MP Protest : IAS संतोष वर्मा के ब्राह्मण बेटियों वाले बयान पर भोपाल- विदिशा में प्रदर्शन, अजाक्स में 65 लाख के घोटाले की जांच की मांग

MP Protest against IAS officer Santosh Verma: विदिशा / भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को वल्लभ भवन (मंत्रालय) के सामने ब्राह्मण बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले IAS अधिकारी संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। अजाक्स (अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वर्मा के बयान से पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है। प्रदर्शनकारियों ने “संतोष वर्मा मुर्दाबाद” के नारे लगाए, भगवान परशुराम और जय श्री राम की जयकारे किए। साथ ही, श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया गया। सभी दलों – कांग्रेस, भाजपा और अन्य संगठनों – के लोग एकजुट होकर राज्य सरकार से मांग की कि वर्मा का IAS अवॉर्ड वापस लिया जाए, उनके खिलाफ FIR दर्ज हो और उन्हें जेल भेजा जाए। Sehore News : नर्मदा पुल से महिला ने लगाई छलांग, पहचान अभी अनजान, बोलने की स्थिति में नहीं प्रदर्शन में तख्तियां लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। मंत्रालय कर्मचारी अधिकारी संघ के सुधीर नायक, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, भाजपा नेता गिरीश शर्मा, पुष्पेंद्र मिश्रा, मयूर उपाध्याय जैसे प्रमुख नाम शामिल रहे। पुलिस की सख्त सुरक्षा में चला यह धरना करीब दो घंटे तक रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्मा का 23 नवंबर को अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में दिया गया बयान – “आरक्षण तब तक चलेगा जब तक ब्राह्मण अपनी बेटी को मेरे बेटे को दान न कर दे या उसके साथ संबंध न बनाए” – न केवल जातिवादी है, बल्कि महिलाओं की गरिमा पर भी चोट करता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। Harda News : अंतिम संस्कार जा रहे राजकुमार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो मासूम बच्चों के पिता की ऑन द स्पॉट मौत यह प्रदर्शन अजाक्स संगठन के आंतरिक विवाद को भी उजागर कर रहा है। वर्मा के अलावा, पूर्व अध्यक्ष और पूर्व अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया पर संगठन के खातों से 65 लाख रुपये की कथित अवैध निकासी का आरोप लग रहा है। मुकेश मौर्य गुट के प्रांतीय महासचिव मुरारी लाल लिथोरिया ने 13 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि कंसोटिया और तत्कालीन महासचिव एसएल सूर्यवंशी ने विभागीय पद का दुरुपयोग कर SBI टीटी नगर और BOI अरेरा कॉलोनी के खातों से 65 लाख रुपये निकाले। इसे अमानत में खयानत बताया गया। नई कार्यकारिणी का दावा है कि मौर्य के नेतृत्व में खाते नियंत्रण में आने के बाद भी यह निकासी हुई। Rajgarh News : राजगढ़ में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर बरसाए पत्थर लाठी-डंडे, जवानों के कपड़े फटे, 2 जवान घायल अजाक्स में गुटबाजी पुरानी है। 29 जुलाई 2023 को ग्वालियर आम सभा में मुकेश मौर्य को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, लेकिन कंसोटिया ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। रजिस्ट्रार ने मौर्य पक्ष को वैध माना, फिर भी विवाद बरकरार है। सेवानिवृत्त अधिकारी गौतम पाटिल ने कंसोटिया को फिर महासचिव बनाया, जो रजिस्ट्रार के आदेश के खिलाफ है। अपील विचाराधीन है। मौर्य गुट ने आरोप लगाया कि कंसोटिया ने संगठन पर कब्जा बनाए रखने के लिए राजवीर अग्निहोत्री जैसे व्यक्ति को महत्व दिया, जिन पर 2018 में रेलवे ट्रैक उखाड़ने का केस है। वे जेल भी काट चुके हैं। ऐसे लोगों को पद देकर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा रहा है। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि 65 लाख के आर्थिक घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो, कंसोटिया और अग्निहोत्री पर वैधानिक कार्रवाई हो, मौर्य को संगठन पर पूर्ण नियंत्रण मिले और विभिन्न विभागों को भेजे जा रहे पत्रों पर रोक लगे। वल्लभ भवन प्रशासन सतर्क है, क्योंकि दोनों गुटों के बीच टकराव बढ़ सकता है। IAS Controversial Statement : IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर वबाल, मध्य प्रदेश से यूपी तक आक्रोश, FIR की उठी मांग इधर, विदिशा में भी शुक्रवार को युवा ब्राह्मण विकास परिषद के बैनर तले सर्व समाज के लोगों ने IAS वर्मा का पुतला दहन किया। महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और कहा कि यह बयान सभी बेटियों की मर्यादा पर आघात है। पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने इसे महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा, “समाज को बांटने वाले को बख्शना नहीं चाहिए। यह संपूर्ण समाज की गरिमा का सवाल है।” Narmadapuram News : 9 महीने की गर्भवती फांसी पर लटकी, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप प्रदर्शनकारियों ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें IAS आचरण नियमों के तहत कार्रवाई और FIR की मांग की। संगठनों ने चेतावनी दी कि कार्रवाई न हुई तो आंदोलन तेज होगा। सरकार ने पहले ही वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इसे विकृत मानसिकता बताया। विपक्ष ने भी FIR की मांग की। वर्मा ने सफाई दी कि बयान का संदर्भ गलत लिया गया, लेकिन गुस्सा शांत नहीं हो रहा। यह मामला अब जातिगत तनाव बढ़ाने वाला बन गया है।
Sehore News : नर्मदा पुल से महिला ने लगाई छलांग, पहचान अभी अनजान, बोलने की स्थिति में नहीं

Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर जिले के बुधनी में शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला ने नर्मदा नदी के पुल से अचानक छलांग लगा दी। गनीमत रही कि पुल से गुजर रहे राहगीरों की नजर उस पर पड़ गई। महिला के कूदते ही लोगों ने शोर मचाया और तुरंत नदी में कूदकर उसे बाहर निकाल लिया। यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो जाता। Harda News : अंतिम संस्कार जा रहे राजकुमार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो मासूम बच्चों के पिता की ऑन द स्पॉट मौत महिला को तुरंत बुधनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उसकी हालत अभी स्थिर है, लेकिन वह सदमे में है और बोल नहीं पा रही है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दिया है और उसकी निगरानी की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बुधनी थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की, लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला। उम्र करीब 30-35 साल बताई जा रही है। Narmadapuram News : 9 महीने की गर्भवती फांसी पर लटकी, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया, “महिला अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। सदमा और पानी पी जाने की वजह से कमजोरी है। जैसे ही वह ठीक होगी, उससे पूछताछ की जाएगी। तब पता चलेगा कि वह कहां की रहने वाली है और आत्महत्या की कोशिश क्यों की।” पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के थानों में भी सूचना भेजी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला कुछ देर तक पुल पर खड़ी रही, फिर अचानक रेलिंग पार करके कूद गई। नर्मदा में उस वक्त पानी का स्तर कम था, इसलिए वह गहरे पानी में नहीं गिरी, जिससे जान बच गई। IAS Controversial Statement : IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर वबाल, मध्य प्रदेश से यूपी तक आक्रोश, FIR की उठी मांग पुलिस का कहना है कि महिला की हालत सामान्य होने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती रखा गया है और एक महिला पुलिसकर्मी उसके पास तैनात है।
Harda News : अंतिम संस्कार जा रहे राजकुमार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो मासूम बच्चों के पिता की ऑन द स्पॉट मौत

Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा जिले में खंडवा-नर्मदापुरम स्टेट हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार राजकुमार पिता हृदय सिंह देवड़ा (28) को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और 108 एम्बुलेंस से उन्हें हरदा जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। MP Accident : बैतूल- इंदौर हाईवे पर भीषण हादसा, बाइक सवार किसान मुकेश की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर राजकुमार खंडवा जिले के किल्लोद थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा सेमरूढ़ के रहने वाले थे। वे अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने नेमावर के नर्मदा घाट जा रहे थे। उनकी सास का गुरुवार को ग्राम कोलवा में निधन हो गया था। परिवार पहले से ही शोक में डूबा था, ऊपर से यह हादसा हो गया। घर में पत्नी और दो मासूम बच्चे हैं – एक ढाई साल का और दूसरा पांच साल का बेटा। अब इन बच्चों के सामने पिता का साया भी उठ गया। Narmadapuram News : 9 महीने की गर्भवती फांसी पर लटकी, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप हादसे की सूचना मिलते ही परिजन सास का अंतिम संस्कार बीच में छोड़कर हरदा जिला अस्पताल पहुंचे। वहां राजकुमार को मृत देखकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और अज्ञात वाहन के खिलाफ भादवी की धारा 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया है। जांच जारी है और हाईवे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। Rajgarh News : राजगढ़ में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर बरसाए पत्थर लाठी-डंडे, जवानों के कपड़े फटे, 2 जवान घायल खंडवा-नर्मदापुरम मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही से हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने लंबे समय से इस रोड पर स्पीड ब्रेकर और बेहतर साइनेज की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
MP Accident : बैतूल- इंदौर हाईवे पर भीषण हादसा, बाइक सवार किसान मुकेश की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

MP Accident : मध्य प्रदेश। बैतूल-इंदौर हाईवे पर गुरुवार देर रात एक बार फिर खून बहा। धनोरा के पास गड़ा टोल नाके के ठीक सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मुकेश देशमुख (46) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मुकेश सड़क पर दूर जा गिरे और उनके सिर से खून की नदी बहने लगी। Narmadapuram News : 9 महीने की गर्भवती फांसी पर लटकी, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप मुकेश उस वक्त अकेले बाइक से बैतूल शहर की ओर जा रहे थे। हादसा देखते ही आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक काफी खून बह चुका था। सूचना मिलते ही NHAI की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें तुरंत बैतूल जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने भरसक कोशिश की, लेकिन सिर में लगी गंभीर चोट के कारण इलाज के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया। Rajgarh News : राजगढ़ में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर बरसाए पत्थर लाठी-डंडे, जवानों के कपड़े फटे, 2 जवान घायल मुकेश मूल रूप से धनोरा जीन गांव के रहने वाले थे। खेती उनका पुश्तैनी काम था, लेकिन बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए वे परिवार सहित बैतूल शहर में रहने लगे थे। घर में पत्नी और दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी और छोटा बेटा अभी पढ़ रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया गया है और शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Bhopal News : पेड़ काटने पर होगी जेल! कमिश्नर संस्कृति जैन ने खुद संभाली कमान, अनुमति नहीं ली तो … हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और टोल नाके से गुजरे वाहनों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और चालक का पता लगा लिया जाएगा।
Narmadapuram News : 9 महीने की गर्भवती फांसी पर लटकी, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

