Bhopal Metro Inauguration : भोपाल। राजधानीवासियों को मेट्रो की सौगात मिल गई है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेट्रो का विधिवत शुभारंभ किया। पहले चरण में 8 स्टेशन और 7.5 किमी का ट्रैक शुरू होगा। 20 से 40 रुपए तक सफर के लिए देने होंगे। सुभाष नगर से एम्स तक पहले चरण की शुरुआत होगी।
भोपाल मेट्रो शुभारंभ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग कार्यक्रम में शामिल हुए। मेट्रो परियोजना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भोपालवासियों को बधाई संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी है।
ऐतिहासिक दिन क्या बोले सीएम यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
सीएम ने आगे कहा कि, यह सौभाग्य की बात है कि एक ही वर्ष में दो शहरों में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई है। मेट्रोपॉलिटन शहरों के विकास के साथ मध्यप्रदेश प्रगति की नई गाथा लिख रहा है।