Latest

Bhopal News : भोपाल AIIMS डॉक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज, नशेबाज डॉक्टरों के खिलाफ मामला पुलिस ने लिया एक्शन

FIR filed against Bhopal AIIMS doctors

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने नशेबाज एम्स के डॉक्टरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। नशे में हंगामा करने वाले डॉक्टर्स पर FIR दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक, एम्स के इमरजेंसी गेट के सामने हुए इस हंगामे का अब एक और वीडियो सामने आया है।

Kailash Vijayvargiya Health : अचानक बिगड़ी कैलाश विजयवर्गीय की तबीयत, अस्पताल में किया एडमिट

इस वीडियो में एम्स डॉक्टर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने आरक्षक अजय गुर्जर की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, पुलिस के साथ गाली गलौच करने और मोबाइल छीनने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, एम्स हॉस्पिटल के मुख्य गेट के बाहर पुलिस ने एम्स के डॉक्टरों को गाड़ी में शराब पीने के मामले में रोका था। इसको लेकर नशे की हालात में मौजूद डॉक्टर पुलिस पर भड़क उठे। इसका एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एम्स डॉक्टर पुलिस ने गाली-गलौच करते दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टर कहता है कि मैं 10 सालों से यहां पी रहा हूं। मेरा कॉलेज है यहां… तुम मत सिखाओ मुझे। मैं 2016 में यहां एमबीबीएस करने आया था और यह मेरी जगह है।

पुलिस उन्हें समझाती रही, लेकिन डॉक्टर उनसे अभद्रता करते रहे। डॉक्टर ने कहा हम एम्स हॉस्टल में रहते हैं। अपने सर को बोलो कि हमें कॉलेज से उठवा लो। पुलिस द्वारा उन्हें जाने से रोकने पर डॉक्टर बार-बार पूछते रहे कि आखिर आपके पास हमारे खिलाफ क्या सबूत है हमें रोकने का।

MP News : बिना डॉक्टर के पर्चे के 5 महीने की बच्ची को दी आयुर्वेदिक कफ सिरप, कुछ देर बाद मौत

पुलिस से बहस करने वाले डॉक्टर प्रकल्प गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को कहा कि आखिर हम तुम्हे सर क्यों बोलें ? तुम्हारा जो भी नाम हो. तुम भी सरकारी कर्मचारी हो और हम भी सरकारी कर्मचारी हैं। इसके बाद डॉक्टर जाने की कोशिश करते हैं, तो पुलिस उन्हें रोकती है। इसके बाद डॉक्टर भड़क उठते हैं. वह कहते हैं कि हम जाएंगे, यहां हैं स्वामी विवेकानंद हॉस्टल में रहते हैं, अपने सर को बोलना आ जाएं वहां पर।

New Rules : 1 नवंबर 2025 से लागू हो रहे नए नियम, आधार अपडेट से लेकर LPG-क्रेडिट कार्ड तक जानें सब कुछ

एम्स प्रबंधन को दी सूचना

उधर पुलिस ने इस मामले में एम्स प्रबंधन को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रजनीश कश्यप के मुताबिक “डॉक्टरों के खिलाफ बाग सेवनिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह डॉक्टर एम्स के सामने कार में शराब पी रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो वह पुलिस से बदतमीजी करने लगे। ”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *