Latest

Newborn Body Found : बैतूल जिला अस्पताल शौचालय में नवजात शिशु का शव, 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Newborn Body Found

हाइलाइट्स

  • बैतूल जिला अस्पताल शौचालय में नवजात शव।
  • 7-8 महीने का भ्रूण, प्लेसेंटा नहीं मिला।
  • 3 दिन बाद भी सुराग नहीं।

Newborn Body Found : मध्य प्रदेश। बैतूल जिला अस्पताल के शौचालय में शुक्रवार को मिले नवजात शिशु के शव के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। यह भ्रूण लगभग 7-8 महीने का था।

अस्पताल की आरएमओ रानू वर्मा ने बताया कि मौके पर प्लेसेंटा नहीं मिला, जिससे आशंका है कि शिशु को अस्पताल के बाहर कहीं जन्म दिया गया और फिर शौचालय में फेंक दिया गया। शौचालय की सफाई सुबह 7-8 बजे हुई थी, जबकि शव दोपहर में मिला।

घटना मुख्य भवन के शौचालय में हुई, प्रसूति बिल्डिंग में नहीं।  पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन केवल पौने घंटे का ही देखा गया। सफाई के बाद से शव मिलने तक का फुटेज नहीं देखा गया, जिससे संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई।

Rajgarh Stray Dog Attack : खिलचीपुर में आवारा कुत्ते का कहर, दो बच्चे गंभीर घायल

कोतवाली पुलिस ने जांच चित्रा कुमरे को सौंपी है। एसपी वीरेंद्र जैन ने कृत्य को ‘अत्यंत अमानवीय’ बताया और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। नागरिकों से सूचना की अपील की गई है।

आरएमओ का बयान

आरएमओ रानू वर्मा ने कहा कि भ्रूण 7-8 महीने का था। प्लेसेंटा न मिलने से बाहर जन्म और फेंकने की आशंका है। सफाई सुबह हुई, शव दोपहर में मिला। मुख्य भवन शौचालय होने से जांच जटिल है।

Bhupendra Verma Death : रायसेन के वरिष्ठ BJP नेता भूपेन्द्र वर्मा का निधन, उज्जैन सड़क हादसे में हुए थे घायल

पुलिस जांच में कमियां

पुलिस ने प्रेस नोट में शव चैंबर में मिलने की बात कही, जबकि स्टाफ का कहना शौचालय के अंदर मिला। सीसीटीवी केवल पौने घंटे देखा गया।

जांच अधिकारी चित्रा कुमरे ने मौके पर वीडियो नहीं बनाया, जिससे सुराग छूट सकते हैं। एसपी जैन ने कहा कि प्रयास जारी हैं, सूचना देने वाले की गोपनीयता रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *