Latest

Harda News : पटवारी-पुलिस पर प्रजापति समाज का गंभीर आरोप- “ईंट भट्ठे की परमिशन नहीं लगती, फिर क्यों कर रहे वसूली?”

Harda News

Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा में प्रजापति (कुम्हार) समाज ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। नेहरू स्टेडियम से सैकड़ों की संख्या में रैली निकालकर समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) पुरुषोत्तम कुमार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रजापति समाज के उमेश प्रजापति ने बताया कि राज्य शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि कुम्हार समाज को परंपरागत ईंट निर्माण के लिए किसी तरह की अनुमति या रॉयल्टी की जरूरत नहीं है। फिर भी हरदा जिले में पुलिस और पटवारी लगातार परेशान कर रहे हैं।

MP News : बैतूल BJP की नई टीम घोषित, भैसदेही और प्रभातपट्टन मंडल में 50 से ज्यादा पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

मुख्य आरोप:
ईंटों से भरी ट्रॉलियों को रास्ते में रोककर पुलिस पैसे वसूलती है।
ग्रामीण इलाकों में पटवारी मुकदमे दर्ज कर देते हैं।
हंडिया तहसील के गांव गोला में कुछ लोग सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायतें करके ईंट भट्ठे बंद करवा रहे हैं।

Rajgarh News : स्कॉर्पियो की टिप्पणी से भड़का बवाल, पथराव से गाड़ियों के टूटे कांच , भारी पुलिस बल तैनात
सिराली में प्रजापति समाज के लिए आरक्षित जमीन पर नगर परिषद वाटर प्लांट बनाने की तैयारी कर रही है।
खनिज विभाग को बिना रॉयल्टी ईटीपी (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिट पास) जारी करने के आदेश हैं, लेकिन हरदा में यह पास ही नहीं बन रहे।

समाज की प्रमुख मांगें:
1. ईंट भट्ठा और मिट्टी ढोने पर सभी तरह की वसूली तुरंत बंद हो।
2. गांवों में प्रजापति समाज के लिए आरक्षित सारी जमीनें दबंगों के कब्जे से मुक्त कराई जाएं।
3. सिराली की आरक्षित जमीन पर वाटर प्लांट का प्लान रद्द किया जाए।

Raisen News : बंधुआ मजदूरी का खौफनाक सच, 17-18 घंटे काम और 200 रुपये मजदूरी
4. बिना रॉयल्टी के ईटीपी तुरंत जारी हो।
5. झूठी शिकायत करने वालों पर कार्रवाई हो।

प्रदर्शनकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर 8 दिन के अंदर इन सभी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो समाज बड़ा आंदोलन करेगा। इसमें अनिश्चितकालीन धरना, भूख हड़ताल और रास्ता रोको जैसे कदम शामिल हो सकते हैं। एडीएम पुरुषोत्तम कुमार ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए सभी मांगों को गंभीरता से लेने और संबंधित विभागों को तुरंत निर्देश देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *