MP Garba Festival 2025 : मध्य प्रदेश। इंदौर शहर के कनाड़िया इलाके में शारदीय नवरात्रि के दौरान सॉफ्ट विजन कॉलेज द्वारा आयोजित गरबा उत्सव मंगलवार रात (30 सितंबर 2025) को विवादों में घिर गया। बरसाना गार्डन में हो रहे इस आयोजन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया।
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि फिल्मी गानों पर गरबा हो रहा है और देर रात अश्लीलता फैलाई जा रही है। हंगामे के बाद पुलिस ने आयोजन की अनुमति पर सवाल उठाते हुए आयोजकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी।
Salkanpur Temple : सलकनपुर में नवमी पर आस्था का सैलाब, 2 लाख भक्तों ने मां विजयासन के किए दर्शन
गरबा आयोजन में हंगामा
बरसाना गार्डन में सॉफ्ट विजन कॉलेज द्वारा आयोजित गरबा उत्सव में सैकड़ों युवा और छात्र हिस्सा ले रहे थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर को आयोजन की जानकारी मिली। उन्हें बताया गया कि फिल्मी गाने बजाए जा रहे हैं और अश्लीलता हो रही है।
Bhopal News : हमीदिया हॉस्पिटल की 7वीं मंजिल से गिरने से युवक की मौत, बीमारी की वजह से था तनाव
दरेकर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और आयोजकों से गरबा कर रहे युवकों को बाहर लाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने गार्डन के अंदर जाकर चेकिंग की और आरोप लगाया कि कुछ युवकों को पीछे के रास्ते से भगा दिया गया।
बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया, “आयोजन में कुछ विशेष वर्ग के युवक भी थे। हमने गार्डन के रूमों की तलाशी ली, लेकिन आयोजकों ने युवाओं को छिपा लिया। यह गरबा नहीं, बल्कि युवाओं को बहकाने का प्रयास था।” हंगामे की सूचना मिलते ही कनाड़िया थाने के टीआई सहर्ष यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे।
टीआई से कार्यकर्ताओं ने आयोजन की अनुमति मांगी, लेकिन टीआई जवाब न दे पाए। इससे बहस तेज हो गई। बाद में एसीपी कुंदन मंडलोई भी मौके पर पहुंचे और कॉलेज स्टाफ के कुछ सदस्यों को थाने ले गए। पुलिस ने आयोजन को तुरंत रोका और अनुमति की जांच शुरू कर दी।