iPhone 17 Series Launch : भारत में Apple की iPhone 17 सीरीज की 19 सितंबर से बिक्री शुरू होते ही दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल और मुंबई के BKC जियो सेंटर Apple स्टोर पर हंगामा मच गया। लोग रात 12 बजे से लाइन में लगे, कुछ ने 8-10 घंटे की नींद कुर्बान कर दी, बस नए ‘कॉस्मिक ऑरेंज’ कलर और A19 बायोनिक चिप वाले फोन को पहली बारी छूने के लिए। लेकिन उत्साह के बीच मुंबई में थोड़ी ‘फाइट’ भी हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
साउथ दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल के Apple स्टोर पर रात 12 बजे से ही भीड़ जमा हो गई। वसंत कुंज इलाके के पास खड़ी ये कतारें सुबह होते-होते ‘मील लंबी’ हो गईं।
युवा, प्रोफेशनल्स, फैमिली – हर कोई iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और नए iPhone 17 Air को खरीदने के लिए उत्सुक है। एक ग्राहक ने बताया, “मैंने रात भर जागकर इंतजार किया। नया कैमरा और 48MP फ्यूजन सेंसर देखते ही दिल जीत लिया।”
साकेत स्टोर पर सुबह 8 बजे खुलते ही स्टॉक उड़ने लगा, खासकर लैवेंडर और ऑरेंज वेरिएंट्स। यह सीन न सिर्फ शहर की चमक बढ़ा रहा था, बल्कि सोशल मीडिया पर #iPhone17India ट्रेंड कर रहा था।
यहाँ हुई हाथापाई
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के जियो सेंटर Apple शोरूम पर सैकड़ों लोग रात 8 बजे से इकट्ठा हो चुके थे। कुछ ने 7-8 घंटे इंतजार किया, कई प्री-बुकिंग वाले सीधे काउंटर पर। लेकिन भीड़ इतनी कि अफरा-तफरी मच गई। एक वीडियो में देखा गया- कतार में दो ग्रुप्स के बीच धक्का-मुक्की, थप्पड़ों की बौछार हो गई।
VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene.
Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17… pic.twitter.com/cskTiCB7yi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
एक ग्राहक अमन चौहान ने कहा, “मैंने iPhone 17 Pro Max लिया – 256GB और 1TB दोनों! रात 12 से लाइन में था। नया नारंगी रंग कमाल का है, बैटरी लाइफ और कैमरा अपग्रेड्स ने सोच से ज्यादा इम्प्रेस किया।”
इरफान नाम के एक और व्यक्ति ने बताया, “8 बजे से खड़ा हूं। इस बार लुक अलग है, A19 चिप से गेमिंग स्मूथ हो जाएगी।” BKC स्टोर पर कॉस्मिक ऑरेंज Pro Max तो लॉन्च होते ही सोल्ड आउट। लोग अहमदाबाद, जबलपुर तक से ट्रेन पकड़कर पहुंचे। पूरे भारत में Apple स्टोर्स – पुणे, बेंगलुरु से लेकर ऑनलाइन रिलायंस डिजिटल, क्रोमा तक पर वैसा ही जलवा बरकरार है।
iPhone 17 सीरीज में क्या खास?
थिनर बॉर्डर्स, सिरेमिक शील्ड 2, सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड लेंस और मैक्रो फोटोग्राफी। iPhone 17 Air तो सबसे पतला मॉडल – सिर्फ 5.5mm मोटाई! बैटरी बैकअप 20% बेहतर, 5G सपोर्ट और AI फीचर्स ने युवाओं को दीवाना बना दिया।