Govindpura Naib Tehsildar Dinesh Sahu Dies Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार दिनेश साहू (उम्र 52 वर्ष) की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह (24 सितंबर 2025) एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान हुई, जब वे पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावट की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे।
जानकारी के मुताबिक, नायब तहसीलदार दिनेश साहू को सीने में तेज दर्द हुआ और साथी कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गोविंदपुरा एसडीएम रवीशकुमार श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। दिनेश साहू के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिया गया। यह घटना सरकारी कर्मचारियों के बीच बढ़ते हार्ट अटैक मामलों पर चिंता बढ़ा रही है।
एयरपोर्ट से अस्पताल का सफर
नायब तहसीलदार दिनेश साहू की ड्यूटी पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावट के दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर लगी थी। सुबह करीब 8 बजे वे ड्यूटी पर पहुंचे और रावट की सुरक्षा व्यवस्था में लगे। अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। साथी कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें एमवाय अस्पताल ले जाया।
MP News : PDS गेहूं की कालाबाजारी पर प्रशासन की कार्रवाई, टीम ने 435 क्विंटल अनाज किया जब्त
डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया, “साहू का परिवार भोपाल में ही रहता है। उनके दो बेटे हैं, जो घटना के तुरंत बाद आ गए। हम उनके परिवार के साथ हैं।” तहसीलदार सौरभ वर्मा ने कहा, “साहू का व्यवहार सराहनीय था। उनकी कमी खलेगी।”
राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार तक
नायब तहसीलदार दिनेश साहू करीब दो साल पहले राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार पदोन्नत हुए थे। पदोन्नति के बाद पहले टीकमगढ़ तहसील में तैनाती मिली, फिर ट्रांसफर पर भोपाल के गोविंदपुरा तहसील में आए। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया, “साहू बैरागढ़ में राजस्व निरीक्षक रह चुके हैं। उनका अच्छा व्यवहार था। काम को लेकर हमेशा गंभीर रहते थे।”