Betul News : मध्य प्रदेश। बैतूल जिले के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) मिलकर 21 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को मुलताई के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेगा रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप मेला लगा रहे हैं। यह मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
इस मेले में 15 से ज्यादा बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं और करीब 950 पदों पर मौके पर ही चयन होगा। 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सभी के लिए मौका है।
मुख्य कंपनियां और पद
आयशर, वर्धमान फैब्रिक्स, कुलोदय टेक्नोपैक, अरविंद लिमिटेड – मशीन ऑपरेटर, ट्रेनी (8वीं, 10वीं, 12वीं, ITI)
जेबीएम ग्रुप गुरुग्राम – 50 पद (प्रोडक्शन, क्वालिटी, ITI/डिप्लोमा/डिग्री)
पुखराज हेल्थकेयर भोपाल – 80 पद सेल्स एग्जीक्यूटिव (10वीं से ग्रेजुएट)
यशस्वी ग्रुप और क्वैस कार्प – 100 अप्रेंटिस पद
सिपेट भोपाल – 50 मशीन ऑपरेटर और ट्रेनी
शक्ति मोटर्स मुलताई – 25 पद (सेल्स एग्जीक्यूटिव, मैनेजर, मैकेनिक)
जेके बायो, टीएसपीएल पुणे, माइंडलैब्ज गुजरात – 145+ पद
Sehore News : धनखेड़ी चांदबढ़ पंचायत में बड़ा घोटाला, न नाली न ही सड़क हैंडपंप भी कब्जाया
कई कंपनियां मौके पर ही जॉइनिंग लेटर देंगी। अप्रेंटिस करने वालों को सरकार की तरफ से हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा।
क्या ले जाना है?
आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो
शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की कॉपियां
बायोडाटा (5-10 प्रतियां)
पेन और पानी की बोतल
रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है। कोई चार्ज नहीं लगेगा।
Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क में खुशियों की बौछार, चीता ‘मुखी’ ने दिए 5 शावकों को जन्म
संपर्क करें
जिला रोजगार अधिकारी: 95753 20499
फोन: 07141-238591
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और ITI बैतूल से भी जानकारी ले सकते हैं।
Raisen News : ठंड से दो लोगों की मौत, 10 डिग्री से भी नीचे पहुंचा न्यूनतम तापमान
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा, “यह बैतूल जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला होने जा रहा है। सभी बेरोजगार युवक-युवतियां जरूर आएं। एक दिन में अच्छी सैलरी वाली नौकरी पक्की हो सकती है।”