Faizan Machli Arrested for Firing in Bhopal : भोपाल। राजधानी भोपाल के बुधवारा इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात (23-24 सितंबर 2025) को कुख्यात अपराधी फैजान मछली ने 1.5 लाख रुपये के लेन-देन विवाद में फायरिंग कर दहशत फैला दी।
फैजान ड्रग तस्कर यासीन मछली का करीबी बताया जा रहा है। फैजान ने हवा में 8 राउंड गोली चलाकर दानिश बेग के भाई शारिक पर लात-मुक्कों से हमला किया। घटना दानिश के चाय-बिरयानी होटल के सामने घटी, जहां तीनों भाई बैठे थे।
पुलिस ने बुधवार सुबह फैजान को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से देसी कट्टा जब्त किया। फैजान पर पहले से 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया जा सकता है।
होटल के बाहर लेन-देन का विवाद
बुधवारा के खजांची वाली गली में रहने वाले दानिश बेग (30 वर्ष, पिता जफर बेग) चाय और बिरयानी का होटल चलाते हैं। मंगलवार रात करीब 1:15 बजे दानिश, उनका बड़ा भाई शारिक बेग और शारिक का दोस्त फरहान घर के सामने बैठे थे। तभी फैजान मछली दो अन्य साथियों के साथ एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर पहुंचा।
फैजान ने 1.5 लाख रुपये के पुराने लेन-देन को लेकर अभद्रता शुरू कर दी। शारिक ने विरोध किया, तो गुस्साए फैजान ने हवा में 8 राउंड फायरिंग कर दी। गोली की आवाज से इलाका थर्रा गया। इसके बाद फैजान ने शारिक पर लात-मुक्कों से हमला किया और धमकी देकर भाग गया।
दानिश ने बताया, “भाई ने सिर्फ सही कहा कि पैसा समय पर लौटाओ, तो फैजान ने गोली चला दी। हमारी जिंदगी खतरे में पड़ गई।” फरहान ने कहा, “रात का समय था, आसपास लोग सो रहे थे। गोली की आवाज सुनकर सब जाग गए।” घटना के बाद भाई-बहन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
फैजान गिरफ्तार और कट्टा जब्त
शिकायत मिलते ही टीआई काशीराम कुशवाह की टीम ने बुधवार तड़के फैजान को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से देसी कट्टा जब्त कर लिया गया। टीआई ने कहा, “फैजान से पूछताछ हो रही है – कट्टा किससे खरीदा, कितने में लिया।”
मामला बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 296(125A) (अभद्रता), 351(2) (हमला), 3(5) (समूह में अपराध) और आर्म्स एक्ट 25/27 के तहत दर्ज हुआ है। फैजान पर पहले से बलवा, मारपीट, फायरिंग और अनैतिक कार्यों के 8 केस दर्ज हैं।
वह यासीन मछली गैंग का कुख्यात सदस्य है, जो ड्रग्स और अवैध हथियारों का कारोबार चलाता है। पुलिस ने नोटिस देकर छोड़ने का संकेत दिया, लेकिन पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं।
ड्रग्स, फायरिंग और अवैध कारोबार
फैजान मछली भोपाल के कुख्यात ‘मछली परिवार’ का हिस्सा है, जो ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियारों और जमीन कब्जे के लिए जाना जाता है। परिवार के 9 भाई (शारिक, यासीन, शाहिद आदि) पर 50 से ज्यादा आपराधिक केस हैं।
हाल ही में मोहन सरकार ने उनके अवैध फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया था। यासीन मछली पर ड्रग्स, रेप, POCSO और आर्म्स एक्ट के 12 केस हैं। फैजान का यह हमला गैंग की गुंडागर्दी का नया अध्याय है। स्थानीय लोग डरते हैं – एक निवासी ने कहा, “बुधवारा में रात में बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं।”