MP Road Accident : भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसमें नरवर के लोदी माता मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे 47 श्रद्धालु घायल हो गए। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के छीमका गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चीख-पुकार मच गई। इस दुखद घटना में 27 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते 28 सितंबर की देर रात करीब 11 बजे भिंड शहर से नरवर के प्रसिद्ध लोदी माता मंदिर के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की कैंटर गोहद चौराहा होते हुए नरवर की ओर जा रही थी। इसी दौरान छीमका गांव के पास अचानक कैंटर का संतुलन बिगड़ गया।
Sehore News : करप्शन के तीन बड़े मामले पर आला अधिकारी चुप, सांसद आलोक शर्मा का संज्ञान भी बेअसर
तेज रफ्तार और संभवतः खराब सड़क की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। पलटते ही कैंटर के अंदर चीखें गूंजने लगीं। श्रद्धालु एक-दूसरे पर दब गए और बाहर निकलने की कोशिश में कई और घायल हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंटर में सवार ज्यादातर लोग भिंड के आसपास के गांवों से थे। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही या वाहन की तकनीकी खराबी को कारण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीरों ने घायलों को गोहद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी के कारण इलाज में करीब एक घंटे की देरी हो गई। घायल चीख रहे थे, लेकिन प्राथमिक उपचार की प्रतीक्षा करनी पड़ी।
गंभीर घायलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें सिर, छाती और टूटे अंगों की चोटें आई हैं। ग्वालियर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सभी को आईसीयू में भर्ती किया गया है और उनकी हालत स्थिर हो रही है।