Harda News : हरदा। मध्य प्रदेश के खिरकिया नगर परिषद में उपाध्यक्ष विजयंत गौर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) महेंद्र कुमार शर्मा को एक तीखा आवेदन थमाया है। स्ट्रीट लाइट, सफाई और सड़कों के गड्ढों जैसी बुनियादी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने 3 दिनों की अल्टीमेटम दिया गया है।
विजयंत गौर का आवेदन सीधा-सरल लेकिन सख्त है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों से नगर के सभी 15 वार्डों में बिजली खंभों पर लगी एलईडी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। बारिश के बाद तो हालात और खराब – रातें काली, रास्ते असुरक्षित। मुख्य सड़क के डिवाइडर पर लगी बड़ी लाइटें और हाई मास्ट लाइटें भी खामोश।
गौर ने खासतौर पर अबोला पूजन और आगामी नवरात्रि का जिक्र किया। बोले, “महिलाएं रात में पूजन के लिए निकलेंगी, सुबह फूल-बेलपत्र लेने जाएंगी, लेकिन अंधेरे में खतरा तो न हो! पार्षदों को जनता ने विकास के लिए चुना है, हमारा फर्ज है कि उनकी आवाज बनें।”
साफ-सफाई पर तो गौर ने सीधे आरोप लगाया– “प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों में स्वच्छता पर जुटाव है, लेकिन खिरकिया में प्रशासन सो रहा।” शहर भर में कूड़ा करकट बिखरा, नालियां भरीं, सड़कें टूटी – यह सब नवरात्रि की धूम पर पानी फेर सकता है।
गौर की मांगें स्पष्ट हैं: पूरे शहर में व्यवस्थित सफाई चलाइए, बंद स्ट्रीट लाइटें चालू कीजिए, जहां एलईडी खराब हैं वहां नई लगाइए, कीचड़-भरे गड्ढों में मुरुम डालकर सड़कें चमकाइए।
चेतावनी “तीन दिनों में न सुना, तो वार्डवासियों और पार्षदों संग धरना दूंगा!” एक स्थानीय निवासी ने कहा, “रात में बच्चे डरते हैं बाहर जाने से, नवरात्रि में तो मुश्किल हो जाएगी। गौर सर का स्टैंड अच्छा है।”
दूसरी तरफ, सीएमओ महेंद्र कुमार शर्मा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सभी वार्ड प्रभारी, सफाई, विद्युत प्रभारी और विभागीय कर्मचारियों को तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। त्योहारों में जनता को परेशानी न हो, इसके लिए स्ट्रीट लाइटें, सफाई और गड्ढों का समाधान फौरन कराया जा रहा।”