Latest

Liquor Smuggler Arrested : भोपाल में 3.5 लाख की शराब के साथ तस्कर धराया, विदिशा से लग्जरी कार में कर रहे थे तस्करी

Liquor Smuggler Arrested

Liquor Smuggler Arrested in Bhopal : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बायपास चौराहे पर नाकेबंदी की और एक तस्कर को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 254 लीटर अंग्रेजी शराब – यानी 28 पेटियों में भरी हुई – जब्त हो गई, जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। ये शराब विदिशा से भोपाल लाई जा रही थी और इसका टारगेट थे शहर के होटल।

यह पूरा मामला रविवार देर रात का बताया जा रहा है। जब भोपाल पुलिस को मुखबिर से टिप मिली कि बायपास चौराहे पर एक लग्जरी वाहन में शराब की तस्करी हो रही है। टीआई रामबाबू चौधरी के नेतृत्व में टीम ने तुरंत घेराबंदी की। जैसे ही सफारी स्ट्रोम को रोका गया, तलाशी शुरू हुई। डिक्की खोली तो 28 पेटियां भरी मिलीं और पिछली सीट के नीचे भी छिपाकर रखी गई थी। कुल 254 लीटर IMFL (इंडियन मेडिकेटेड फॉरेन लिकर), जो बाजार में साढ़े तीन लाख की है।

Protest Against Land Pooling Act : MP में लैंड पूलिंग एक्ट के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, भारतीय किसान संघ सौंपेगा PM को ज्ञापन

आरोपी की पहचान आदिल शेख (29 वर्ष) निवासी विदिशा के रूप में हुई। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया और कार भी जब्त कर ली गई। टीआई चौधरी ने बताया, “ये शराब विदिशा से लाई गई थी और भोपाल के अलग-अलग होटलों में डिलीवर होनी थी। हम पूछताछ में सहयोगियों का पता लगा रहे हैं।”

पूछताछ में उसने बताया कि वो भोपाल पहुंचकर शराब को विभिन्न स्थानों पर खपाने वाला था – खासकर होटलों में, जहां पार्टी और आयोजनों के लिए डिमांड रहती है। “ये रूट पुराना है, लेकिन इस बार पकड़े गए,”। आदिल के खिलाफ पहले भी छोटे-मोटे केस दर्ज हैं, लेकिन ये पहली बड़ी कार्रवाई लग रही है।

MP Road Accident : डंपर ने कार को 40 फीट तक घसीटा, भाजपा नेता के भाई की मौत, 6 घायल, एक की निकली आंख

पुलिस अब उसके फोन रिकॉर्ड्स चेक कर रही है, ताकि सप्लाई चेन का पूरा नेटवर्क फंसाया जा सके। विदिशा से भोपाल का ये रूट अवैध शराब तस्करों का फेवरेट है, क्योंकि यहां हाईवे कनेक्टिविटी अच्छी है और चेकिंग कम। एक अधिकारी ने अनौपचारिक बातचीत में कहा, “लग्जरी कार का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, ताकि संदेह न हो लेकिन मुखबिर की नजर से बचना मुश्किल।”

आबकारी विभाग के अनुसार, MP में अवैध शराब का कारोबार सालाना करोड़ों का है, जो सरकारी राजस्व को चूना लगाता है। आदिल जैसे तस्कर शहर के पॉश इलाकों को टारगेट करते हैं, जहां डिमांड हाई रहती है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ से बड़े फिश मिल सकते हैं। फिलहाल, आदिल को रिमांड पर लिया गया है और उसके सहयोगियों की तलाश तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *