Irani Gang Noida Connection : भोपाल ईरानी गैंग का नोएडा कनेक्शन, छत्तीसगढ़ तक फैला आतंक

हाइलाइट्स काले ईरानी का बेटा अली हैदर ज्वेलरी शॉप में चोरी करते वक्त CCTV में कैद। काले ईरानी का बेटा अली हैदर और सरताज उर्फ तरु फरार। चेन-लूट और ज्वेलरी चोरी में माहिर काले ईरानी गैंग। Irani Gang Noida Connection : मध्य प्रदेश। भोपाल के कुख्यात ईरानी डेरा से जुड़े काले ईरानी गैंग का इंटर-स्टेट अपराध नेटवर्क एक बार फिर उजागर हुआ है। इस बार छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में दुर्गा ज्वेलर्स पर चोरी की वारदात में गैंग के सदस्य अली हैदर (काले ईरानी का बेटा) और सरताज उर्फ तरु CCTV में कैद हो गए। पुलिस ने वीडियो फुटेज जारी कर दोनों की तलाश तेज कर दी है। MP Digital Arrest : डिजिटल अरेस्ट का लाइव वीडियो! CBI इंस्पेक्टर बन बुजुर्ग से लाखों हड़पने का था प्लान फुटेज के आधार पर पुलिस ने की पहचान घटना बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के दुर्गा ज्वेलर्स की है। आरोपियों ने दुकान में घुसकर सोना-चांदी की चोरी की। पूरी वारदात CCTV में रिकॉर्ड हुई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान की कि ये दोनों काले ईरानी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। अली हैदर काले ईरानी का बेटा है, जबकि सरताज उर्फ तरु गैंग का करीबी है। दोनों फरार हैं और पुलिस की टीमों ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर नाके लगाए हैं। Harda News : G RAM G योजना से 125 दिन रोजगार गारंटी, गरीबी 25% से घटकर 4% गैंग का नेटवर्क नोएडा से छत्तीसगढ़ तक फैला काले ईरानी गैंग लंबे समय से चेन लूट, ज्वेलरी चोरी, ठगी और अन्य अपराधों में माहिर है। यह गैंग भोपाल के अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे से संचालित होता है। पुलिस जांच में पता चला कि गैंग का नेटवर्क नोएडा, दिल्ली, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ तक फैला है। गैंग के सदस्य नकली आईडी, फर्जी दस्तावेज और संगठित तरीके से अपराध करते हैं। Bhopal Beef Case : भोपाल गो मांस मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, बोले- गौ हत्या में शामिल हर व्यक्ति पर लगेगा NSA गैंग के कई सदस्य फरार पिछले महीनों में भी ईरानी डेरे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें 34 लोग गिरफ्तार हुए थे लेकिन गैंग के कई सदस्य फरार हैं। अली हैदर और सरताज पर पहले भी कई चोरी-लूट के केस दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि यह चोरी भी गैंग की प्लानिंग का हिस्सा थी। Electricity Bill Collection : नर्मदापुरम में बिजली बिल वसूली पर हंगामा, दो भाइयों ने AE-लाइनमैन को दी जान से मारने की धमकी जांजगीर-चांपा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। CCTV फुटेज के आधार पर स्केच तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।
MP Digital Arrest : डिजिटल अरेस्ट का लाइव वीडियो! CBI इंस्पेक्टर बन बुजुर्ग से लाखों हड़पने का था प्लान

हाइलाइट्स डिजिटल अरेस्ट के मामले में कोलार पुलिस की बड़ी कार्रवाई। बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 3 लाख की ठगी का मामला। सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर वीडियो कॉल के ज़रिए बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट। MP Digital Arrest : भोपाल। डिजिटल अरेस्ट का नया मामला भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड बिजली विभाग कर्मी बुजुर्ग को वीडियो कॉल पर CBI इंस्पेक्टर बनकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। ठग ने उन्हें धमकाकर 3 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे और और ज्यादा राशि मांग रहे थे। ठीक उसी समय असली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही ठग ने तुरंत वीडियो कॉल काट दी और बड़ा अमाउंट ट्रांसफर होने से बच गया। Betul News : पूरे प्रदेश में दूषित पानी का हाल, जलजीवन मिशन में 40% भ्रष्टाचार, बैतूल में बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार CBI इंस्पेक्टर बनकर किया संपर्क पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग को फोन पर CBI इंस्पेक्टर बनकर संपर्क किया गया। ठग ने कहा कि उनके नाम पर बड़ा केस दर्ज है और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। डराने-धमकाने के बाद