025 को भोपाल के कोलार राजहर्ष कॉलोनी में हुई 10 वर्षीय रिया राजक की मौत याद दिलाती है। रिया झांकी के पास खेल रही थी, जब हवाई फायरिंग की गोली उसके कंधे में लगी। MP News : रीलबाज युवकों को पुलिस को चैलेंज देना पड़ा भारी, थाने में कॉन्स्टेबल ने याद दिलाई नानी फिर मांगी माफ़ी एक्स-रे से .315 बोर बुलेट मिला। पुलिस ने लाइसेंसी हथियारों की जाँच की। रिया के पिता सुनील राजक ने कहा, “खेल रही थी, गोली लग गई।” कोलार TI संजय सोनी ने बताया, “दशहरा पूजा के दौरान फायरिंग। FSL सागर में बैलिस्टिक टेस्ट।”

MP Crime News : उज्जैन पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, पैसों के विवाद में किया मर्डर

MP Crime News

MP Crime News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के माकड़ोन थाना क्षेत्र के पानखेड़ी में सोमवार सुबह (6 अक्टूबर 2025) एक दुकान के टिन शेड के नीचे श्योपुर निवासी पप्पू उर्फ शिवचरण मीणा (35 वर्ष) का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में ससनी फैल नगई। प्रत्यक्षदर्शी अनवर मंसूरी ने रविवार रात 10 बजे दुकान बंद करने के बाद सोमवार सुबह 6 बजे शव देखा। पुलिस ने 24 घंटों के भीतर पैसों के विवाद में हत्या का मामला सुलझा लिया। हार्वेस्टर मशीन से फसल कटाई के काम में मृतक ने पंजाब के हरिनगर खेड़की निवासी जयवंत सिंह (45 वर्ष) और हरदीप सिंह सोढी (25 वर्ष) को मजदूरी पर रखा था। Poisonous Cough Syrup : जहरीले कफ सिरप मामले की हो CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर विवाद बढ़ने पर जयवंत ने लोहे की रॉड से हमला किया, और हरदीप ने साथ दिया। पुलिस ने उज्जैन में छिपे दोनों को गिरफ्तार कर लिया। माकड़ोन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत और क्राइम ब्रांच उज्जैन की टीम ने CCTV, मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों से साजिश बेनकाब की। अनवर मंसूरी की चीख से शुरू हुई तलाश पानखेड़ी का रहने वाला अनवर मंसूरी रविवार रात 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौटा। सोमवार सुबह 6 बजे लौटा, तो टिन शेड के नीचे लोहे की खटिया पर पप्पू मीणा (ग्राम फूल शेख, श्योपुर) का शव पड़ा था। सिर पर गंभीर चोटें, खून बह रहा था। अनवर ने चीखकर ग्रामीणों को बुलाया। Harda News : पूर्व BJP पार्षद, पत्नी- बेटे पर दहेज प्रताड़ना का केस, बहू ने ससुर पर लगाए छेड़छाड़ केआरोप ग्रामीणों ने कहा, “शव कई घंटे पुराना लग रहा था।” पुलिस को सूचना दी गई। माकड़ोन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत की टीम पहुँची। पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया। प्रभारी ने कहा, “शव की पहचान श्योपुर के पप्पू से हुई। हत्या का मामला है।” परिजनों का रोना देखकर इलाका स्तब्ध। पप्पू हार्वेस्टर मशीन से फसल कटाई करता था। एक रिश्तेदार ने कहा, “वह मेहनती था। विवाद में जान चली गई।” हार्वेस्टर काम में झगड़ा जांच में खुलासा हुआ कि पप्पू ने जयवंत सिंह और हरदीप सिंह सोढी को मजदूरी पर रखा था। कामकाज और पैसे के लेन-देन पर विवाद हुआ। जयवंत ने रविवार रात लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हरदीप ने सहयोग किया। शव को दुकान के नीचे छिपाया। प्रभारी राजपूत ने कहा, “CCTV और मुखबिरों से सुराग मिले। उज्जैन में छिपे थे।” Bhopal News : 2 करोड़ के जेवर चोरी का खुलासा, भतीजी डॉली पाराशर मास्टरमाइंड, बॉयफ्रेंड के साथ रची थी साजिश 24 घंटे में गिरफ्तारी पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले। मुखबिरों से उज्जैन में छिपने की जानकारी मिली। क्राइम ब्रांच उज्जैन के साथ दबिश दी। जयवंत (हरिनगर खेड़की, पटियाला, पंजाब) और हरदीप (वही) गिरफ्तार। प्रभारी ने कहा, “पूछताछ में साजिश कबूली।” दोनों को न्यायालय में पेश किया। Poisonous Cough Syrup : बैतूल में दो मासूमों की मौत के बाद तीसरा बच्चा लड़ रहा जिंदगी की जंग, प्रशासन का डोर-टू -डोर कैम्पेन शुरू माकड़ोन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत, SI लालचंद शर्मा, मंसाराम चौधरी, प्रधान आरक्षक सुदर्शन राठौर, आरक्षक राजेंद्र सिंह, राम सोनी, जितेंद्र सिंह, संतोष पटेल और क्राइम ब्रांच उज्जैन की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Poisonous Cough Syrup : जहरीले कफ सिरप मामले की हो CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

Supreme Court

Poisonous Cough Syrup : नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कथित तौर पर कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। एक वकील द्वारा दायर जनहित याचिका में दूषित कफ सिरप के निर्माण, विनियमन, परीक्षण और वितरण की सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में जांच और पूछताछ की मांग की गई है। इस मामले में अब तक 17 बच्चों की जान जा चुकी है। इस पूरे प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने जनहित याचिका (PIL) दायर की है। याचिका में मांग की गई है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश करें। याचिका में यह भी कहा गया है कि जहरीले सिरप के निर्माण, परीक्षण, वितरण और निगरानी से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।   A PIL has been filed before Supreme Court seeking CBI investigation into the death of children in Madhya Pradesh after allegedly consuming cough syrup. The PIL filed by a lawyer seeks a retired Supreme Court judge-monitored probe and inquiry into the manufacture, regulation,… pic.twitter.com/tRQSqdNdLR — ANI (@ANI) October 7, 2025 बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर सस्पेंड किया है। साथ ही ड्रग विभाग के कई अधिकारियों को निलंबित किया गया है। हालांकि अब पीड़ित परिवारों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि सिर्फ राज्यस्तरीय जांच काफी नहीं है और सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका पर जल्द सुनवाई होने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि क्या अदालत इस गंभीर मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी देती है या नहीं।  

Harda News : पूर्व BJP पार्षद, पत्नी- बेटे पर दहेज प्रताड़ना का केस, बहू ने ससुर पर लगाए छेड़छाड़ केआरोप

Harda News

Harda News : हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दहेज लोभ का एक नया काला चेहरा सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पूर्व पार्षद, उनकी पत्नी और बेटे पर बहू के साथ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। शादी को महज 10 महीने ही बीते हैं, लेकिन शादी के फेरों वाले दिन से ही दहेज की मांग चली आ रही है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने 12 लाख नकद, 35 तोला सोना, 2 किलो चाँदी और घरेलू सामान देने के बावजूद ससुराल पक्ष की लालच का शिकार होना बताया। विरोध पर पति ने मोबाइल छीन लिया और ससुर ने छेड़छाड़ की। सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने IPC की धारा 498A (दहेज प्रताड़ना), 354 (छेड़छाड़), 323 (मारपीट) और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया। MP News : रीलबाज युवकों को पुलिस को चैलेंज देना पड़ा भारी, थाने में कॉन्स्टेबल ने याद दिलाई नानी फिर मांगी माफ़ी 12 लाख, सोना-चाँदी फिर भी नाकाफी पीड़िता की शादी 7 दिसंबर 2024 को पूर्व पार्षद के बेटे से हुई। शादी में उसके परिवार ने 12 लाख नकद, 35 तोला सोना, 2 किलो चाँदी और घरेलू सामान दिया। लेकिन फेरों वाले दिन ही ससुर ने “अधिक मेहमान” का हवाला देकर 5 लाख और माँगे। पीड़िता के पिता ने भरोसा दिलाया। शादी के कुछ दिन बाद मायके जाते समय परिजनों ने दूल्हे को 2 लाख अतिरिक्त दिए। पीड़िता ने कहा, “शादी के 4-5 महीने बाद सास-ससुर ने दुर्व्यवहार शुरू किया। विरोध पर पति ने मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। संपर्क टूट गया।” Bhopal News : 2 करोड़ के जेवर चोरी का खुलासा, भतीजी डॉली पाराशर मास्टरमाइंड, बॉयफ्रेंड के साथ रची थी साजिश 17 जून 2025 को सास-ससुर इंदौर गए। अकेली पीड़िता पर ससुर ने छेड़छाड़ की। 11 अगस्त को ससुराल पक्ष ने पीड़िता को मायके छोड़ दिया और दहेज सामान रख लिया। पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई। सिविल लाइन पुलिस का एक्शन सिविल लाइन थाना प्रभारी ने पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर पूर्व पार्षद, पत्नी और बेटे पर IPC की धारा 498A (दहेज प्रताड़ना), 354 (महिला का अपमानजनक आचरण), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुँचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की। Poisonous Cough Syrup : बैतूल में दो मासूमों की मौत के बाद तीसरा बच्चा लड़ रहा जिंदगी की जंग, प्रशासन का डोर-टू -डोर कैम्पेन शुरू सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कहा, “जांच जारी। ससुराल का निरीक्षण होगा।”पुलिस ने बताया कि, फिलहाल पीड़िता सुरक्षित है, अभी उसकी काउंसलिंग चल रही है।

MP News : रीलबाज युवकों को पुलिस को चैलेंज देना पड़ा भारी, थाने में कॉन्स्टेबल ने याद दिलाई नानी फिर मांगी माफ़ी

Ujjain News

MP News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रीलबाज युवकों को पुलिस को चैलेंज देना भारी पड़ गया है। दोनों युवकों को थाने में पुलिस ने समझाइश दी। इसके बाद दोनों युवक पुलिस माफ़ी मांगते नजर आये। दरअसल, उज्जैन के विराट नगर के दो युवकों, अभिषेक चौहान (19) और विक्की राठौर (19), ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर पुलिस को गालियाँ दीं और जेल से छूटने की धमकी दी। वीडियो में कहा, “पुलिस हमें जेल भेजे, पिताजी छुड़ा लेंगे।” Bhopal News : 2 करोड़ के जेवर चोरी का खुलासा, भतीजी डॉली पाराशर मास्टरमाइंड, बॉयफ्रेंड के साथ रची थी साजिश वीडियो वायरल होने पर क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात (6 अक्टूबर 2025) दोनों को हिरासत में लिया। सख्ती के बाद दोनों ने माफी माँगी और दूसरा वीडियो बनाकर गलती स्वीकारी। पुलिस ने IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया और आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच शुरू की। यह वीडियो अभिषेक और विक्की ने 1 हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था। वीडियो वायरल होने पर क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात दोनों को पकड़ा। पूछताछ में सख्ती के बाद दोनों टूट गए। MP News : प्राइवेट अस्पताल की टेक्नीशियन से 5 साल तक किया दुष्कर्म, मना करने पर की मारपीट एक नया वीडियो सामने आया, जिसमें वे हिरासत में हाथ जोड़कर माफी माँग रहे हैं। अभिषेक ने कहा, “गलती हो गई। अब नहीं करेंगे।” विक्की ने भी माफी माँगी। पुलिस ने कहा, “ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं।” IT एक्ट में केस दर्ज क्राइम ब्रांच ने IT एक्ट की धारा 67 (अश्लील/आपत्तिजनक सामग्री) और IPC की धारा 506 (धमकी) के तहत केस दर्ज किया। TI ने बताया, “दोनों का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। पहले भी शरारतें सामने आई हैं।” पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग बढ़ा दी।

Bhopal News : 2 करोड़ के जेवर चोरी का खुलासा, भतीजी डॉली पाराशर मास्टरमाइंड, बॉयफ्रेंड के साथ रची थी साजिश

Bhopal News

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र के ओम नगर हलालपुरा में 29 सितंबर 2025 को प्रॉपर्टी डीलर आनंद पाराशर के घर से 2 करोड़ रुपये के जेवरात चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। वारदात की मास्टरमाइंड आनंद की भतीजी डॉली पाराशर निकली, जिसने बॉयफ्रेंड अंकित तिवारी के साथ मिलकर योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि, अंकित ने ठेकेदार दोस्त रवि विश्वकर्मा को शामिल किया, जिसने देवाशीष शर्मा और अजय शाक्य के साथ चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने CCTV फुटेज, PSTN डेटा और मुखबिरों की मदद से सोमवार दोपहर (6 अक्टूबर 2025) को डॉली, रवि और देवाशीष को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1.25 करोड़ के 1250 ग्राम सोने के जेवरात, 4 मोबाइल और 3 चाँदी के सिक्के बरामद हुए। Narmadapuram News : सेमरी हरचंद में एक्सपायर लाइसेंस पर चल रहा था क्लिनिक, डीएचओ ने किया सील शेष 50 लाख के जेवरात फरार अंकित और अजय के पास हैं। यह चोरी आनंद की बेटी की ग्वालियर रिंग सेरेमनी के दौरान हुई, जब परिवार बाहर था। डॉली ने घर का नक्शा और सामान की जानकारी दी। पुलिस ने IPC की धारा 380 (चोरी), 411 (चोरी का सामान रखना) और 120B (षड्यंत्र) में केस दर्ज किया। रिंग सेरेमनी का फायदा 29 सितंबर को आनंद पाराशर का पूरा परिवार बेटी की ग्वालियर रिंग सेरेमनी में गया था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। डीसीपी अभिनव चौकसे ने बताया, “एफआईआर पड़ोसी कमल शोभानी की थी। CCTV और PSTN डेटा से संदिग्ध नंबर ट्रेस किए। Poisonous Cough Syrup : बैतूल में दो मासूमों की मौत के बाद तीसरा बच्चा लड़ रहा जिंदगी की जंग, प्रशासन का डोर-टू -डोर कैम्पेन शुरू रवि विश्वकर्मा (पिछले चोरी केस वाला) पकड़ा गया। उसके कब्जे से 1.25 करोड़ जेवरात बरामद।” पूछताछ में रवि ने अंकित तिवारी का नाम लिया। अंकित ने डॉली को शामिल किया, जो आनंद की भतीजी थी। डॉली ने फोन पर घर का नक्शा, तिजोरी का स्थान और सामान की जानकारी दी। चौकसे ने कहा, “डॉली और अंकित शादी करना चाहते थे। अंकित बेरोजगार था। चोरी के बाद डॉली भागकर दूसरे शहर बसने वाली थी।” रवि ने देवाशीष (जेल से प्रोडक्शन वारंट पर) और अजय शाक्य को भर्ती किया। रवि ने रैकी की। चोरी के बाद जेवरात बाँटे। डॉली का हिस्सा 50 लाख का था। MP News : किसी डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन में बैन कप सिरप लिखी तो जाएंगे जेल, जहरीले कफ सिरप के बाद प्रशासन अलर्ट CCTV, PSTN और मुखबिरों से सुलझा केस पुलिस ने घटनास्थल CCTV से देवाशीष की पहचान की। PSTN डेटा से कॉल्स ट्रेस हुए। मुखबिरों ने रवि का सुराग दिया। रवि के गिरफ्तार होते ही सिलसिला खुला। देवाशीष को छोला मंदिर थाने से अडिबाजी केस में जेल से निकाला। अजय और अंकित फरार। चौकसे ने कहा, “जेवरात बरामद। फरारों की तलाश तेज।”

Narmadapuram News : सेमरी हरचंद में एक्सपायर लाइसेंस पर चल रहा था क्लिनिक, डीएचओ ने किया सील

Narmadapuram News

Narmadapuram News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर ब्लॉक के सेमरी हरचंद में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही का शर्मनाक मामला सामने आया है। एक होम्योपैथी डॉक्टर सीमा सोनी ने 2 वर्षों से एक्सपायर लाइसेंस पर क्लिनिक चलाते हुए अवैध रूप से एलोपैथिक इलाज किया। क्लिनिक को भर्ती सेंटर बना रखा था, जहाँ मरीजों को सिरिंज और बोतल चढ़ाई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, बीते 6 अक्टूबर को डीएचओ डॉ. सुनीता नागेश की जांच में दो मरीज भर्ती मिले। लाइसेंस 2023 में समाप्त हो चुका था। डीएचओ ने क्लिनिक सील कर ताला लगवा दिया। बीएमओ डॉ. रेखा सिंह गौर की लापरवाही भी उजागर हुई, जिन्हें जानकारी नहीं थी। मामला सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गहलोत को भेजा गया। Poisonous Cough Syrup : बैतूल में दो मासूमों की मौत के बाद तीसरा बच्चा लड़ रहा जिंदगी की जंग, प्रशासन का डोर-टू -डोर कैम्पेन शुरू एक्सपायर लाइसेंस से एलोपैथिक भर्ती सेमरी हरचंद के ग्रामीण इलाके में डॉ. सीमा सोनी का क्लिनिक 2 वर्षों से अवैध रूप से चल रहा था। केवल होम्योपैथी लाइसेंस था, जो 2023 में समाप्त हो गया। फिर भी, वे एलोपैथिक दवाएँ देकर मरीजों को भर्ती कर रही थीं। डीएचओ डॉ. सुनीता नागेश ने शिकायत पर जाकर देखा कि दो मरीज सिरिंज लगे भर्ती हैं। नागेश ने कहा, “क्लिनिक पूरी तरह अवैध था। तुरंत सील किया।” राधा अहिरवार नामक महिला की मौत पर शिकायत मिली, जिसके बाद जाँच हुई। नागेश ने बताया, “एलोपैथिक इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी, जो नहीं था।” MP News : प्राइवेट अस्पताल की टेक्नीशियन से 5 साल तक किया दुष्कर्म, मना करने पर की मारपीट बीएमओ डॉ. रेखा सिंह की लापरवाही सेमरी हरचंद बीएमओ डॉ. रेखा सिंह गौर को क्लिनिक की जानकारी न होने पर लापरवाही का आरोप लगा। सिंह ने कहा, “मुझे पता न था। जिले की अन्य तहसीलों में भी ऐसी स्थिति हो सकती है। समय पर निरीक्षण होता तो मामला पहले पकड़ा जाता।” स्वास्थ्य विभाग ने बीएमओ को नोटिस जारी करने का संकेत दिया। नागेश ने कहा, “निरीक्षण में चूक हुई। अब सख्ती बरतेंगे।” Delhi News : सनातन का अपमान नहीं सहेंगे…सुप्रीम कोर्ट में वकील ने CJI की ओर फेंका जूता सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गहलोत को भेजा प्रकरण क्लिनिक सील करने के बाद पूरी फाइल सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गहलोत को भेजी गई। गहलोत ने कहा, “अवैध इलाज पर जीरो टॉलरेंस। दोषियों पर FIR।” विभाग ने अन्य अवैध क्लिनिकों पर छापेमारी का ऐलान किया। ग्रामीणों ने कहा, “गरीब इलाज के नाम पर लूटा जा रहा। कार्रवाई हो।”

Poisonous Cough Syrup : बैतूल में दो मासूमों की मौत के बाद तीसरा बच्चा लड़ रहा जिंदगी की जंग, प्रशासन का डोर-टू -डोर कैम्पेन शुरू

Poisonous Cough Syrup

Poisonous Cough Syrup : मध्य प्रदेश। बैतूल में जहरीले कप सिरप से अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है। अब एक तीसरा बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, टीकाबर्री गांव का साढ़े तीन साल का हर्ष यदुवंशी की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं। वह नागपुर के न्यू हेल्थ हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर भर्ती है। दो बच्चों की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और प्रभावित गावों में डोर- टू – डोर कैम्पेन करवा रहा है। हर्ष के चाचा श्याम यदुवंशी ने बताया कि, लगभग एक महीने पहले परासिया के डॉ. प्रवीण सोनी से सर्दी-खांसी के इलाज के लिए दिखाया गया था। डॉक्टर ने दवा और एक कोल्ड्रिफ सिरप लिखी थी। सिरप पीने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ती गई। तीन दिन बाद दोबारा डॉक्टर को दिखाया गया तो उन्होंने किसी और चिकित्सक के पास ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिवार ने डॉ. अमित ठाकुर को दिखाया, लेकिन सुधार नहीं हुआ। हालत गंभीर होने पर 1 अक्टूबर को नागपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की दोनों किडनी ने काम करना बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, सर्वे शुरू जहरीले कप सिरप से मौके के मामले सामने आने के बाद सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े ने प्रभावित गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू करवाया है। विभाग यह पता लगा रहा है कि कहीं और भी बच्चों को यही दवा तो नहीं दी गई। सीएमएचओ ने कहा, “हमने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। जांच दल गांव-गांव जाकर जानकारी ले रहा है। मामला गंभीर है, रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।” एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया ने भी पुष्टि की कि परिजनों ने डॉक्टर का पर्चा सौंपा है। जांच दल में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, दवा निरीक्षक और स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब डॉ. प्रवीण सोनी और डॉ. अमित ठाकुर दोनों से इलाज से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है। विभाग यह भी जांच कर रहा है कि मरीजों को दिया गया सिरप किस कंपनी का था और उसकी खेप कहां से आई थी।