Latest

MP Suicide Case : हरदा में कॉमर्स की छात्रा प्रिया ने दी जान, परीक्षा में फेल होने से थी डिप्रेशन में

MP suicide case

MP Suicide Case : मध्य प्रदेश। हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपल्या भारत में एक 21 साल की होनहार छात्रा ने सल्फॉस खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका का नाम प्रिया था। उसने मंगलवार शाम जहरीली दवा खाई और बुधवार सुबह निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Betul Bayawadi Incident : कुएं से मिली नपा के दो कर्मचारियों की लाश, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

प्रिया अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान थी। उसके नीचे दो छोटी बहनें और एक भाई है। वह हरदा में कॉमर्स फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने बताया कि हाल ही में हुई परीक्षा में उसे मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिला था। उसी के बाद से वह डिप्रेशन में थी। कई बार उसने घरवालों से कहा था कि “मुझे लगता है मैं पास नहीं हो पाऊंगी।”

मंगलवार शाम करीब 6 बजे प्रिया ने अचानक सल्फॉस पी लिया। घरवालों को जब पता चला तो तुरंत उसे हरदा के निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने भरसक कोशिश की, लेकिन बुधवार सुबह करीब 7 बजे उसने दम तोड़ दिया।

IAS Controversial Statement : IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान से भड़का ब्राह्मण समाज, कहा- माफी न मांगी तो होगा बड़ा आंदोलन

पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। टीआई छीपाबड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में परीक्षा में असफलता और डिप्रेशन ही मुख्य वजह लग रही है। प्रिया का मोबाइल और डायरी खंगाली जा रही है। पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

गांव में मातम पसरा है। प्रिया की पढ़ाई में अच्छी थी और परिवार की उम्मीदों का बोझ भी उस पर था। पड़ोसियों ने बताया कि वह हमेशा मुस्कुराती रहती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से चुप-चुप सी रहने लगी थी।

Sehore VIT College Chaos : 4000 छात्रों ने बस-कार-एम्बुलेंस फूंकी, पीलिया से मौत का आरोप, पुलिस कैंपस में तैनात

परिवार अब पूरी तरह टूट चुका है। मां बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। पिता ने किसी से बात करने की हालत में नहीं हैं। गांव वाले भी कह रहे हैं कि परीक्षा का दबाव इतना नहीं होना चाहिए कि बच्चे जान दे दें। पुलिस का कहना है कि अगर कोई और वजह सामने आई तो उसकी भी गहराई से जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *