Latest

Bigg Boss19 Mahaboring Contestants : बिग बॉस 19 में इन कंटेस्टेंट्स को मिला महाबोरिंग का टैग, सलमान खान भी दे चुके वार्निंग

Mahaboring contestants in Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Mahaboring Contestants : बिग बॉस 19 को शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है और शो ने पहले ही दिन से ड्रामे की आंधी ला दी है। कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस, झगड़े और गठजोड़ ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। लेकिन जहां कुछ कंटेस्टेंट्स अपनी हरकतों से चर्चा में हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो शो में बिल्कुल फीके नजर आए। इन ‘महाबोरिंग’ कंटेस्टेंट्स को सलमान खान ने वीकेंड का वार में चेतावनी तक दे डाली। आइए जानते हैं उन 6 कंटेस्टेंट्स के बारे में, जिन्हें दर्शकों ने ‘बोरिंग’ का टैग दिया है और जो बिग बॉस के घर में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

बिग बॉस 19 में कौन है एक्टिव?

शो में कुछ कंटेस्टेंट्स अपनी सक्रियता से सबका ध्यान खींच रहे हैं। तान्या मित्तल, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, और बसीर अली ने गेम में दम दिखाया है। ये कंटेस्टेंट्स न केवल टास्क में हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि अपनी रणनीति और तीखे तेवरों से घर में हलचल मचा रहे हैं। लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो न तो टास्क में दिख रहे हैं और न ही घर की गहमागहमी में। इनकी ‘नॉन-एक्जिस्टेंट’ मौजूदगी ने दर्शकों को निराश किया है।

‘महाबोरिंग’ कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

1. प्रणित मोरे: हंसी का डोज गायब

प्रणित मोरे, जो पेशे से स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, घर में हंसी बिखेरने की उम्मीद के साथ आए थे। लेकिन पहले हफ्ते में उनका जादू नहीं चला। वह बाकी कंटेस्टेंट्स से घुलने-मिलने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन गेम में उनका कोई मजबूत दृष्टिकोण नजर नहीं आया। न तो वह टास्क में प्रभावी रहे और न ही किसी विवाद में शामिल हुए। दर्शकों का कहना है कि प्रणित की ‘कॉमेडी’ शो में कहीं खो गई है।

ये खबर भी पढ़ें

Bastian Bandra : शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट होगा बंद, सेलेब्स का फेवरेट स्पॉट था बास्टियन बांद्रा

2. नगमा मिराजकर: इन्फ्लुएंसर की फीकी मौजूदगी

नगमा मिराजकर, जिनके इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, सोशल मीडिया की दुनिया में बड़ा नाम हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में उनकी मौजूदगी लगभग न के बराबर रही। न उनके कोई दोस्त बने, न दुश्मन। अपनी कथित बॉयफ्रेंड आवेज दरबार के साथ उनकी केमिस्ट्री भी फीकी रही। दर्शकों को उनसे ड्रामा और ग्लैमर की उम्मीद थी, लेकिन वह अभी तक ‘अदृश्य’ ही दिख रही हैं।

3. आवेज दरबार: 30 मिलियन फॉलोअर्स, शून्य प्रभाव

आवेज दरबार, जिनके इंस्टाग्राम पर 30.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, सोशल मीडिया स्टार के तौर पर शो में आए थे। लेकिन बिग बॉस के घर में उनकी पर्सनैलिटी कहीं गायब है। वह न टास्क में सक्रिय दिखे, न ही घर की रणनीतियों में। नगमा के साथ उनकी जोड़ी भी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई। सलमान खान ने भी उन्हें गेम में सक्रिय होने की चेतावनी दी है।

ये खबर भी पढ़ें

सरकारी जमीनी विवाद में फंसी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जानिये क्या है पूरा मामला

4. नीलम गिरी: भोजपुरी स्टार का फीका जलवा

नीलम गिरी, भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री, जिनके इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, शो में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही हैं। उनकी तान्या मित्तल के साथ दोस्ती को छोड़कर घर में कोई खास गतिविधि नहीं दिखी। भोजपुरी सिनेमा में अपनी डांस और एक्टिंग के लिए मशहूर नीलम बिग बॉस में अब तक फ्लॉप साबित हुई हैं।

5. अशनूर कौर: सबसे यंग, फिर भी शांत

अशनूर कौर, जो 21 साल की उम्र में शो की सबसे युवा कंटेस्टेंट हैं, टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘पटियाला बेब्स’ जैसे शोज से फेमस अशनूर को दर्शकों का खूब सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन घर में वह बेहद शांत और कम सक्रिय दिख रही हैं। उनकी पर्सनैलिटी अभी तक उभरकर सामने नहीं आई, जिसके लिए सलमान ने उन्हें चेताया भी है।

ये खबर भी पढ़ें

Zomato से खाना मंगाने पर अब 12 रुपए लगेगा चार्ज, जानिए क्यों बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस

6. अभिषेक बजाज: कमजोर गेम, कोई प्रभाव नहीं

अभिषेक बजाज, जो ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसे फिल्मों में नजर आ चुके हैं, शो में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। उनका गेम कमजोर रहा, और घरवाले भी उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट नहीं मान रहे। टास्क हो या घर की रणनीति, अभिषेक हर जगह पीछे दिखे। दर्शकों ने उन्हें भी ‘महाबोरिंग’ का टैग दे दिया है।

सलमान की चेतावनी
वीकेंड का वार में सलमान खान ने इन कंटेस्टेंट्स को साफ शब्दों में कहा कि अगर वे गेम में सक्रिय नहीं हुए, तो उनकी जर्नी जल्द खत्म हो सकती है। सलमान ने खास तौर पर प्रणित, नगमा, आवेज, और अभिषेक को उनकी निष्क्रियता के लिए लताड़ा। अब देखना यह है कि क्या ये कंटेस्टेंट्स अगले हफ्ते अपनी रणनीति बदल पाएंगे या दर्शकों के ‘बोरिंग’ टैग के साथ घर से बाहर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *