Maa Durga Visarjan 2025 : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शक्ति पर्व नवरात्रि के समापन और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। 30 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक (SP) दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली।
इस दौरान SP ने विसर्जन स्थलों, दशहरा उत्सव व शस्त्र पूजन के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। गोताखोर, क्रेन, प्रकाश व्यवस्था, ड्रोन सर्वे और फायर ब्रिगेड की तैनाती के आदेश दिए गए हैं। यह कदम न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। SP ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि त्योहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हों।
विसर्जन के लिए पुख्ता इंतजाम
SP दीपक शुक्ला ने विसर्जन स्थलों पर किसी भी अनहोनी से बचने के लिए कड़े इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों, तालाबों और डैम जैसे विसर्जन स्थलों पर डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए गोताखोर, स्थानीय तैराक और बचाव उपकरणों के साथ क्रेन तैनात हों।
नगर पालिका, होमगार्ड, और विद्युत विभाग से तत्काल समन्वय स्थापित करने को कहा गया। रात के समय विसर्जन के लिए पर्याप्त रोशनी अनिवार्य है, ताकि दृश्यता बनी रहे और हादसे टलें।
सीहोर के प्रमुख विसर्जन स्थल जैसे नर्मदा नदी, सीप नदी, और अन्य तालाबों पर विशेष नजर रखी जाएगी। SP ने कहा, “पिछले साल कुछ जिलों में विसर्जन के दौरान डूबने की घटनाएं हुई थीं। इसे रोकने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।” होमगार्ड की टीमें और स्थानीय गोताखोर पहले से तैनात किए जाएंगे। क्रेन की व्यवस्था मूर्तियों को सुरक्षित जल में उतारने के लिए होगी।
ड्रोन और पुलिस पॉइंट
विसर्जन के लिए निकलने वाले चल समारोहों के आयोजकों से SP ने रूट प्लान और यातायात प्रबंधन पर चर्चा करने को कहा। संवेदनशील मार्गों पर ड्रोन से निगरानी और स्थायी पुलिस पॉइंट लगाए जाएंगे। इससे भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। SP ने कहा, “चल समारोह में DJ और तेज आवाज पर नियंत्रण रखें। आयोजकों को पुलिस के साथ तालमेल करना होगा।”
पिछले साल सीहोर में विसर्जन के दौरान जाम की समस्या हुई थी, जिसे इस बार टालने के लिए प्रशासन ने पहले से रणनीति बनाई है। स्थानीय लोग भी इस कदम की सराहना कर रहे हैं। एक आयोजक ने कहा, “पुलिस का सहयोग हमें भरोसा देता है। हम रूट और समय पर सहमत हैं।”
इसके अलावा, 2 अक्टूबर को सभी थानों में परंपरागत शस्त्र पूजन का आयोजन होगा। SP ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़े। शस्त्र पूजन में हथियारों की सफाई, पूजा, और प्रदर्शन होगा।
नागरिकों से सहयोग की अपील
वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, SDOP, और थाना प्रभारी मौजूद रहे। SP ने जोर देकर कहा कि सभी विभाग मिलकर काम करें। नगर पालिका को कचरा प्रबंधन और सफाई, विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली और होमगार्ड को बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा गया।