Narmadapuram News : मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम के मालाखेड़ी रोड स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में गुरुवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीसरी मंजिल के कमरे में 9 महीने की गर्भवती नवविवाहिता पूजा मलैया (24) फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पूजा की डिलीवरी डेट 1 दिसंबर तय थी। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मर्चुरी में रखवाया और कमरे को सील कर दिया।
शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मायके पक्ष के लोग शव लेकर सीधे कोतवाली थाने पहुंचे और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। मृतका के भाई अमन राजोरिया और विक्की राजोरिया ने कहा, “शादी के बाद से ही कार की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ना दी जा रही थी। पूजा के माता-पिता ने जमीन बेचकर शादी की थी, तभी से दबाव था।
9वें महीने में गर्भवती महिला तीसरी मंजिल पर अकेले कैसे जा सकती है और पांच फीट ऊंची जगह पर चढ़कर फांसी कैसे लगा सकती है? यह सुसाइड नहीं, हत्या है।” परिजनों ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर के आश्वासन के बाद वे शव लेकर लौटे।
सास मधु मलैया का बयान बिल्कुल अलग है। उन्होंने बताया, “शाम 4:30 बजे मैं मोहल्ले की महिलाओं के साथ घूमने गई थी। पति संगीत क्लास में थे। घर पर पूजा अकेली थी। शाम 6:30 बजे लौटी तो ऊपर कमरे में लाइट जलाने गई और पूजा को फंदे पर लटका देखा। मैंने चीखी, बेटे पुरुषोत्तम और पति को फोन किया। फिर बहू को उतारकर अस्पताल ले गए।”
सास ने यह भी कहा कि अस्पताल से लौटने पर मायके के लोग घर में घुसे और तोड़फोड़ की – एलईडी टीवी फेंकी, खिड़कियां तोड़ीं। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने घर पर दो जवान तैनात कर दिए।
पूजा की शादी अप्रैल 2025 में पुरुषोत्तम मलैया से हुई थी। पुरुषोत्तम उज्जैन की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। पहले वे बुदनी की ट्राइडेंट कंपनी में थे। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था।
अस्पताल के RMO डॉ. गजेंद्र यादव ने बताया कि महिला को शाम 6 बजे लाया गया था, लेकिन पहुंचते-पहुंचते वह मृत थी। शुक्रवार को दो डॉक्टरों की टीम ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया।
MP Minor Rape : 6 साल की मासूम से रेप करने वाला आरोपी सलमान का शार्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मायके वालों की शिकायत पर सभी पहलुओं की जांच होगी। कमरा सील कर दिया गया है और फोरेंसिक (FSL) टीम को बुलाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और FSL जांच के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। फिलहाल मार्ग कायम कर लिया गया है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।