MP Minister Report Card : मोहन सरकार के 2 साल ! बच्चों और महिलाओं के लिए कितना हुआ काम देखिए रिपोर्ट

MP Minister Report Card : भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास के हर क्षेत्र में तेज गति से काम हुआ है और महिला सशक्तिकरण का नया दौर शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मजबूत नींव साबित हुई है। अब तक इस योजना की 31 किस्तें जारी हो चुकी हैं और 28,633 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाड़ली बहनों के खातों में पहुंचाई जा चुकी है। मंत्री ने बेटियों के सशक्तिकरण और महिलाओं की सुरक्षा पर चल रहे कार्यक्रमों का भी जिक्र किया। MP Congress Meeting : SIR के बाद MP में बड़ा सियासी बवाल! कांग्रेस ने की 2023 विधानसभा चुनाव रद्द करने की मांग लाड़ली लक्ष्मी और बेटी बचाओ अभियान लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्रदेश की 52 लाख बेटियां लाभान्वित हो रही हैं। अब तक 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। आने वाले वर्षों में 25 लाख से अधिक बेटियों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पिंक लाइसेंस योजना में 6 हजार से ज्यादा बेटियों को लर्निंग लाइसेंस दिए गए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग और कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। Dog Beating Video : जानवर कौन! बुजुर्ग ने कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मारा, शव को घसीटकर फेंका महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाएं महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में 57 वन स्टॉप सेंटर संचालित हैं। यहां पीड़ित महिलाओं को एक ही जगह स्वास्थ्य, कानूनी और अन्य सहायता मिल रही है। कामकाजी महिलाओं के लिए सखी निवास हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। 284 करोड़ रुपये की लागत से नए वूमेन हॉस्टल तैयार हो रहे हैं। उज्जैन, धार समेत आठ जिलों में इनका विस्तार होगा। बाल विवाह रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। जनजागरूकता अभियान के साथ विशेष टीमें कार्रवाई कर रही हैं। Bhopal News : लाल कोठी में सनसनी, झाड़ियों में मिला गाय के बछड़े का कटा सिर, हिंदू संगठनों ने काटा वबाल मातृ वंदना में अग्रणी मातृ वंदना योजना में मध्य प्रदेश देश में आगे है। अब तक 10 लाख से ज्यादा माताओं को लाभ मिल चुका है। मंत्री ने कहा कि विभाग महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में और योजनाएं शुरू होंगी।
MP Congress Meeting : SIR के बाद MP में बड़ा सियासी बवाल! कांग्रेस ने की 2023 विधानसभा चुनाव रद्द करने की मांग

हाइलाइट्स कांग्रेस की SIR निगरानी समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान। SIR में 43 लाख नाम काटे और साढ़े 8 लाख नाम मिल नहीं रहे। 51 लाख वोटर के नाम गायब हैं। MP Congress Meeting : भोपाल। मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट की सफाई (SIR प्रक्रिया) के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाते हुए 2023 के विधानसभा चुनाव को रद्द करने की मांग कर दी है। पार्टी की SIR निगरानी समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि SIR में 43 लाख नाम काटे गए और 8.5 लाख नामों का पता नहीं चला। Dog Beating Video : जानवर कौन! बुजुर्ग ने कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मारा, शव को घसीटकर फेंका सज्जन सिंह वर्मा का दावा इस तरह कुल 51 लाख वोटरों के नाम गायब हो गए। वर्मा का दावा है कि इन्हीं गड़बड़ वोटर लिस्ट के आधार पर 2023 का विधानसभा और 2024 का लोकसभा चुनाव कराया गया। 2023 में भाजपा को कांग्रेस से सिर्फ 34 लाख वोट ज्यादा मिले थे, जिससे उसकी सरकार बनी। इससे साफ लगता है कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से भाजपा ने सत्ता हासिल की। आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने चुनाव आयोग से 2023 के चुनाव रद्द करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर आयोग ध्यान नहीं देता तो कांग्रेस कोर्ट जाएगी और इस मुद्दे पर आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेगी। Sehore News : मिशनरी स्कूल में बच्चों को तालिबानी सजा! होमवर्क नहीं करने पर उतरवाए कपड़े, कलेवा और टीके से भी समस्या कांग्रेस का कहना है कि SIR से सामने आए आंकड़े चुनाव में धांधली के सबूत हैं। पार्टी का मानना है कि वोटर लिस्ट में इतनी बड़ी गड़बड़ी से नतीजे प्रभावित हुए। SIR में करीब 42.74 लाख नाम हटाए चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, SIR में करीब 42.74 लाख नाम हटाए गए हैं। इनमें मृतक, डुप्लीकेट, स्थान बदल चुके या अनुपस्थित वोटर शामिल हैं। आयोग का कहना है कि यह सफाई का सामान्य प्रक्रिया है और फाइनल लिस्ट फरवरी 2026 में आएगी। Sehore Mafia Attack : गुंडागर्दी! माफिया वनकर्मियो को कुचलने निकले जैसे तैसे बचाया जान! दावे-आपत्ति की अवधि अभी चल रही है। भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है और इसे हार की हताशा बताया है। आयोग ने पहले भी ऐसे आरोपों को बिना सबूत वाला करार दिया था।
Dog Beating Video : जानवर कौन! बुजुर्ग ने कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मारा, शव को घसीटकर फेंका

हाइलाइट्स बुजुर्ग ने कथित तौर पर कुत्ते के साथ की बर्बरता। डंडे से कुत्ते को बुरी तरह पीटने से बेजुवान की मौत। रस्सी बांधकर कुत्ते के शव को घसीटते हुए गांव के बाहर फेंका। Satna Dog Beating Video : मध्य प्रदेश। सतना के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के बगहाई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बुजुर्ग ने कथित “पागल” कुत्ते को डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रस्सी बांधकर शव को घसीटते हुए गांव के बाहर फेंक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बुजुर्ग की बर्बरता साफ दिख रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता पागल था और लोगों पर हमला कर रहा था, इसलिए बुजुर्ग ने यह कदम उठाया। लेकिन वीडियो से जानवरों के साथ क्रूरता का मामला बन रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना पशु क्रूरता निवारण कानून के तहत कार्रवाई का विषय बन सकती है। Sehore News : मिशनरी स्कूल में बच्चों को तालिबानी सजा! होमवर्क नहीं करने पर उतरवाए कपड़े, कलेवा और टीके से भी समस्या ये है पूरा मामला ग्रामीणों के अनुसार, कुत्ता पागल हो गया था और गांव में लोगों पर हमला कर रहा था। बुजुर्ग ने अपनी और गांववालों की सुरक्षा के लिए कुत्ते को डंडे से मारा। मौत के बाद शव को रस्सी से बांधकर घसीटा और बाहर फेंक दिया। वीडियो में बुजुर्ग कुत्ते को पीटते और शव घसीटते दिख रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद जानवर प्रेमियों और सोशल मीडिया यूजर्स में आक्रोश है। कई लोग इसे बर्बरता बता रहे हैं। MP Govt Job Vacancy : मध्य प्रदेश में 474 पदों पर सीधी भर्ती, 7 जनवरी तक करें आवेदन पुलिस की जांच शुरू रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है। जांच शुरू कर दी गई है। अगर कुत्ता वाकई पागल था तो बुजुर्ग का पक्ष मजबूत हो सकता है, लेकिन क्रूरता के लिए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई हो सकती है। पुलिस ग्रामीणों और बुजुर्ग से पूछताछ कर रही है। पशु क्रूरता पर क्या है कानून पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत जानवरों को अनावश्यक पीड़ा देना दंडनीय है। जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है। अगर कुत्ता खतरा था तो भी मानवीय तरीके से हैंडल करना चाहिए था। Pachmarhi Festival Carnival : पचमढ़ी कार्निवल की धूम के बीच ईको-सेंसिटिव जोन पर बाजार बंद, पुतला दहन भी लोग कह रहे हैं कि पागल कुत्ते को मारना जरूरी था, लेकिन तरीका गलत था। जानवर प्रेमी संगठन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुत्ते को पशु चिकित्सक से जांच करवाना या अन्य तरीके अपनाना बेहतर होता। यहां देखिये वीडियो
Sehore News : मिशनरी स्कूल में बच्चों को तालिबानी सजा! होमवर्क नहीं करने पर उतरवाए कपड़े, कलेवा और टीके से भी समस्या

Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर भोपाल-इंदौर हाईवे पर ग्राम जताखेड़ा स्थित सेंट एंजेल स्कूल के प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगे हैं। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि होमवर्क न करने पर बच्चों को ठंड में नग्न करके खड़ा किया जाता है। इसके अलावा मैदान साफ कराना, पेड़-पौधों में पानी डालना और झाड़ू लगवाना जैसे काम कराए जाते हैं। बच्चों को कलेवा और टीके देने में भी समस्या बताई गई। शिकायतों के बाद बजरंग दल और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच की और स्कूल की प्रिंसिपल तथा ड्राइवर की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए। MP Govt Job Vacancy : मध्य प्रदेश में 474 पदों पर सीधी भर्ती, 7 जनवरी तक करें आवेदन साथ ही मान्यता अधिनियम के तहत 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मंडी पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। आश्वासन के बाद गुस्साए कार्यकर्ता शांत हुए। बच्चों को प्रताड़ित कर रहा स्कूल अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को प्रताड़ित कर रहा है। होमवर्क न करने पर ठंड में कपड़े उतरवाकर खड़ा करना, शारीरिक दंड देना और मजदूरी जैसे काम कराना आम है। कलेवा (मिड-डे मील) और टीकाकरण में भी लापरवाही बरती जा रही है। लगातार शिकायतों के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता ग्रामीणों और पालकों के साथ स्कूल पहुंचे और प्रदर्शन किया। नारेबाजी हुई और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। Sehore Mafia Attack : गुंडागर्दी! माफिया वनकर्मियो को कुचलने निकले जैसे तैसे बचाया जान! शिक्षा विभाग और पुलिस की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर ने मौके पर पहुंचकर बच्चों और अभिभावकों से बात की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रिंसिपल और ड्राइवर की सेवा पृथक करने के आदेश जारी किए। स्कूल पर 1 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। CSP अभिनंदना शर्मा ने बताया कि शिकायत पर जांच चल रही है और वैधानिक कार्रवाई होगी। बजरंग दल कार्यकर्ता विन्नी अरोरा ने कहा कि बच्चों के साथ ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को खारिज किया है, लेकिन जांच में सहयोग का भरोसा दिया। शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस जारी कर सुधार के निर्देश दिए हैं। MP Cold Update : मध्य प्रदेश में ठंड का कहर बरकरार, पचमढ़ी में जमी ओस, 25 शहरों में 10 से नीचे पारा संगठनों की चेतावनी यह मामला बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के मंदिर में प्रताड़ना पर सवाल उठा रहा है। अभिभावक स्कूल बदलने की सोच रहे हैं। संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर सुधार नहीं हुए तो बड़ा आंदोलन होगा। यहां देखिये घटना से जुड़े वीडियो
MP Govt Job Vacancy : मध्य प्रदेश में 474 पदों पर सीधी भर्ती, 7 जनवरी तक करें आवेदन

MP Govt Job Vacancy : भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों, स्वास्थ्य संस्थानों, निगमों और विभागीय कार्यालयों में 474 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती स्वास्थ्य और मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और फॉर्म 7 जनवरी 2026 तक जमा किए जा सकते हैं। सभी पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Bhopal News : लाल कोठी में सनसनी, झाड़ियों में मिला गाय के बछड़े का कटा सिर, हिंदू संगठनों ने काटा वबाल भर्ती में शामिल प्रमुख पद : – मेडिकल सोशल वर्कर – फिजियोथेरेपिस्ट – क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट – लैब टेक्नीशियन – डेटा एंट्री ऑपरेटर – सहायक अस्पताल प्रबंधक – ट्यूटर – असिस्टेंट प्रोफेसर ये पद मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और संबंधित संस्थानों में हैं। योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है, जैसे स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट या संबंधित डिप्लोमा। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। Sehore Mafia Attack : गुंडागर्दी! माफिया वनकर्मियो को कुचलने निकले जैसे तैसे बचाया जान! आवेदन प्रक्रिया – शुरूआत: 24 दिसंबर 2025 – अंतिम तिथि: 7 जनवरी 2026 – मोड: ऑनलाइन (MPESB वेबसाइट) – चयन: लिखित परीक्षा उम्मीदवारों को सलाह है कि नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और समय पर फॉर्म भरें। गलत जानकारी से आवेदन रद्द हो सकता है। MP Cold Update : मध्य प्रदेश में ठंड का कहर बरकरार, पचमढ़ी में जमी ओस, 25 शहरों में 10 से नीचे पारा इतना होगा आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये और SC/ST/OBC वर्ग के लिए 250 रुपये है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Bhopal Metro : भोपाल मेट्रो की शुरुआत तो हुई, लेकिन सुविधाओं का ‘सिग्नल’ अब भी बंद! युवाओं के लिए सुनहरा मौका यह भर्ती सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। असिस्टेंट प्रोफेसर और ट्यूटर जैसे पदों पर अच्छी सैलरी और स्थायी जॉब मिलेगी। लैब टेक्नीशियन और फिजियोथेरेपिस्ट जैसे पदों की मांग बढ़ रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह बड़ा ब्रेक है।
Bhopal News : लाल कोठी में सनसनी, झाड़ियों में मिला गाय के बछड़े का कटा सिर, हिंदू संगठनों ने काटा वबाल

हाइलाइट्स लाल कोठी इलाके में झाड़ियों में गाय बछड़े का कटा सिर मिला। बजरंग दल-विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं का हंगामा। आरोपियों की गिरफ्तारी मांग। Bhopal News : भोपाल। राजधानी के विदिशा रोड स्थित लाल कोठी इलाके में शुक्रवार सुबह झाड़ियों के बीच गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह करीब 10:30 बजे स्थानीय लोगों ने यह भयावह नजारा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास सर्चिंग की, लेकिन अन्य अवशेष नहीं मिले। पुलिस ने कटा सिर जब्त कर फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेज दिया है। हिंदू संगठनों ने इसे शहर की फिजा खराब करने की साजिश बताया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। इससे पहले निशातपुरा और गांधीनगर इलाके में भी गोकशी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। Sehore Mafia Attack : गुंडागर्दी! माफिया वनकर्मियो को कुचलने निकले जैसे तैसे बचाया जान! कुत्ता उठाकर लाया बछड़े का सिर प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक कुत्ता कटे हुए सिर को झाड़ियों से घसीटकर बाहर लाया था। स्थानीय लोगों ने इसे देखकर थाने में सूचना दी। छोला मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिर को जब्त किया। पुलिस आसपास के मुख्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अवशेष फेंकने वाले की शिनाख्त हो सके। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। Pachmarhi Festival Carnival : पचमढ़ी कार्निवल की धूम के बीच ईको-सेंसिटिव जोन पर बाजार बंद, पुतला दहन भी हिंदू संगठनों का आक्रोश भोपाल बजरंग दल गो रक्षक विनोद जोहरे ने बताया कि सूचना मिलते ही कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कटा सिर पुलिस को सौंपा। उनका आरोप है कि लगातार ऐसी हरकतें कर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। संगठनों ने इसे गोकशी की घटना बताया और सख्त कार्रवाई की अपील की। MP Cold Update : मध्य प्रदेश में ठंड का कहर बरकरार, पचमढ़ी में जमी ओस, 25 शहरों में 10 से नीचे पारा पुलिस की जांच छोला मंदिर थाना पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि अगर गोकशी का मामला साबित हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।
Sehore Mafia Attack : गुंडागर्दी! माफिया वनकर्मियो को कुचलने निकले जैसे तैसे बचाया जान!

हाइलाइट्स पकड़े गए ट्रेक्टर को गन पॉइंट से छुड़ाकर ले गए आरोपी। दो आरोपी तस्कर वन कर्मियों की गिरफ्त में। Sehore Mafia Attack : मध्य प्रदेश। सीहोर के भेरूंदा ब्लॉक के लाड़कुई परिक्षेत्र अंतर्गत निमोटा बीट के गादल्या सुआपानी वन क्षेत्र में वन माफिया की गुंडागर्दी सामने आई है। माफियाओं ने रिवॉल्वर की नोक पर वन अमले से जब्त ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ा ली और भागने के दौरान पीछा कर रहे वनकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। Pachmarhi Festival Carnival : पचमढ़ी कार्निवल की धूम के बीच ईको-सेंसिटिव जोन पर बाजार बंद, पुतला दहन भी गनीमत रही कि वनकर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से दो आरोपी तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए। यह घटना वन माफिया के बढ़ते हौसलों को उजागर कर रही है। ये है पूरा मामला वन परिक्षेत्र लाड़कुई में इन दिनों वन माफिया सक्रिय हैं। गादल्या सुआपानी वन क्षेत्र से अवैध कटाई कर ट्रैक्टर-ट्राली में लकड़ी ले जा रहे माफिया को वन अमले ने पकड़ा। जब्ती के दौरान माफियाओं ने रिवॉल्वर निकालकर वनकर्मियों को धमकाया और ट्रैक्टर छुड़ा लिया। Congress Meeting : MP कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू, विधानसभा चुनाव 2028 की रणनीति पर चर्चा भागते समय पीछा कर रहे वनरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई। वनकर्मी ने सूझबूझ से जान बचाई, लेकिन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची टीम ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। वन अधिकारियों का बयान वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश चंद उईके ने बताया कि माफिया हौसले बुलंद हैं। रिवॉल्वर दिखाकर जब्त ट्रैक्टर छुड़ाया और जानलेवा हमला किया। हमने दो आरोपियों को पकड़ा है, बाकियों की तलाश जारी है। बीट गार्ड नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई, लेकिन हम बच गए। मोटरसाइकिल पूरी तरह टूट गई। विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। Bhopal Ganja Smuggling : ‘पुष्पा’ स्टाइल गुप्त केबिन से नशे का कारोबार, STF ने किया 599 किलो गांजा जब्त पुलिस और विभाग की कार्रवाई पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। वन विभाग ने ट्रैक्टर जब्त करने की कोशिश की, लेकिन माफिया फरार हैं। जांच में अवैध हथियार और तस्करी का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
Pachmarhi Festival Carnival : पचमढ़ी कार्निवल की धूम के बीच ईको-सेंसिटिव जोन पर बाजार बंद, पुतला दहन भी

हाइलाइट्स पचमढ़ी उत्सव में बॉलीवुड सिंगर्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम। ईको-सेंसिटिव जोन विरोध में 3 घंटे बाजार बंद। शाम को STR प्रबंधन का पुतला दहन। Pachmarhi Festival Carnival : पचमढ़ी। मध्य प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन और सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में शुक्रवार से उत्सव का रंग और विरोध की गर्मी एक साथ देखने को मिलेगी। एक तरफ 26 दिसंबर से भव्य ‘पचमढ़ी उत्सव’ का आगाज हो रहा है, जिसमें कार्निवल, बॉलीवुड सिंगर्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम होगी। दूसरी तरफ पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति ने ईको-सेंसिटिव जोन (ESZ) और प्रस्तावित जोनल मास्टर प्लान के विरोध में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक ‘पचमढ़ी बंद’ का आह्वान किया है। शाम को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) प्रबंधन का पुतला दहन भी होगा। ठंड के मौसम में पर्यटकों की भीड़ के बीच यह विरोध और उत्सव का अनोखा मेल पचमढ़ी को सुर्खियों में ला रहा है। MP Cold Update : मध्य प्रदेश में ठंड का कहर बरकरार, पचमढ़ी में जमी ओस, 25 शहरों में 10 से नीचे पारा पचमढ़ी उत्सव का भव्य आगाज उत्सव की शुरुआत शुक्रवार को कार्निवल से होगी। महाराष्ट्रीयन ढोल की थाप और उज्जैन से आए शंख वादकों की गूंज के साथ कारवां निकलेगा। शिव बारात, आदियोगी की विशाल प्रतिमा और आदिवासी संस्कृति की झांकियां मुख्य आकर्षण रहेंगी। जिला पंचायत CEO हिमांशु जैन ने बताया कि 29 दिसंबर तक चलने वाले महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर इशिता विश्वकर्मा समेत कई कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। उत्सव पर्यटन को बढ़ावा देने का माध्यम बनेगा। Bhopal Ganja Smuggling : ‘पुष्पा’ स्टाइल गुप्त केबिन से नशे का कारोबार, STF ने किया 599 किलो गांजा जब्त ईको-सेंसिटिव जोन पचमढ़ी बचाओ संघर्ष समिति और स्थानीय रहवासी ESZ और जोनल मास्टर प्लान का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह योजना पचमढ़ी की प्राकृतिक सुंदरता और स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचाएगी। शुक्रवार को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक बाजार बंद रखा जाएगा। शाम को STR प्रबंधन का पुतला दहन होगा। समिति का कहना है कि विकास के नाम पर पर्यावरण और स्थानीय संस्कृति को बचाना जरूरी है। MP Politics : कांग्रेस का बड़ा आरोप BJP को महात्मा गांधी से तकलीफ, पंचायतों को कर रहे कमजोर 4 दिनों का उत्सव शेड्यूल 26 दिसंबर (पहला दिन): कार्निवल उद्घाटन, गणेश वंदना, ऑर्केस्ट्रा, वैशाली रैकवार, अखिलेश तिवारी, जतिन श्रॉफ। 27 दिसंबर (दूसरा दिन): आर्मी बैंड, स्टैंडअप कॉमेडी, मैजिक शो, पूजा ठाकरे। 28 दिसंबर (तीसरा दिन): अतुल पंडित, डांस ग्रुप, मिमिक्री। 29 दिसंबर (चौथा दिन): इशिता विश्वकर्मा, हृतंभरा नृत्य, दिव्यांश वर्मा। Doctors Fake Attendance : फर्जी अटेंडेंस लगाने पर 13 डॉक्टरों की सैलरी कटी, 25 को नोटिस ठंड में उत्सव और विरोध का मेल पचमढ़ी में ठंड का असर बना हुआ है, लेकिन उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। विरोध के बावजूद पर्यटक पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है। यह अनोखा संगम पचमढ़ी को और आकर्षक बना रहा है।
Congress Meeting : MP कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू, विधानसभा चुनाव 2028 की रणनीति पर चर्चा

हाइलाइट्स आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी। सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित होगी बैठक। बैठक में एमपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिवो को बुलाया। MP Congress Meeting : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी को तेज कर दिया है। आज सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई। बैठक में 2028 चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हो रही है। Pachmarhi Festival Carnival : पचमढ़ी कार्निवल की धूम के बीच ईको-सेंसिटिव जोन पर बाजार बंद, पुतला दहन भी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े नेता शामिल हैं। बैठक में कांग्रेस के उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिवों को बुलाया गया है। पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों का फीडबैक लिया जाएगा और आगामी रणनीति पर मंथन होगा। यह बैठक पार्टी को मजबूत बनाने और भाजपा के खिलाफ मजबूत चुनौती पेश करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। Bhopal News : शादी का झांसा देकर धोखा, नर्स ने एनेस्थीसिया ओवरडोज लेकर दी जान बैठक का मुख्य एजेंडा जीतू पटवारी पदाधिकारियों से उनकी जिम्मेदारियों का फीडबैक लेंगे। पार्टी की संगठनात्मक स्थिति, बूथ स्तर पर तैयारी और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर चर्चा होगी। 2028 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लंबी रणनीति बनाई जाएगी। भाजपा की कमजोरियों को उजागर करने और कांग्रेस की मजबूत छवि बनाने पर फोकस रहेगा। हरीश चौधरी प्रदेश की स्थिति पर रिपोर्ट देंगे, जबकि दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार अनुभव साझा करेंगे। MP Cold Update : मध्य प्रदेश में ठंड का कहर बरकरार, पचमढ़ी में जमी ओस, 25 शहरों में 10 से नीचे पारा प्रमुख नेताओं की मौजूदगी बैठक में जीतू पटवारी के अलावा हरीश चौधरी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह के साथ उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं। यह बैठक पार्टी में नई ऊर्जा भरने और एकजुटता दिखाने का संदेश दे रही है। कांग्रेस 2023 हार के बाद फिर से मजबूत होकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। MP Politics : कांग्रेस का बड़ा आरोप BJP को महात्मा गांधी से तकलीफ, पंचायतों को कर रहे कमजोर 2028 चुनाव की तैयारी कांग्रेस 2028 विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से रणनीति बना रही है। पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और अब फीडबैक लिया जा रहा है। पार्टी बूथ स्तर पर मजबूती, युवा और महिला कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर जोर दे रही है। भाजपा की नीतियों की आलोचना और कांग्रेस के पुराने कार्यों को याद दिलाने की रणनीति बनेगी।
MP Cold Update : मध्य प्रदेश में ठंड का कहर बरकरार, पचमढ़ी में जमी ओस, 25 शहरों में 10 से नीचे पारा

MP Cold Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में कोहरे का असर भले ही कम हो रहा हो, लेकिन कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में शुक्रवार सुबह पत्तों पर ओस की बूंदें जम गईं और तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा। भोपाल, मंडला, रीवा, सतना, दतिया, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खजुराहो, नौगांव, अशोकनगर, झाबुआ, खंडवा, शाजापुर और सीहोर समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर चल रहे हैं। Bhopal News : शादी का झांसा देकर धोखा, नर्स ने एनेस्थीसिया ओवरडोज लेकर दी जान सबसे ठंडे शहर और तापमान गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। पचमढ़ी सबसे ठंडा (4.2°C), रीवा में 5.5°C, शिवपुरी और खजुराहो में 6°C, नौगांव और दतिया में 6.2°C, उमरिया में 6.5°C। बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा (6.8°C), भोपाल में 7°C, इंदौर-उज्जैन-जबलपुर में 9°C। Bhopal Ganja Smuggling : ‘पुष्पा’ स्टाइल गुप्त केबिन से नशे का कारोबार, STF ने किया 599 किलो गांजा जब्त कोहरे का असर और ट्रेन देरी सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी कम होने से जनजीवन प्रभावित। दिल्ली से आने वाली ट्रेनें जैसे पंजाब मेल, शताब्दी, झेलम, सचखंड और मालवा एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं। लोग सुबह अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग ने कहा कि ठंड से राहत कम, तापमान और गिर सकता है।