उन्होंने बुजुर्ग से 3 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद और ज्यादा पैसे मांगने लगे। बुजुर्ग के परिवार ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोलार पुलिस की टीम तुरंत बुजुर्ग के घर पहुंची। Harda News : G RAM G योजना से 125 दिन रोजगार गारंटी, गरीबी 25% से घटकर 4% साइबर अपराध की धाराओं में मामला दर्ज पुलिस पहुंचते ही ठग को पता चल गया कि असली पुलिस आई है। उसने घबराकर वीडियो कॉल काट दी। पुलिस ने मौके पर ही बुजुर्ग से पूरी बात समझी और साइबर अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। DCP मलकीत सिंह ने बताया कि ऐसे मामलों में लोग घबराते हैं और ठगों के कहने पर पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। बुजुर्ग के परिवार की सतर्कता से बड़ी ठगी टल गई। Electricity Bill Collection : नर्मदापुरम में बिजली बिल वसूली पर हंगामा, दो भाइयों ने AE-लाइनमैन को दी जान से मारने की धमकी क्या बोले DCP मलकीत सिंह भोपाल पुलिस ने हाल के महीनों में कई ऐसे मामलों में कार्रवाई की है। लेकिन ठग विदेशी नंबरों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे ट्रैकिंग मुश्किल होती है। DCP मलकीत सिंह ने कहा कि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। बुजुर्गों को परिवार के साथ रहकर ऐसे फोन कॉल्स की जानकारी साझा करनी चाहिए। ठग अब CBI, पुलिस या बैंक अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करते हैं। वे कहते हैं कि आपके खाते में काला धन है या आपका नाम किसी बड़े केस में है। Indore MY Hospital Negligence : कब सुधरेगा सिस्टम! अब नर्स की लापरवाही से कटा नवजात का अंगूठा डर के मारे लोग पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे कॉल आएं तो तुरंत फोन काटें, किसी को पैसे न दें और पुलिस को सूचना दें। यहां देखिये डिजिटल अरेस्ट का वीडियो
Betul News : पूरे प्रदेश में दूषित पानी का हाल, जलजीवन मिशन में 40% भ्रष्टाचार, बैतूल में बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

हाइलाइट्स सिवनी जाते हुए बैतूल में कुछ देर के लिए रुके नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार। दूषित जल सप्लाई पर कहा केवल इन्दौर ही नहीं पूरे प्रदेश में यही हालात। जलजीवन मिशन में 40 परसेंट भ्रष्टाचार। Betul News : बैतूल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शुक्रवार को भोपाल से सिवनी जाते समय हरदा जिले के बैतूल में कुछ देर के लिए रुके। उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर ठहराव किया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बढ़ते दूषित पानी के संकट पर तीखी टिप्पणी की। उमंग सिंघार ने कहा कि दूषित जल सप्लाई का हाल सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में यही स्थिति है। Harda News : G RAM G योजना से 125 दिन रोजगार गारंटी, गरीबी 25% से घटकर 4% नेता प्रतिपक्ष ने जल जीवन मिशन पर साधा निशाना नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जलजीवन मिशन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस योजना में 40 प्रतिशत तक भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेस ने विधानसभा में इसकी आलोचना की थी, लेकिन सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार यदि सचमुच ग्रामीण विकास चाहती है तो मनरेगा का नाम बदलने से क्या फायदा? पंचायतों को सीधे करोड़ों रुपये दे दिए जाएं, ताकि स्थानीय स्तर पर काम हो सके। Harda Tribal Woman Gang Rape : आदिवासी महिला को ढाबे बुलाक किया गैंगरेप, काम का दिया झांसा मोदी डरते हैं डोनाल्ड ट्रंप से उमंग सिंघार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सामने तेज आवाज में बोलने से डरते हैं। यह टिप्पणी हाल ही में सामने आए अमेरिकी दस्तावेजों के संदर्भ में की गई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा ट्रंप से मदद मांगने का खुलासा हुआ था। Indore MY Hospital Negligence : कब सुधरेगा सिस्टम! अब नर्स की लापरवाही से कटा नवजात का अंगूठा जलजीवन मिशन की हो जांच बैतूल में ठहराव के दौरान उमंग सिंघार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि जल संकट के खिलाफ जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगहों पर पानी की सप्लाई दूषित हो रही है, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की कि जलजीवन मिशन की जांच हो और भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Harda News : G RAM G योजना से 125 दिन रोजगार गारंटी, गरीबी 25% से घटकर 4%

Harda News : हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर योजना को संतृप्ति (सैचुरेशन) स्तर तक पहुंचाया है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि ग्रामीण गरीबी 25 प्रतिशत से घटकर सिर्फ 4 प्रतिशत रह गई है। Harda Tribal Woman Gang Rape : आदिवासी महिला को ढाबे बुलाक किया गैंगरेप, काम का दिया झांसा रोजगार के नए अवसर मंत्री सारंग ने ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने वाली ‘विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन की गारंटी (ग्रामीण)’ यानी VB-G RAM G योजना की शुरुआत की जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएं और कांग्रेस द्वारा इस योजना के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार का प्रभावी ढंग से जवाब दें। VB-G RAM G योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना, गरीब, जनजाति और पिछड़े वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित करना है। यह योजना ग्रामीण मजदूरों की आमदनी बढ़ाने और विकसित भारत के लिए उचित रोजगार प्रदान करने पर केंद्रित है। मंत्री ने इस योजना की तुलना मनरेगा से करते हुए कई बड़े अंतर बताए। Electricity Bill Collection : नर्मदापुरम में बिजली बिल वसूली पर हंगामा, दो भाइयों ने AE-लाइनमैन को दी जान से मारने की धमकी नई योजना में 125 दिन की गारंटी उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल रोजगार देने पर फोकस करती थी, जबकि VB-G RAM G गांव के समग्र विकास पर आधारित है। मनरेगा में 100 दिन की रोजगार गारंटी थी, लेकिन इस नई योजना में 125 दिन की गारंटी दी गई है। मनरेगा में समन्वय की कमी थी, लेकिन VB-G RAM G में डिजिटल मानचित्र के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है। मनरेगा में सोशल ऑडिट का कोई प्रावधान नहीं था, जबकि इस योजना में हर छह महीने में सोशल ऑडिट अनिवार्य है। MP Lokayukta Raid : बैंक प्रबंधक रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप, धान हम्माली भुगतान के लिए मांगे 20 हजार धोखाधड़ी रोकने के लिए IT आधारित समाधान शिकायत निवारण के लिए मनरेगा में कोई समय सीमा नहीं थी, लेकिन VB-G RAM G में निश्चित समयावधि तय की गई है। धोखाधड़ी रोकने के लिए आईटी आधारित समाधान अपनाए गए हैं। मंत्री ने कहा कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर देगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस गरीब हित के कार्यों में हमेशा माहौल बनाने और अनर्गल बातें करने का काम करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरदा की दोनों सीटें जीतकर सरकार बनाने का लक्ष्य हासिल करेंगे। Indore MY Hospital Negligence : कब सुधरेगा सिस्टम! अब नर्स की लापरवाही से कटा नवजात का अंगूठा पूर्व कृषि मंत्री ने कही ये बात सम्मेलन में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र की पूरी टीम के साथ मिलकर काम करें और मतदाता सूची अद्यतन कार्यक्रम में पूरी सहभागिता सुनिश्चित करें। यह योजना ग्रामीण और किसानों की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह प्रेसवार्ता हरदा जिले में भाजपा के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है। कार्यकर्ता अब VB-G RAM G योजना को घर-घर पहुंचाने में जुट गए हैं।
Harda Tribal Woman Gang Rape : आदिवासी महिला को ढाबे बुलाक किया गैंगरेप, काम का दिया झांसा

हाइलाइट्स हरदा में आदिवासी महिला के साथ दरिंदगी। महिला को ढाबे पर काम करने का दिया झांसा। ढाबा संचालक सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज। Harda Tribal Woman Gang Rape : हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक आदिवासी महिला के साथ ढाबे पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ढाबा संचालक आनंद सहित चार से पांच आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी फरार हैं। उनकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। Bhopal Beef Case : भोपाल गो मांस मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, बोले- गौ हत्या में शामिल हर व्यक्ति पर लगेगा NSA पुलिस ने की महिला से पूछताछ एडिशनल एसपी हरदा अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने डायल-112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। पीड़िता ने बताया कि खुदिया गांव के पास स्थित एक ढाबे पर उसे काम दिलाने के बहाने बुलाया गया था। वहां ढाबा संचालक आनंद ने उसे जबरन शराब पिलाई। नशे की हालत में आनंद ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वहां मौजूद उसके अन्य साथियों ने बारी-बारी से वारदात को अंजाम दिया। सभी आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने पीड़िता को भी जबरन शराब पिलाई। Indore MY Hospital Negligence : कब सुधरेगा सिस्टम! अब नर्स की लापरवाही से कटा नवजात का अंगूठा पीड़िता के भाई ने की पुलिस में शिकायत पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि बहन का मोबाइल फोन करीब दो दिनों तक बंद रहा, जिससे परिवार बहुत चिंतित था। जब फोन चालू हुआ तो उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने डायल-112 पर कॉल किया। भाई ने यह भी कहा कि पीड़िता अशिक्षित है, जिसका फायदा आरोपियों ने उठाया। वह आसानी से बहला-फुसलाकर ले जाई गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और बयान दर्ज किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। MP Lokayukta Raid : बैंक प्रबंधक रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप, धान हम्माली भुगतान के लिए मांगे 20 हजार बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और पीड़िता को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।
Bhopal Beef Case : भोपाल गो मांस मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, बोले- गौ हत्या में शामिल हर व्यक्ति पर लगेगा NSA

हाइलाइट्स गौमांस मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान। संपत्तियों को भी तोड़ा जाएगा किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा। जितनी गौ माता की हत्या हुई उतने प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। Rameshwar Sharma on Bhopal Beef Case : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में गोमांस तस्करी का मामला तेजी से गंभीर होता जा रहा है। सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो गई है कि पकड़े गए ट्रक में गोमांस था। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मामले पर सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बजरंगी प्रदर्शन कर ट्रक को रोका था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। Electricity Bill Collection : नर्मदापुरम में बिजली बिल वसूली पर हंगामा, दो भाइयों ने AE-लाइनमैन को दी जान से मारने की धमकी गौ हत्या में शामिल हर व्यकजति पर लगेगा NSA विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि गो तस्करी और गौ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। इसमें शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ NSA (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) की कार्रवाई की जाएगी। जो भी अधिकारी इसमें शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि तस्करों की संपत्तियां भी तोड़ी जाएंगी। किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। जितनी गौ माता की हत्याएं हुई हैं, उतने-उतने अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। Indore MY Hospital Negligence : कब सुधरेगा सिस्टम! अब नर्स की लापरवाही से कटा नवजात का अंगूठा पुलिस ने जांच के लिए भेजे सैंपल यह मामला 18 दिसंबर 2025 को सामने आया था, जब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जहांगीराबाद इलाके में एक ट्रक को रोका। ट्रक में करीब 26 टन मांस के पैकेट लोड थे। कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने ट्रक जब्त किया और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। अब रिपोर्ट आने के बाद गोमांस की पुष्टि हुई है। पुलिस ने स्लॉटर हाउस सील कर दिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Sehore Leopard : गोलूखेड़ी और चोंडी गांव में दिखा तेंदुआ, वन विभाग के कैमरे में कैद क्या बोले विधायक रामेश्वर शर्मा विधायक ने इस मामले को प्रदेश स्तर पर उठाया है। उनका कहना है कि गोहत्या रोकने के लिए सख्त कानून हैं, लेकिन तस्करी के रैकेट अभी भी सक्रिय हैं। अधिकारियों की मिलीभगत पर भी सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने मांग की है कि जांच पूरी तरह पारदर्शी हो और दोषियों को कोई राहत न मिले। Betul News : 2025 में 159 लापता बच्चे बरामद! 8 राज्यों से ट्रेस, शादी-नौकरी के झांसे में भागे थे नाबालिग बजरंग दल और विहिप ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि लंबे समय से ऐसे रैकेट चल रहे थे। अब सरकार की सख्ती से इन पर लगाम लगेगी। ग्रामीण इलाकों में गाय चोरी और कटाई की घटनाएं बढ़ रही थीं। यह कार्रवाई उन पर भी असर डालेगी।
Electricity Bill Collection : नर्मदापुरम में बिजली बिल वसूली पर हंगामा, दो भाइयों ने AE-लाइनमैन को दी जान से मारने की धमकी

Electricity Bill Collection : नर्मदापुरम। बिजली बिल की वसूली करने गए बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। बालागंज क्षेत्र में गुरुवार को बकाया बिल वसूली के लिए गए जोन 1 के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भरत सिंह, विद्युत सहायक जितेंद्र पटेल और हरिशंकर यादव को दो भाइयों ने घेर लिया। आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं, धक्का दिया और जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी किसी तरह बहाना बनाकर मौके से भाग निकले। बाद में तीनों ने पुलिस में शिकायत की। जिस पर सैयद अशरफ अली और उसके भाई टोनी (निवासी बालागंज फूटा कुआं) के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। Indore MY Hospital Negligence : कब सुधरेगा सिस्टम! अब नर्स की लापरवाही से कटा नवजात का अंगूठा 1 लाख 1087 रुपये बिल बकाया AE भरत सिंह ने बताया कि वे बकाया बिल वसूली के लिए बालागंज क्षेत्र में गए थे। मुमताज अली के नाम पर एक कनेक्शन है, जिसका बिल 1 लाख 1087 रुपये बकाया था। डेढ़ साल में सिर्फ दो बार 12 हजार और 17 हजार रुपये जमा किए गए थे। अभी भी 1 लाख 1 हजार 87 रुपये बाकी थे। जब बिल जमा करने को कहा तो सैयद अशरफ अली ने दो दिन का समय मांगा। लेकिन हर बार यही बहाना बनाते हैं, इसलिए नियमानुसार कनेक्शन कटवा दिया। MP Lokayukta Raid : बैंक प्रबंधक रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप, धान हम्माली भुगतान के लिए मांगे 20 हजार बिला पैसा मांगने पर जान से मरने की धमकी इस पर अशरफ भड़क गया। गालियां देने लगा और पूछा कि कनेक्शन कैसे काट दिया। फिर झूमाझटकी शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसका भाई टोनी भी आ गया। दोनों ने मिलकर AE और जितेंद्र पटेल को हाथ पकड़कर धक्का दिया। धमकाया कि बिजली बिल का पैसा मांगने घर आए तो जान से खत्म कर देंगे। डर के मारे कर्मचारियों ने कनेक्शन जोड़ने का बहाना बनाया और मौके से भाग निकले। Yasin Machhli Bail Rejected : यासीन मछली की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू रात में तीनों कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बिजली बिल वसूली में आने वाली मुश्किलों को दिखाती है। कई बार उपभोक्ता बिल नहीं भरते और वसूली पर हंगामा कर देते हैं। बिजली कंपनी के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं।
Indore MY Hospital Negligence : कब सुधरेगा सिस्टम! अब नर्स की लापरवाही से कटा नवजात का अंगूठा

हाइलाइट्स इंदौर एमवाय अस्पताल में चूहा कांड के बाद अब एक और लापरवाही उजागर। टेप के बदले नर्स ने काटा नवजात का अंगूठा। एमवाय अस्पताल के चेस्ट वार्ड का मामला । Indore MY Hospital Negligence : मध्य प्रदेश। इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल एक बार फिर गंभीर लापरवाही के कारण सुर्खियों में आ गया है। चूहा कांड के बाद अब चेस्ट वार्ड में नर्स की गलती से डेढ़ महीने के मासूम बच्चे का अंगूठा कट गया। यह घटना अस्पताल की व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। MP Lokayukta Raid : बैंक प्रबंधक रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप, धान हम्माली भुगतान के लिए मांगे 20 हजार टेप नर्स ने काट दिया अंगूठा बेटमा इलाके से निमोनिया के इलाज के लिए बच्चे को MY अस्पताल के चेस्ट वार्ड में भर्ती कराया गया था। बच्चे के हाथ में लगे टेप को बदलने के लिए नर्स कैंची से काट रही थी। इसी दौरान उसकी लापरवाही से कैंची बच्चे के अंगूठे पर लग गई और अंगूठा कट गया। घटना के बाद परिजन भड़क गए और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। बच्चे के रोने की आवाज से वार्ड में हड़कंप मच गया। MP Politics : BJP युवा मोर्चा और यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी अटकी, बड़े नेताओं के दबाव से एक महीने से ज्यादा देरी! नर्स को किया सस्पेंड मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। संबंधित नर्स को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही तीन नर्सिंग इंचार्ज का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया। बच्चे को फौरन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्लास्टिक सर्जन की टीम ने सफल ऑपरेशन कर कटे अंगूठे को जोड़ दिया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घनघोरिया ने बताया कि बच्चे की हालत अब स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर और सख्त कार्रवाई होगी। Yasin Machhli Bail Rejected : यासीन मछली की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला इससे पहले भी मामले आये सामने बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है जब MY अस्पताल लापरवाही के कारण विवादों में घिरा हो। इससे पहले नवजात शिशुओं को चूहों द्वारा कुतरने की घटनाएं सामने आई थीं, जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया था। Betul News : 2025 में 159 लापता बच्चे बरामद! 8 राज्यों से ट्रेस, शादी-नौकरी के झांसे में भागे थे नाबालिग लगातार हो रही ऐसी घटनाएं अस्पताल की सफाई, स्टाफ की ट्रेनिंग और मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। परिजनों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में इलाज कराने का मतलब जान जोखिम में डालना हो गया है।
MP Lokayukta Raid : बैंक प्रबंधक रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप, धान हम्माली भुगतान के लिए मांगे 20 हजार

हाइलाइट्स सोहागपुर में सहकारी बैंक में लोकायुक्त टीम की छापामार कार्रवाई। बैंक प्रबंधक दिनेशचंद दुबे को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। धान खरीदी की हम्माली के भुगतान के ऐवज में मांगे पैसे। MP Lokayukta Raid : नर्मदापुरम। सोहागपुर में सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक की घूसखोरी की करतूत गुरुवार शाम लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ ली। बैंक प्रबंधक दिनेशचंद दुबे उर्फ बबला दुबे को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधक कैलाश कुशवाह की शिकायत पर हुई। कैलाश ने आरोप लगाया था कि प्रबंधक धान खरीदी की हम्माली और कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए प्रति लाख 10 प्रतिशत रिश्वत मांग रहा था। MP Politics : BJP युवा मोर्चा और यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी अटकी, बड़े नेताओं के दबाव से एक महीने से ज्यादा देरी! 20 हजार रुपये मांगी घूस समिति शासकीय समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है। इसके लिए 2 लाख रुपये का हम्माली भुगतान होना था। प्रबंधक दुबे ने इसके बदले 20 हजार रुपये घूस मांगी। कैलाश कुशवाह ने यह शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल दुर्गेश राठौर को की। शिकायत की जांच में सब कुछ सही पाया गया। इसके बाद ट्रैप टीम गठित की गई। Yasin Machhli Bail Rejected : यासीन मछली की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला ऐसे किया लोकायुक्त टीम ने ट्रैप गुरुवार को योजना के अनुसार लोकायुक्त DSP बीएम द्विवेदी और निरीक्षक रजनी तिवारी के नेतृत्व में टीम सोहागपुर पहुंची। कैलाश कुशवाह बैंक में गए और प्रबंधक दुबे को 20 हजार रुपये की रिश्वत दी। जैसे ही पैसे लिए, टीम ने छापा मारकर दुबे को पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया। ट्रैप टीम में प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, मुकेश पटेल, आरक्षक मुकेश परमार और चैतन्य प्रताप सिंह भी शामिल थे। Bhopal Irani Gang Bail : मृतकों को बनाया जमानतदार! ईरानी गैंग के 14 आरोपी फर्जी बेल पर रिहा पहले भी ऐसे मामले हुए उजागर जिले में यह पहली कार्रवाई नहीं है। पिछले महीने दिसंबर में भी लोकायुक्त ने दो बड़े मामले सुलझाए थे। कृषि उप संचालक जेआर हेडाऊ को 40 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया था। इसी तरह जनजातीय कार्य विभाग के क्लर्क मनोज सोनी को भी रिश्वतखोरी में धर दबोचा गया था। इन कार्रवाइयों से जिले में भ्रष्टाचार पर लगाम लगने की उम्मीद जगी है।
MP Politics : BJP युवा मोर्चा और यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी अटकी, बड़े नेताओं के दबाव से एक महीने से ज्यादा देरी!

हाइलाइट्स बीजेपी युवा मोर्चा और यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी अटकी महीने भर से ज्यादा समय होने पर भी प्रदेश अध्यक्ष घोषित नहीं कर पा रहे टीम। बड़े नेताओं के बीच अपने लोगों को एडजस्ट कराने का दबाव। MP Politics : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में युवा विंग की सक्रियता बढ़ाने की बातें तो खूब होती हैं, लेकिन जब कार्यकारिणी बनाने की बारी आती है तो देरी हो जाती है। भाजपा युवा मोर्चा और यूथ कांग्रेस दोनों की प्रदेश स्तर की नई कार्यकारिणी एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी घोषित नहीं हो पाई है। बड़े नेताओं के बीच अपने करीबियों को जगह दिलाने का दबाव इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। Yasin Machhli Bail Rejected : यासीन मछली की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला क्या बोले बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर ने इस देरी पर कहा कि वरिष्ठ नेताओं से लगातार चर्चा चल रही है। जल्द ही कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि टीम बनाते समय सभी वर्गों, क्षेत्रों और समीकरणों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। युवा मोर्चा में नई ऊर्जा लाने के लिए संतुलित टीम बनाई जाएगी। MP Politics : जीतू पटवारी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, एमपी में निवेश के दावों को बताया झूठा कांग्रेस ने देरी पर कसा भाजपा पर तंज दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस देरी पर भाजपा पर तंज कसा। कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि भाजपा में इन दिनों गुटबाजी काफी हावी है। इसी वजह से प्रदेश अध्यक्ष बनाने में मुश्किल हुई, जिला अध्यक्षों की कार्यकारिणी भी 6 से 8 महीने बाद आई। ऐसे में युवा मोर्चा की टीम जल्द कैसे बन सकती है? वहीं यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक पद पर कई मजबूत दावेदार हैं। प्रदेश अध्यक्ष अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। जल्द ही एक बेहतर और मजबूत टीम सामने आएगी। Bhopal Beef Smuggling : गौमांस तस्करी का बड़ा खुलासा, 26 टन मांस के ट्रक की सैंपल रिपोर्ट में पुष्टि समीकरण साधने में लग रहा समय यह देरी दोनों पार्टियों के लिए चुनौती बनी हुई है। युवा कार्यकर्ता नई जिम्मेदारियां लेने के लिए बेताब हैं, लेकिन ऊपरी स्तर पर समीकरण साधने में समय लग रहा है। भाजपा में जहां क्षेत्रीय और जातीय संतुलन की बात हो रही है, वहीं कांग्रेस में दावेदारों की संख्या ज्यादा होने से चयन प्रक्रिया लंबी चल रही है। MP Politics : दिग्विजय सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय को कहा-“बहुत धन्यवाद कलाकार जी”, जानिये क्या है वजह? दोनों पार्टियों के नेताओं ने जल्द टीम घोषित करने का भरोसा दिया है। अब देखना यह है कि कितने दिनों में नई कार्यकारिणी सामने आती है और उसमें कितना संतुलन दिखता है। मध्य प्रदेश की युवा राजनीति में यह देरी एक बड़ा मुद्दा बन रही है।
Sehore Leopard : गोलूखेड़ी और चोंडी गांव में दिखा तेंदुआ, वन विभाग के कैमरे में कैद

हाइलाइट्स ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट से दहशत और डर का माहौल। ग्राम गोलूखेड़ी और चोंडी में फिर दिखा तेंदुआ। वन विभाग के कैमरे में भी यह तेंदुआ कैद हुआ। Sehore Leopard : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए के बढ़ते मूवमेंट ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। जंगल से सटे गांवों में तेंदुआ घुस आने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामला जनपद पंचायत क्षेत्र के गांव गोलूखेड़ी और चोंडी का है, जहां तेंदुआ फिर दिखाई दिया। वन विभाग के लगाए कैमरा ट्रैप में भी यह तेंदुआ कैद हो गया है। इससे गांव वालों में डर का माहौल है। लोग रात में घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं। Yasin Machhli Bail Rejected : यासीन मछली की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला खेतों में तेंदुए के पैरों के निशान ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ दिन में भी जंगल से निकलकर आबादी की तरफ आ रहा है। बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए के पैरों के निशान भी खेतों में मिले हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों गांवों में तेंदुए के फुटप्रिंट तलाशने का काम शुरू कर दिया है। कैमरे की फुटेज देखकर तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। Betul News : 2025 में 159 लापता बच्चे बरामद! 8 राज्यों से ट्रेस, शादी-नौकरी के झांसे में भागे थे नाबालिग क्या बोले वन विभाग के अधिकारी वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ जंगल में अपना क्षेत्र बदल रहा है। शायद पानी या शिकार की तलाश में वह आबादी के करीब आ रहा है। विभाग ने पिंजरा लगाने और ट्रैंकुलाइज करने की तैयारी शुरू कर दी है। अगर जरूरत पड़ी तो तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित जगह छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि रात में अकेले बाहर न निकलें और मवेशियों को बंद करके रखें। Bhopal Beef Smuggling : गौमांस तस्करी का बड़ा खुलासा, 26 टन मांस के ट्रक की सैंपल रिपोर्ट में पुष्टि यहां देखिये वीडियो
Yasin Machhli Bail Rejected : यासीन मछली की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला

हाइलाइट्स यासीन अहमद उर्फ मछली को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से बड़ा झटका। यासीन मछली गाड़ी में फर्जी विधानसभा का पार्किंग पास लगाकर घूमता। मामला सीधे विधानसभा की सुरक्षा से जुड़ा है। Yasin Machhli Bail Rejected : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा से जुड़े एक गंभीर मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। फर्जी विधानसभा पार्किंग पास बनाकर इस्तेमाल करने वाले यासीन अहमद उर्फ ‘मछली’ की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल की एकलपीठ ने मामले की गंभीरता और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह मामला सीधे विधानसभा की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। Indore Contaminated Water : 60 में से 35 पानी सैंपल फेल, हैजा वाला बैक्टीरिया की मौजूदगी, पार्षद का बोर भी दूषित जांच में खुली परतें यह पूरा मामला भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 131/2025 से संबंधित है। 25 जुलाई 2025 को मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि दिसंबर 2024 के विधानसभा सत्र के लिए पत्रकार गौरव शर्मा के नाम से जारी पार्किंग पास क्रमांक 433 को यासीन अहमद उर्फ मछली ने छेड़छाड़ करके अपनी निजी कार (एमपी 04 जेड एल 0999) में लगा लिया था। यह पास मूल रूप से किसी अन्य वाहन के लिए वैध था। आरोपी इसे फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर रहा था। Bhopal Irani Gang Fake Bail : ईरानी डेरे के 14 आरोपियों की खारिज हो सकती है बेल! फर्जी तरीके से ली जमानत लगाया फर्जी पत्रकार पार्किंग पास पुलिस ने जब इसकी जानकारी ली तो यासीन को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपनी कार में विधानसभा का फर्जी पत्रकार पार्किंग पास लगाकर घूमने की कोशिश की थी। गिरफ्तारी के बाद यासीन ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया। हाईकोर्ट ने आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड का भी जिक्र किया और कहा कि ऐसे मामलों में जमानत देना उचित नहीं होगा।