Latest

Narmadapuram News : 50 साल के प्राचार्य ने महिला टीचर को बोला I Love You, इंकार पर किया प्रताड़ित, जांच के बाद 8 पीड़िताएं आई सामने

Love Affair Of The Principal Of PM Shri School

Narmadapuram News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के हथवास स्कूल में प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव (उम्र 50 वर्ष) पर एक महिला शिक्षिका को अनुचित व्हाट्सएप मैसेज भेजने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने 17 सितंबर 2025 को बीईओ पिपरिया और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ज्योति प्रह्लादी को लिखित शिकायत की, जिसमें स्क्रीनशॉट संलग्न किए।

जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद DEO ने शुक्रवार (26 सितंबर) को संयुक्त संचालक को सस्पेंशन प्रस्ताव भेजा। चौंकाने वाली बात – स्कूल की 8 अन्य महिला शिक्षिकाओं ने भी प्राचार्य पर धमकी और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। श्रीवास्तव की पत्नी अनिता भाजपा की पिपरिया नगर मंडल महामंत्री हैं।

Narmadapuram News : 50 साल के प्राचार्य ने महिला टीचर को बोला I Love You, इंकार पर किया प्रताड़ित, जांच के बाद 8 पीड़िताएं आई सामने

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 28 साल की पीड़िता ने शिकायत में बताया कि प्राचार्य ने व्हाट्सएप पर हिंदी फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ के गाने ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में’ की लाइनें भेजीं – “फूल तुम्हें भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है। तुम बहुत अच्छी लगती हो। I Love You… and you। मुझे आपका जवाब यस या नो में चाहिए।”

अगले मैसेज में लिखा, “स्कूल में तुम सबसे भरोसेमंद हो। I Love You, किसी से कहना मत।” शिक्षिका ने जवाब दिया, “आप मेरे पिता जैसे हैं और टीचर ने प्रिंसिपल के प्रपोजल को ठुकरा दिया। इसके बाद प्राचार्य ने प्रताड़ना शुरू कर दी – अलग-अलग ड्यूटी लगाकर मानसिक दबाव बनाया। शिक्षिका ने कहा, “मैं मानसिक रूप से परेशान हूं, काम नहीं कर पा रही। यह महिला सम्मान के विरुद्ध है।”

MP News : CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वालों की अब खैर नहीं, कलेक्टर्स से मांगी रिपोर्ट

8 अन्य शिक्षिकाओं की शिकायत

17 सितंबर को ही 8 अन्य महिला शिक्षिकाओं ने बीईओ को लिखित शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राचार्य शिक्षा मंत्री का हवाला देकर ट्रांसफर की धमकी देते हैं। क्लास में आने पर असहज महसूस करती हैं। एक शिक्षिका ने कहा, “मंत्री का नाम लेकर दबाव बनाते।”

बीईओ पिपरिया ने शिकायत को गंभीरता से न लिया, जिससे मामला DEO तक पहुंचा। शिक्षिका ने कहा, “मैंने स्क्रीनशॉट दिए। अन्य महिलाओं को भी हिम्मत मिले।” मामला संयुक्त संचालक को भेजा गया। उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।

Swami Chaitanyananda Update : स्वामी चैतन्यानंद की लास्ट लोकेशन मुंबई, ‘बेबी आई लव यू’ छात्राओं को भेजता था ये मेसेज

3 सदस्यीय टीम ने 13 बयान दर्ज

DEO ज्योति प्रह्लादी ने शुक्रवार को 3 सदस्यीय जांच टीम भेजी:
– संदीपनी शासकीय आरएनए पिपरिया प्राचार्य संजीव दुबे
– शासकीय कन्या उमावि सोहागपुर प्राचार्य सुनीता गढ़वाल
– शासकीय बालक उमावि सेमरी हरचंद प्राचार्य शीला चौधरी

टीम ने 13 शिक्षकों के बयान दर्ज किए। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए। DEO ने संयुक्त संचालक को सस्पेंशन प्रस्ताव भेजा। प्राचार्य ने सफाई दी, “मोबाइल टच से मैसेज चला गया। बीपी की दवा नहीं ली। फेसबुक का था। सुलह हो गई।” लेकिन DEO ने इसे खारिज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *