Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नियाज़ खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बयान दिया है, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है।
आईएएस नियाज़ खान ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान का समर्थन करते हुए लिखा है – “भारत सेकुलर देश है। यहां हिजाब वाली देशभक्त मुस्लिम प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकती?
भारत ने हमेशा देशभक्त और काबिल मुस्लिम को सम्मान दिया है। मैं ओवैसी जी से सहमत हूं। भारत ने हमेशा मुस्लिमों के प्रति सहिष्णुता दिखाई है। हिंदुओं ने ही अब्दुल कलाम साहब को आसमान में बैठाया है।”
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इसे सराह रहे हैं तो कई इसे विवादास्पद बता रहे हैं। आईएएस नियाज़ खान मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं।
उनका यह बयान ओवैसी के हालिया बयान के संदर्भ में आया है, जिसमें ओवैसी ने हिजाब वाली मुस्लिम महिला के प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी।
