Bhopal News : भोपाल फार्मेसी काउंसिल में बवाल, युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला, अध्यक्ष संजय जैन पर केस दर्ज

Bhopal News : मध्य प्रदेश। भोपाल में मध्यप्रदेश फार्मेसी काउंसिल का दफ्तर उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब एक युवक तुषार सोनारे ने रोते-बिलखते वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि अध्यक्ष संजय जैन और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने उसे बेरहमी से पीटा। तुषार का कहना है कि पिछले एक महीने से वह अपना सर्टिफिकेट डिजिटल साइन कराने के चक्कर काट रहा था, लेकिन हर बार टालमटोल होता था। Gauharganj Rape Case : गौहरगंज रेप केस के आरोपी सलमान खान को फांसी दो… मुस्लिम समाज ने माता मंदिर चौराहे पर किया प्रदर्शन शुक्रवार को वह फिर काउंसिल पहुंचा। रजिस्ट्रार मैडम लंच पर चली गईं और घंटों नहीं लौटीं। तुषार ने परेशान होकर अपनी और अन्य स्टूडेंट्स की समस्या का वीडियो बनाना शुरू किया। जैसे ही अंदर बैठे अधिकारियों को पता चला, वे बाहर आए। पहले गार्ड ने उसका कॉलर पकड़ा और धक्का दिया। तुषार ने खुद को छुड़ाया तो गार्ड पीछे गिर गया। बस फिर क्या था – पूरा स्टाफ बाहर आ गया और सबने मिलकर तुषार को घेर लिया। तुषार ने वीडियो में रोते हुए बताया, “मुझे घसीटकर अंदर ले गए। संजय जैन, केके यादव, गोपाल यादव और अन्य लोगों ने मिलकर बहुत मारा। प्राइवेट पार्ट पर भी लाठी मारी, ब्लीडिंग हो रही है। वहां मौजूद पुलिसवाला सिर्फ खड़ा तमाशा देखता रहा।” Bhopal News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, 15 फीट से नीचे गिरा, फ्लेक्स लगाते समय दर्दनाक हादसा वीडियो वायरल होने के बाद हबीबगंज पुलिस हरकत में आई। तुषार की शिकायत पर फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन, जितेंद्र और अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई। दूसरी तरफ फार्मेसी काउंसिल की ओर से भी क्रॉस केस कर दिया गया। जेपी अस्पताल के लेखापाल गोपाल सिंह यादव की शिकायत पर तुषार सोनारे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ है। Harda News : हर शुक्रवार खंडवा से लाती थी पाड़े का मांस, स्कूटी की डिक्की से निकला साढ़े 4 किलो मांस काउंसिल का कहना है कि तुषार ने पहले गार्ड के साथ मारपीट की थी, जिससे गार्ड के सिर से खून बहने लगा था। अध्यक्ष संजय जैन ने कहा, “बाहर किसने मारा, हमें नहीं पता, लेकिन उसने पहले हंगामा किया और गार्ड को मारा। हमने सुरक्षा की मांग सरकार से की है।” फिलहाल दोनों पक्षों पर FIR तो हो गई, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तुषार और उसका परिवार मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की गुहार लगा रहा है।
Gauharganj Rape Case : गौहरगंज रेप केस के आरोपी सलमान खान को फांसी दो… मुस्लिम समाज ने माता मंदिर चौराहे पर किया प्रदर्शन

Gauharganj Rape Case : मध्य प्रदेश। रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी सलमान के खिलाफ पूरे इलाके में गुस्सा है। शुक्रवार दोपहर यह गुस्सा एक नया रंग लेते हुए दिखा जब मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग माता मंदिर चौराहे पर सड़क पर उतर आए। उन्होंने सलमान का पुतला बनाया और उसे फांसी पर लटकाकर जलाया। नारेबाजी की और साफ संदेश दिया- “ऐसे दरिंदे को समाज में कोई जगह नहीं।” Bhopal News : जहांगीराबाद का शुभम बोला–मुझे जबरन अमन खान बनाया, मंत्री सारंग बोले- शास्त्रों से होगी घर वापसी, आरोपी परिवार पर FIR प्रदर्शन का नेतृत्व साजिद फ्रेंड्स क्लब और मुस्लिम समाज के मुजाहिद सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा, “हमारा पूरा समाज इस जघन्य अपराध से शर्मिंदा है। सलमान जैसे हैवान को न हम बर्दाश्त करेंगे, न उसकी कोई मदद करेंगे। कोई मुस्लिम वकील उसका केस नहीं लड़ेगा। कोई संगठन या धर्मगुरु उसका साथ नहीं देगा। हम संविधान के तहत उसे फांसी की सजा दिलवाना चाहते हैं।” Harda News : हर शुक्रवार खंडवा से लाती थी पाड़े का मांस, स्कूटी की डिक्की से निकला साढ़े 4 किलो मांस मुजाहिद सिद्दीकी ने आगे कहा, “शरीया कानून में भी ऐसी सजा है और भारतीय कानून में भी। हम दोनों में से किसी भी कानून से उसे सबसे कड़ी सजा चाहते हैं। यह अपराध किसी धर्म का नहीं, इंसानियत का है।” 21 नवंबर को आरोपी सलमान ने मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। बच्ची अभी भोपाल के एम्स में भर्ती है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। घटना के बाद पूरे जिले में लगातार प्रदर्शन हो रहे थे। अब मुस्लिम समाज का भी सड़क पर उतरना इस बात का संदेश है कि अपराधी का कोई धर्म नहीं होता। Betul Prisoner Dies : रिहाई से चंद दिन पहले बैतूल जेल में कैदी प्रकाश की मौत, मर्ग कायम इससे पहले करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने आरोपी को पकड़वाने में मदद करने वाले युवक रिजवान को 11 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया था।
Bhopal News : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, 15 फीट से नीचे गिरा, फ्लेक्स लगाते समय दर्दनाक हादसा

Bhopal News : मध्य प्रदेश। भोपाल के जेपी नगर इलाके में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब फ्लेक्स बैनर लगा रहा एक युवक 15 फीट ऊंचे पोल पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज करंट का झटका लगते ही वह बुरी तरह झुलस गया और पोल पर ही कुछ देर तक तड़पता रहा। इसके बाद लोहे के फ्रेम से उसका हाथ छूटा और वह सीधे नीचे जमीन पर जा गिरा। Bhopal News : जहांगीराबाद का शुभम बोला–मुझे जबरन अमन खान बनाया, मंत्री सारंग बोले- शास्त्रों से होगी घर वापसी, आरोपी परिवार पर FIR घटना बिजली कंपनी के ऑफिस के ठीक सामने हुई। युवक लोहे के फ्रेम पर फ्लेक्स बैनर लगा रहा था। इसी पोल के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। फ्रेम का कोना तार से छू गया और देखते-ही-देखते करंट पूरे शरीर में दौड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तेज चमक हुई, फिर धुआं निकला और युवक चीखता रहा। कुछ सेकंड तक वह फ्रेम में ही फंसा रहा, फिर नीचे गिर गया। Harda News : हर शुक्रवार खंडवा से लाती थी पाड़े का मांस, स्कूटी की डिक्की से निकला साढ़े 4 किलो मांस आसपास के लोग दौड़े, किसी ने बिजली काटने के लिए कंपनी ऑफिस में चिल्लाया। मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और जाम लग गया। लोगों ने तुरंत ऑटो रिक्शा रोका और युवक को पास के निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में भर्ती कर लिया। उसके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गए हैं। अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। Betul Prisoner Dies : रिहाई से चंद दिन पहले बैतूल जेल में कैदी प्रकाश की मौत, मर्ग कायम लोगों का कहना है कि पोल पर फ्लेक्स लगाने से पहले बिजली कंपनी से अनुमति लेनी चाहिए और लाइन बंद करानी चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Bhopal News : जहांगीराबाद का शुभम बोला–मुझे जबरन अमन खान बनाया, मंत्री सारंग बोले- शास्त्रों से होगी घर वापसी, आरोपी परिवार पर FIR

Bhopal News : मध्य प्रदेश। भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र के रहने वाले युवक शुभम गोस्वामी ने चंद साल पहले जो कभी सोचा भी नहीं था, वही उसके साथ हो गया। एक मुस्लिम युवती से दोस्ती हुई, फिर उसका परिवार हावी हो गया। झूठे मुकदमे, जेल, धमकियां, परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी और आखिर में जबरन धर्म बदलवाने का दबाव। शुभम को “अमन खान” बनने पर मजबूर कर दिया गया। उसे गौमांस खिलाया गया, जमात में भेजा गया और तीन साल तक मुस्लिम मोहल्ले में रखा गया। Vidisha News : शमशाबाद में पुलिस ने पकड़े दो शातिर, जैकेट से निकला देशी कट्टा, बिना नंबर की बाइक भी जब्त शुभम ने बताया कि उसका परिवार से लगभग रिश्ता टूट गया था। नौकरी चली गई। वह आत्महत्या करने की कगार पर पहुंच चुका था। आखिरकार हिम्मत जुटाकर वह मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचा और रोते-रोते अपनी पूरी आपबीती सुनाई। Betul Prisoner Dies : रिहाई से चंद दिन पहले बैतूल जेल में कैदी प्रकाश की मौत, मर्ग कायम मंत्री सारंग ने तुरंत एक्शन लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को निर्देश दिए गए। करीब डेढ़-दो महीने की जांच के बाद आरोपी परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। मंत्री ने साफ कहा, “शुभम अब डरे नहीं। वह अब अमन खान नहीं, शुभम गोस्वामी ही रहेगा। बहुत जल्द शास्त्रों के अनुसार उसकी हिंदू धर्म में विधिवत घर वापसी कराई जाएगी।” MP Child Marriage : बाल विवाह के खिलाफ जोरदार मुहिम, राजगढ़ में अब तक रोकी 6 शादियां मंत्री सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बना है और इसे पूरी सख्ती से लागू किया जा रहा है। जो भी ऐसे कुकृत्य करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। शुभम के साथ अब कोई अन्याय नहीं होगा। उसकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। आरोपी परिवार पर कानूनी शिकंजा कस दिया गया है।
Vidisha News : शमशाबाद में पुलिस ने पकड़े दो शातिर, जैकेट से निकला देशी कट्टा, बिना नंबर की बाइक भी जब्त

Vidisha News : मध्य प्रदेश। विदिशा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। दो युवकों को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की महंगी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। Betul Prisoner Dies : रिहाई से चंद दिन पहले बैतूल जेल में कैदी प्रकाश की मौत, मर्ग कायम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शमशाबाद-भगवानपुर रोड पर नर्सरी के पास दो संदिग्ध युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चकमा देकर इलाके की घेराबंदी की और दोनों युवकों को दबोच लिया। कोई भाग नहीं पाया। पकड़े गए युवकों की पहचान रायसेन जिले के रहने वाले सद्दाम खान और हरियाणा के नूंह जिले के तयूब खान के रूप में हुई। तलाशी लेते ही तयूब खान की जैकेट की जेब से लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हो गया। सद्दाम खान के पास से बिना नंबर प्लेट की टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल मिली, जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है। Harda News : हर शुक्रवार खंडवा से लाती थी पाड़े का मांस, स्कूटी की डिक्की से निकला साढ़े 4 किलो मांस दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि ये युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। MP Child Marriage : बाल विवाह के खिलाफ जोरदार मुहिम, राजगढ़ में अब तक रोकी 6 शादियां इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार के साथ प्रधान आरक्षक राजेंद्र आर्य, आरक्षक अजीत सिंह, दिलीप ठाकुर, सोमेश और दीपक पाल की टीम शामिल रही। विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला ने टीम की तारीफ की है और जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान और तेज करने के निर्देश दिए हैं।
Harda News : हर शुक्रवार खंडवा से लाती थी पाड़े का मांस, स्कूटी की डिक्की से निकला साढ़े 4 किलो मांस

Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा शहर में शुक्रवार शाम कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को पाड़े (भैंस के बच्चे) का मांस ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को स्थानीय युवक सौरभ रावल ने गुप्त सूचना दी थी कि बंगाली कॉलोनी की एक महिला हर शुक्रवार को खंडवा से मांस लाकर हरदा में बेचती है। Betul Prisoner Dies : रिहाई से चंद दिन पहले बैतूल जेल में कैदी प्रकाश की मौत, मर्ग कायम सूचना मिलते ही पुलिस टीम फरहत सराय के पास पहुंची और महिला की स्कूटी रोकी। थाने लाकर जब स्कूटी की डिक्की खोली गई तो उसमें काले रंग का बैग मिला। बैग के अंदर अलग-अलग पॉलिथीन में करीब साढ़े चार किलो पशु मांस भरा हुआ था। पुलिस ने मांस के साथ स्कूटी भी जब्त कर ली। महिला को पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों के पास ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद साफ कहा कि यह मांस पाड़े (छोटी उम्र के भैंस के बच्चे) का है। पूछताछ में महिला ने भी कबूल लिया कि वह हर शुक्रवार को खंडवा से मांस लाती थी और हरदा में बेचती थी। Sehore News : बुधनी तहसील ऑफिस के सामने रिटायर्ड फौजी ने निकाली पिस्टल, पैसों को लेकर विवाद , FIR दर्ज कोतवाली में एसआई रिपुदमन सिंह राजपूत ने बताया कि महिला के खिलाफ मध्यप्रदेश कृषक पशु संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह अपराध गैर-जमानती है और इसमें सजा का प्रावधान है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि महिला अकेले यह काम कर रही थी या कोई गिरोह भी शामिल है। मांस कहां-कहां बेचा जाता था, इसकी भी जांच की जा रही है।
Betul Prisoner Dies : रिहाई से चंद दिन पहले बैतूल जेल में कैदी प्रकाश की मौत, मर्ग कायम

Betul Prisoner Dies : मध्य प्रदेश। बैतूल जिला जेल से एक दुखद खबर आई है। शनिवार सुबह सजा काट रहे एक कैदी प्रकाश बाबूराव (42 साल, अमरावती घाट क्षेत्र) की अचानक मौत हो गई। सबसे दर्दनाक बात यह है कि उसकी रिहाई महज कुछ दिनों बाद होने वाली थी। प्रकाश को अपने चाचा की गैर-इरादतन हत्या (धारा 304 भाग-2) के मामले में 7 साल की सजा हुई थी। उसने साढ़े पांच साल जेल में काट लिए थे और अच्छे आचरण की वजह से उसे जल्द रिहा किया जाना था। साथी कैदियों ने बताया कि प्रकाश बहुत खुश था। उसने अपने सारे कपड़े-जूते धो-धाकर सुखा लिए थे और घर जाने की पूरी तैयारी कर ली थी। MP Child Marriage : बाल विवाह के खिलाफ जोरदार मुहिम, राजगढ़ में अब तक रोकी 6 शादियां जेल अधीक्षक योगेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार सुबह प्रकाश जेलकर्मी राकेश पांडे के साथ जेल के बाहर सफाई का काम करने गया था। तभी अचानक उसे सीने में तेज दर्द हुआ। साथी कैदियों और कर्मचारियों ने फौरन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का प्रथम दृष्टया कहना है कि दिल का दौरा (हॉर्ट अटैक) कारण हो सकता है। Raisen Rape Accused Encounter : रेप आरोपी सलमान ढूंढ रहा था कमरा, SI से छीनी पिस्टल तो पुलिस ने की फायरिंग, एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी प्रकाश को अमरावती घाट बस स्टैंड पर लक्ष्मण नाम के व्यक्ति की मौत के मामले में दोषी ठहराया गया था। घटना गैर-इरादतन हत्या की श्रेणी में आई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जेल प्रशासन ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।
MP Child Marriage : बाल विवाह के खिलाफ जोरदार मुहिम, राजगढ़ में अब तक रोकी 6 शादियां

MP Child Marriage : मध्य प्रदेश। राजगढ़ जिले में बाल विवाह की कुप्रथा को जड़ से खत्म करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने कमर कस ली है। जिले की ग्राम पंचायत दंड और भवानीपुरा में शुक्रवार को बड़ी जागरूकता चौपाल लगाई गई। इसमें सैकड़ों ग्रामीणों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सरपंचों और बच्चों ने हिस्सा लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्याम बाबू खरे के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में अब तक खिलचीपुर परियोजना की 36 ग्राम पंचायतों के करीब 70 गांवों में कार्यक्रम हो चुके हैं। Sehore News : बुधनी तहसील ऑफिस के सामने रिटायर्ड फौजी ने निकाली पिस्टल, पैसों को लेकर विवाद , FIR दर्ज सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि समय रहते सूचना मिलने पर 6 बाल विवाह सफलतापूर्वक रोक दिए गए। परियोजना अधिकारी संतोष चौहान ने बताया कि ये छहों मामले ऐसे थे जहां लड़की की उम्र 18 साल से कम थी। लोगों ने फोन किया और टीम ने तुरंत पहुंचकर शादी रुकवा दी। चौपाल में लोगों को समझाया गया कि बाल विवाह से लड़कियों की पढ़ाई छूट जाती है, सेहत खराब होती है और गरीबी बढ़ती है। नोडल अधिकारी रश्मि चौहान ने कहा, “हर बच्चे को अपने सपने पूरे करने का हक है। इसके लिए हमें मिलकर बाल विवाह रोकना होगा।” उन्होंने समाज से अपील की कि अगर कहीं बाल विवाह की तैयारी दिखे तो तुरंत सूचना दें। MP Crime News : 9 महीने की गर्भवती का शव लेकर थाने में हंगामा , मायके पक्ष ने कहा- बेटी का हुआ मर्डर लोगों को बताया गया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के की शादी कराना गैर-कानूनी है और इसके लिए जेल भी हो सकती है। शिकायत करने के लिए तीन नंबर दिए गए – चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098 महिला हेल्पलाइन: 181 जिला बाल विवाह कंट्रोल रूम: 07372-254360 कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने हाथ उठाकर शपथ ली कि वे न तो खुद बाल विवाह करेंगे और न करने देंगे। इसके बाद बच्चों और महिलाओं ने रैली निकाली और पूरे गांव में नारे लगाते हुए घूमे – “बेटी बचाओ, बाल विवाह भगाओ”, “पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगा देश”। Sehore News : नर्मदा पुल से महिला ने लगाई छलांग, पहचान अभी अनजान, बोलने की स्थिति में नहीं अभियान में 24 घंटे सक्रिय निगरानी दल काम कर रहा है। कोई भी व्यक्ति गुप्त रूप से सूचना दे सकता है, टीम तुरंत कार्रवाई करती है। विभाग का लक्ष्य है कि राजगढ़ जिले को पूरी तरह बाल विवाह मुक्त बनाया जाए।
Sehore News : बुधनी तहसील ऑफिस के सामने रिटायर्ड फौजी ने निकाली पिस्टल, पैसों को लेकर विवाद , FIR दर्ज

Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर जिले की बुधनी तहसील में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शुक्रवार शाम तहसील कार्यालय के ठीक सामने एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर दूसरे व्यक्ति पर तान दी। देखते ही देखते वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही बुधनी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। MP Crime News : 9 महीने की गर्भवती का शव लेकर थाने में हंगामा , मायके पक्ष ने कहा- बेटी का हुआ मर्डर पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ही व्यक्ति भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। इनका नाम पवन मीणा (नर्मदापुरम निवासी) और सतीश मेहरा (बुधनी निवासी) बताया जा रहा है। दोनों एक पेट्रोल पंप में साझेदार हैं। काफी समय से हिसाब-किताब और पैसे के लेन-देन को लेकर उनके बीच तनाव चल रहा था। शुक्रवार को दोनों कोई दस्तावेज नोटरी कराने तहसील कार्यालय आए थे। पहले तो बातचीत हुई, फिर पुराना विवाद निकला और देखते-ही-देखते दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। बात हाथापाई तक पहुंची। MP Protest : IAS संतोष वर्मा के ब्राह्मण बेटियों वाले बयान पर भोपाल- विदिशा में प्रदर्शन, अजाक्स में 65 लाख के घोटाले की जांच की मांग इसी दौरान सतीश मेहरा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और पवन मीणा पर तान दी। वहां मौजूद लोग डर के मारे चिल्लाने लगे और भागने लगे। पुलिस ने तुरंत दोनों को काबू में किया और पिस्टल जब्त कर ली। पूछताछ में पता चला कि पिस्टल लाइसेंसी है, लेकिन सार्वजनिक जगह पर इस तरह तानना गंभीर अपराध है। पवन मीणा की शिकायत पर सतीश, संजय मेहरा, छन्नूलाल मेहरा और संदीप मेहरा के खिलाफ जान से मारने की धमकी, आपराधिक धमकाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ सतीश पक्ष ने भी क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान ले लिए हैं और आगे की जांच कर रही है। Harda News : अंतिम संस्कार जा रहे राजकुमार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो मासूम बच्चों के पिता की ऑन द स्पॉट मौत बुधनी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पूर्व सैनिक हैं इसलिए मामला संवेदनशील है। पिस्टल जब्त कर ली गई है और लाइसेंस की भी जांच की जा रही है। जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद तहसील परिसर में काफी देर तक लोगों की भीड़ लगी रही। हर कोई यही चर्चा कर रहा था कि दिनदहाड़े इतने बड़े सरकारी दफ्तर के सामने कोई पिस्टल कैसे तान सकता है।
MP Crime News : 9 महीने की गर्भवती का शव लेकर थाने में हंगामा , मायके पक्ष ने कहा- बेटी का हुआ मर्डर

MP Crime News : मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम जिले में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। मालाखेड़ी रोड की रिवर व्यू कॉलोनी में तीसरी मंजिल के कमरे में 9 महीने की गर्भवती नवविवाहिता पूजा राजोरिया (उम्र करीब 22-23 साल) का शव फांसी पर लटका मिला। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी डिलीवरी की तारीख 1 दिसंबर बताई जा रही थी, यानी सिर्फ चार दिन बाद बच्चे का जन्म होना था। Raisen Rape Accused Encounter : रेप आरोपी सलमान ढूंढ रहा था कमरा, SI से छीनी पिस्टल तो पुलिस ने की फायरिंग, एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मायके वाले शव लेकर सीधे कोतवाली थाने पहुंच गए और जोरदार हंगामा किया। उन्होंने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। पूजा के भाई अमन राजोरिया और विक्की राजोरिया ने कहा कि उनकी बहन को शादी के बाद से ही कार की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। माता-पिता ने इसके लिए जमीन तक बेच दी थी, फिर भी ससुराल वाले नहीं माने। परिजनों ने पूछा कि 9वें महीने में इतनी भारी गर्भवती महिला तीसरी मंजिल पर अकेले कैसे गई और पांच फीट ऊंची जगह पर चढ़कर फांसी कैसे लगा ली? Sehore News : नर्मदा पुल से महिला ने लगाई छलांग, पहचान अभी अनजान, बोलने की स्थिति में नहीं परिजनों का कहना है कि घटना के समय पूजा घर में पूरी तरह अकेली थी। अस्पताल पहुंचते ही ससुराल पक्ष के लोग शव छोड़कर भाग गए। मायके वालों ने थाने के सामने गाड़ी में शव रखकर करीब 10 मिनट तक प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की। कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर ने आश्वासन दिया कि पूरी तरह जांच होगी, इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए। दूसरी तरफ सास मधु मलैया ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि शाम 4:30 बजे वह मोहल्ले की महिलाओं के साथ घूमने गई थीं। पति संगीत की क्लास में गए थे। घर पर सिर्फ पूजा अकेली थी। Harda News : अंतिम संस्कार जा रहे राजकुमार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो मासूम बच्चों के पिता की ऑन द स्पॉट मौत शाम 6:30 बजे जब वह लौटीं तो ऊपर जाकर लाइट जलाने गईं और पूजा को फंदे पर लटका देखकर चीख पड़ीं। उन्होंने तुरंत बेटे पुरुषोत्तम मलैया और पति को फोन किया। सबने मिलकर पूजा को नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। सास ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल जाने के बाद जब वह घर पर अकेली थीं, तब मायके पक्ष के लोग आए और घर में तोड़फोड़ की। एलईडी टीवी फेंक दी, खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। डर के मारे पुलिस को बुलाना पड़ा और घर पर दो जवान तैनात किए गए। मायके वालों ने इन आरोपों को खारिज किया है। अस्पताल के आरएमओ डॉ. गजेंद्र यादव ने बताया कि शाम करीब 6 बजे परिजन महिला को लेकर आए थे, लेकिन पहुंचते-पहुंचते वह पहले ही मर चुकी थी। शुक्रवार को दो डॉक्टरों की टीम ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया। MP Accident : बैतूल- इंदौर हाईवे पर भीषण हादसा, बाइक सवार किसान मुकेश की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर प्रथम दृष्टया फांसी का मामला लग रहा है, लेकिन फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। कमरा सील कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पूजा के पति पुरुषोत्तम उज्जैन की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और कुछ दिन पहले ही घर आए थे। फिलहाल मामले की गहन जांच चल रही है।
Raisen Rape Accused Encounter : रेप आरोपी सलमान ढूंढ रहा था कमरा, SI से छीनी पिस्टल तो पुलिस ने की फायरिंग, एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी

Raisen Rape Accused Encounter : मध्य प्रदेश। रायसेन जिले के गौहरगंज में 21 नवंबर को 6 साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। आरोपी 23 साल का सलमान बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल ले गया और उसके साथ ज्यादती की। बच्ची के शोर मचाने पर उसने मारपीट भी की और फिर भाग निकला। बच्ची को गंभीर हालत में भोपाल के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी दो सर्जरी हो चुकी हैं और वह अभी आईसीयू में है। डॉक्टरों के अनुसार पूरी तरह ठीक होने में कम से कम छह महीने लग सकते हैं। MP Protest : IAS संतोष वर्मा के ब्राह्मण बेटियों वाले बयान पर भोपाल- विदिशा में प्रदर्शन, अजाक्स में 65 लाख के घोटाले की जांच की मांग घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। लोग सड़कों पर उतर आए और आरोपी को फांसी या एनकाउंटर की मांग करने लगे। पांच दिनों तक धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम चला। दबाव इतना बढ़ा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन के तत्कालीन एसपी पंकज पांडेय को हटा दिया और उनकी जगह आशुतोष गुप्ता को नया एसपी बनाया। Sehore News : नर्मदा पुल से महिला ने लगाई छलांग, पहचान अभी अनजान, बोलने की स्थिति में नहीं आरोपी सलमान 6 दिन तक पुलिस को चकमा देता रहा। वह जंगल के रास्तों से 11 किलोमीटर पैदल चलकर भोपाल पहुंच गया था। भोपाल में फुटपाथ पर सोता रहा, समोसा-पोहा खाकर गुजारा करता रहा और पहचान छिपाने के लिए हमेशा मास्क लगाए रखता था। वह गांधीनगर इलाके में ही छिपा हुआ था और किराए का कमरा ढूंढ रहा था। गुरुवार रात गांधीनगर में कुछ युवकों – अब्दुल, रिजवान और आसिफ – को उस पर शक हुआ। उन्होंने सलमान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से मिलाई और पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों युवक इनाम के 30 हजार रुपये भी नहीं लेना चाहते, उनका कहना है कि ये पैसे पीड़िता बच्ची को दे दिए जाएं। MP Accident : बैतूल- इंदौर हाईवे पर भीषण हादसा, बाइक सवार किसान मुकेश की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गिरफ्तारी के बाद रात में ही उसे रायसेन ले जाया जा रहा था। रास्ते में कीरतनगर के पास पुलिस की गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। जब पुलिसवाले नीचे उतरे तो सलमान ने सुल्तानगंज चौकी इंचार्ज श्याम राज की पिस्टल छीन ली और उन पर फायर कर दिया। उसने दो राउंड गोली भी चलाई। पुलिस ने पहले हवाई फायरिंग की, फिर आत्मरक्षा में चार गोलियां चलाईं। एक गोली सलमान के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। यह मुठभेड़ शुक्रवार तड़के 3 से 3:30 बजे के बीच हुई। Bhopal News : पेड़ काटने पर होगी जेल! कमिश्नर संस्कृति जैन ने खुद संभाली कमान, अनुमति नहीं ली तो … घायल सलमान को पहले जेपी अस्पताल और फिर हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। उसकी पैर की सर्जरी हो चुकी है और हालत स्थिर है। कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर दे दिया है। पूछताछ में सलमान ने कबूल किया कि उसे बच्ची आसान शिकार लगी थी और उसे अंदाजा नहीं था कि मामला इतना बड़ा हो जाएगा।