Narmadapuram News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया क्षेत्र में स्थित पीएम श्री हाईस्कूल हथवास में अधेड़ उम्र के दिल फेंक प्राचार्य पर गाज गिरी है। महिला शिक्षिका को ‘आई लव यू’ और ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में’ मैसेज भेजने वाले प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव को संभागायुक्त ने निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को संभागायुक्त कृष्णगोपाल तिवारी ने सुरेश श्रीवास्तव को तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में वे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध रहेंगे।
जब महिला शिक्षिका ने प्राचार्य को पिता समान बताकर प्रपोजल से इनकार किया, तो प्राचार्य ने प्रताड़ना शुरू कर दी। इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से करने पर जांच टीम ने स्कूल पहुंचकर चौंकाने वाला खुलासा किया- प्राचार्य ने कुल 8 महिला शिक्षिकाओं को निशाना बनाया था।
MP IAS Transfers : मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IAS के तबादले, 12 कलेक्टर बदले
प्राचार्य का शर्मनाक व्यवहार
यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित महिला शिक्षिका ने प्राचार्य के लगातार मैसेज और दबाव से तंग आकर जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की। जांच टीम मंगलवार को स्कूल पहुंची और महिला से बात की। महिला ने बताया कि प्राचार्य ने व्हाट्सएप पर गाने के बोल भेजे और जवाब मांगा। जब उसने साफ मना किया, तो प्राचार्य ने स्कूल ग्रुप में अपमानजनक मैसेज भेजने शुरू कर दिए। निजी मैसेज में धमकी दी कि ट्रांसफर करवा देंगे। महिला ने कहा, “प्राचार्य कक्ष में अकेले बुलाते थे, जिससे असहजता होती थी।”
टीम ने अन्य शिक्षिकाओं से भी बात की, जहां 8 महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई। एक शिक्षिका ने तो प्राचार्य की पत्नी को भी शिकायत की थी, लेकिन उनकी ऊंची पहुंच के कारण कोई कार्रवाई न हुई।
Bhopal News : पुलिस ने भोपाल मे पकड़ा ऑनलाइन सट्टा रैकेट, 50 लाख के साथ 7 आरोपी धराए
शिक्षिकाओं ने खुलासा किया कि प्राचार्य का व्यवहार हमेशा आक्रामक रहता था। वे सीनियर शिक्षकों को छात्रों और जूनियरों के सामने बेइज्जत करते। प्राइमरी और मिडिल स्कूल के शिक्षकों पर हाईस्कूल के छात्रों को पढ़ाने का दबाव डालते। बात न मानने पर व्हाट्सएप ग्रुप में नीचा दिखाते।
शिक्षा मंत्री का नाम लेकर धमकाते कि ट्रांसफर कर देंगे। हालांकि, टीम ने कैमरे पर बयान देने को कहा तो महिलाएं राजी न हुईं, लेकिन निजी बातचीत में अपना दर्द बयां किया। एक ने कहा, “प्राचार्य का टॉर्चर सहना पड़ता था, क्योंकि नौकरी का डर था।”
संभागायुक्त की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित की, जो मंगलवार को स्कूल पहुंची। टीम ने प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव से भी पूछताछ की, लेकिन वे चिकित्सा अवकाश पर थे। सोमवार को ड्यूटी जॉइन करने पर टीम ने उन्हें घेर लिया।
Vidisha Phone Exploded : Vivo मोबाइल धमाके से फैली सनसनी, जेब में फटा फोन, उंगलियां और पैर झुलसा
जांच में 8 महिलाओं की प्रताड़ना की पुष्टि हुई, जिसके बाद संभागायुक्त कृष्णगोपाल तिवारी ने तुरंत निलंबन आदेश जारी किया। निलंबन के दौरान प्राचार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काम करेंगे। संभागायुक्त ने कहा, “शिक्षा विभाग में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं। महिलाओं की गरिमा सुरक्षित रखनी होगी।”