Narmadapuram News : मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम के मालाखेड़ी रोड स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में गुरुवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब तीसरी मंजिल के कमरे में 9 महीने की गर्भवती नवविवाहिता पूजा मलैया (24) फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पूजा की डिलीवरी डेट 1 दिसंबर तय थी। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मर्चुरी में रखवाया और कमरे को सील कर दिया। Rajgarh News : राजगढ़ में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर बरसाए पत्थर लाठी-डंडे, जवानों के कपड़े फटे, 2 जवान घायल शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मायके पक्ष के लोग शव लेकर सीधे कोतवाली थाने पहुंचे और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। मृतका के भाई अमन राजोरिया और विक्की राजोरिया ने कहा, “शादी के बाद से ही कार की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ना दी जा रही थी। पूजा के माता-पिता ने जमीन बेचकर शादी की थी, तभी से दबाव था। 9वें महीने में गर्भवती महिला तीसरी मंजिल पर अकेले कैसे जा सकती है और पांच फीट ऊंची जगह पर चढ़कर फांसी कैसे लगा सकती है? यह सुसाइड नहीं, हत्या है।” परिजनों ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर के आश्वासन के बाद वे शव लेकर लौटे। IAS Controversial Statement : IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर वबाल, मध्य प्रदेश से यूपी तक आक्रोश, FIR की उठी मांग सास मधु मलैया का बयान बिल्कुल अलग है। उन्होंने बताया, “शाम 4:30 बजे मैं मोहल्ले की महिलाओं के साथ घूमने गई थी। पति संगीत क्लास में थे। घर पर पूजा अकेली थी। शाम 6:30 बजे लौटी तो ऊपर कमरे में लाइट जलाने गई और पूजा को फंदे पर लटका देखा। मैंने चीखी, बेटे पुरुषोत्तम और पति को फोन किया। फिर बहू को उतारकर अस्पताल ले गए।” सास ने यह भी कहा कि अस्पताल से लौटने पर मायके के लोग घर में घुसे और तोड़फोड़ की – एलईडी टीवी फेंकी, खिड़कियां तोड़ीं। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने घर पर दो जवान तैनात कर दिए। Rajgarh Urea Crisis : खाद वितरण केंद्र पर लगा लगा ताला, यूरिया नहीं दुकान बंद का चस्पा किया पोस्टर, किसानों की लगी लंबी कतारें पूजा की शादी अप्रैल 2025 में पुरुषोत्तम मलैया से हुई थी। पुरुषोत्तम उज्जैन की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। पहले वे बुदनी की ट्राइडेंट कंपनी में थे। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। अस्पताल के RMO डॉ. गजेंद्र यादव ने बताया कि महिला को शाम 6 बजे लाया गया था, लेकिन पहुंचते-पहुंचते वह मृत थी। शुक्रवार को दो डॉक्टरों की टीम ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया। MP Minor Rape : 6 साल की मासूम से रेप करने वाला आरोपी सलमान का शार्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मायके वालों की शिकायत पर सभी पहलुओं की जांच होगी। कमरा सील कर दिया गया है और फोरेंसिक (FSL) टीम को बुलाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और FSL जांच के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। फिलहाल मार्ग कायम कर लिया गया है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
Rajgarh News : राजगढ़ में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर बरसाए पत्थर लाठी-डंडे, जवानों के कपड़े फटे, 2 जवान घायल

Rajgarh News : मध्य प्रदेश। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव में गुरुवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब पचोर पुलिस की एक टीम वारंटी और संदिग्धों को पकड़ने पहुंची। सादे कपड़ों और वर्दी में गई पुलिस टीम ने गांव के पुरसिंह सौंधिया को हिरासत में लेने की कोशिश की। ग्रामीणों को लगा कि कुछ लोग अपहरण करने आए हैं, क्योंकि कुछ दिन पहले पास के धामनिया गांव से एक युवक लापता हुआ था। IAS Controversial Statement : IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर वबाल, मध्य प्रदेश से यूपी तक आक्रोश, FIR की उठी मांग गांव वालों ने तुरंत हल्ला किया और पुलिस टीम को घेर लिया। करीब डेढ़ घंटे तक पुलिसकर्मी बंधक बनकर रहे। भीड़ ने उन पर पत्थर फेंके, लाठी-डंडों से पीटा और एक कार के कांच तोड़ दिए। हमले में पचोर थाने के दो जवान अरविंद गोयल और गौरव सिंह घायल हो गए। उनके कपड़े फट गए। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। ग्रामीणों का कहना है कि पुरसिंह मवेशियों को चारा डालकर लौट रहा था। हनुमानजी के चबूतरे के पास एक कार रुकी और उसमें से चार-पांच लोग उतरे। उन्होंने पुरसिंह को पकड़ लिया, मारपीट की और जबरन कार में ठूंसने लगे। Rajgarh Urea Crisis : खाद वितरण केंद्र पर लगा लगा ताला, यूरिया नहीं दुकान बंद का चस्पा किया पोस्टर, किसानों की लगी लंबी कतारें किसी ने पहचान नहीं बताई। पुरसिंह ने चिल्लाया तो गांव वाले दौड़े आए। लोग पुलिस को अपहरणकर्ता समझकर भड़क गए। पुरसिंह ने बताया, “मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया। मैं चिल्लाया तो लोग आए, नहीं तो मुझे मार देते।” पुलिस का पक्ष बिल्कुल अलग है। खिलचीपुर SDOP धर्मवीर सिंह नागर ने बताया कि पचोर पुलिस की टीम स्मैक तस्करी के एक मामले में तीन संदिग्धों की तलाश में थी। रेलवे ब्रिज के पास तीन लोग संदिग्ध हालत में दिखे। जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। Bhopal News : पेड़ काटने पर होगी जेल! कमिश्नर संस्कृति जैन ने खुद संभाली कमान, अनुमति नहीं ली तो … भागते समय एक आरोपी मोरसिंह को पकड़ लिया गया, उसके दो साथी फरार हो गए। मोरसिंह के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने जो हुलिया बताया, उसी आधार पर पुरसिंह को संदेह में पकड़ा गया था। बाद में पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़, ब्यावरा और खिलचीपुर से अतिरिक्त पुलिस बल गांव पहुंचा। ग्रामीण पहले पुलिस को छोड़ने को तैयार नहीं थे। काफी मशक्कत के बाद स्थिति काबू में आई। घायल पुलिसकर्मियों को खिलचीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। Sehore News : सीहोर में पेड़ों की अवैध कटाई, जंगल में अतिक्रमण और आग लगाकर काट रहे पेड़ पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, मारपीट और पथराव के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। कुछ ग्रामीणों की गिरफ्तारी की जा रही है।
IAS Controversial Statement : IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर वबाल, मध्य प्रदेश से यूपी तक आक्रोश, FIR की उठी मांग

IAS Santosh Verma Controversial Statement : भोपाल। मध्य प्रदेश में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन गलत वजह से। 23 नवंबर को भोपाल के अंबेडकर मैदान में अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (AJAKS) के प्रांतीय सम्मेलन में उन्होंने रिजर्वेशन को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया। वर्मा ने कहा, “रिजर्वेशन तब तक जारी रहना चाहिए जब तक एक ब्राह्मण अपनी बेटी को मेरे बेटे को दान न कर दे या उसके साथ संबंध न बनाए।” Rajgarh Urea Crisis : खाद वितरण केंद्र पर लगा लगा ताला, यूरिया नहीं दुकान बंद का चस्पा किया पोस्टर, किसानों की लगी लंबी कतारें यह बयान वायरल वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर फैल गया और पूरे राज्य में ब्राह्मण समाज का गुस्सा भड़क उठा। समाज ने इसे जातिवादी, अपमानजनक और महिलाओं के खिलाफ बताया। वर्मा ने बाद में सफाई दी कि उनका इरादा किसी समुदाय को ठेस पहुंचाने का नहीं था, बल्कि उन्होंने ‘कन्यादान’ और सामाजिक समानता की बात की थी। उन्होंने माफी मांग ली। सरकार ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी। 26 नवंबर को सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया कि यह बयान ऑल इंडिया सर्विसेज (कंडक्ट) रूल्स 1968 का उल्लंघन है, जो अनुशासनात्मक कार्रवाई का आधार बन सकता है। वर्मा को सात दिनों में जवाब देने को कहा गया है। Bhopal News : पेड़ काटने पर होगी जेल! कमिश्नर संस्कृति जैन ने खुद संभाली कमान, अनुमति नहीं ली तो … डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बयान को “विकृत मानसिकता” का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “एक आईएएस अधिकारी द्वारा बहनों-बेटियों पर ऐसी टिप्पणी असंवेदनशील, विभाजनकारी और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है। यह भारतीय संस्कृति का अपमान है। सरकार संतुष्टि न मिलने पर कड़ी कार्रवाई करेगी।” शुक्ला ने इसे मातृशक्ति के खिलाफ भी बताया। ब्राह्मण समाज का आक्रोश सड़कों पर उतर आया। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने धरना दिया। उन्होंने वर्मा का पुतला फूंका और सांकेतिक चक्काजाम किया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं। MP Minor Rape : 6 साल की मासूम से रेप करने वाला आरोपी सलमान का शार्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा, पूर्व नगर निगम चेयरमैन कैलाश मिश्रा और भाजपा नेता गिरीश शर्मा जैसे बड़े नाम मौजूद थे। उन्होंने पुलिस थाने में FIR की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। सिवनी और छपारा में ब्राह्मण समाज ने रैली निकाली और राज्यपाल को ज्ञापन दिया। झाबुआ में परशुराम सेना ने सीएम के नाम तहसीलदार को मांग पत्र भेजा। आलीराजपुर में कलेक्टर को ज्ञापन मिला। देवास में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने मार्च किया। मंदसौर के गांधी चौराहे पर नारेबाजी हुई और शामगढ़ में पुतला दहन किया गया। ग्वालियर में वकीलों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर FIR की मांग की। ऑल इंडिया ब्राह्मण समाज के पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा, “यह ब्राह्मण बेटियों का अपमान है। FIR न हुई तो statewide आंदोलन होगा।” Sehore News : सीहोर में पेड़ों की अवैध कटाई, जंगल में अतिक्रमण और आग लगाकर काट रहे पेड़ सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा है। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर चुप्पी के लिए ट्रोलिंग हो रही है। दोनों ने अब तक कोई बयान नहीं दिया। वहीं, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने विरोध जताया। उन्होंने कहा, “ऐसे चरित्रहीन अफसर को आईएएस बनाया ही क्यों? उनके खिलाफ यौन शोषण के केस भी हैं। हम सीएम और मुख्य सचिव से मिलेंगे।” विवाद उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया। वहां के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गाजियाबाद के लोनी थाने में वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की। उन्होंने रासुका लगाने और FIR की मांग की, कहा “यह देश की बेटियों का अपमान है।” VIT University Update : प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर पहुंची VIT कैंपस, सीएम मोहन यादव ने दिया हाईलेवल जांच का आदेश बता दें कि, आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का यह पहला विवाद नहीं है। 2012 बैच के आईएएस (पहले राज्य सेवा से) पर पहले फर्जी कोर्ट ऑर्डर और सीबीआई जज के सिग्नेचर जाली बनाने के आरोप लगे थे। वे कृषि विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी हैं। विपक्ष के हेमंत कटारे ने भी FIR और बर्खास्तगी की मांग की। यह मामला अब जातिगत तनाव बढ़ाने वाला बन गया है। ब्राह्मण संगठन सस्पेंशन और FIR पर अड़े हैं, जबकि सरकार कार्रवाई का संकेत दे रही है। राज्य में सामाजिक समरसता बनाए रखने की चुनौती बढ़ गई है।
Rajgarh Urea Crisis : खाद वितरण केंद्र पर लगा लगा ताला, यूरिया नहीं दुकान बंद का चस्पा किया पोस्टर, किसानों की लगी लंबी कतारें

Rajgarh Urea Crisis : राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रबी फसल की बुआई के समय यूरिया खाद की भारी कमी से हजारों किसान बेहद परेशान हैं। रबी सीजन शुरू होने के साथ ही खाद की मांग चरम पर पहुंच गई है, लेकिन सरकारी सहकारी समितियों में स्टॉक न होने से किसानों को रोज लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी खिलचीपुर के बस स्टैंड के पास कृषक सहकारी विपणन समिति के बाहर सैकड़ों किसानों की भीड़ लग गई। सुबह होते ही कार्यालय के बाहर कतारें बन गईं। किसान अपने आधार कार्ड और जमीन की पट्टी की फोटोकॉपियां जमीन पर रखकर लाइन में लगे रहे, लेकिन दुकान के पंपलेट पर लिखा देखा कि आज यूरिया उपलब्ध नहीं है और दुकान बंद रहेगी। फिर भी उम्मीद में वे घंटों इंतजार करते रहे। Bhopal News : पेड़ काटने पर होगी जेल! कमिश्नर संस्कृति जैन ने खुद संभाली कमान, अनुमति नहीं ली तो … यह समस्या पिछले तीन दिनों से जारी है। गांवों से दूर-दूर से आए किसान, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं, सुबह से शाम तक खड़े रहते हैं। धामन्दा गांव की केसरबाई ने बताया कि वह तीन दिन से खिलचीपुर आ रही हैं। हर बार खाली हाथ लौटना पड़ता है। उन्होंने कहा, “रबी की बुआई रुक गई है। बिना यूरिया के फसल कैसे लगेगी? परिवार का पेट पालने के लिए ही तो खेती करते हैं, लेकिन यह संकट हमें तोड़ रहा है।” वहीं, गादिया कलां के किसान मदन सिंह ने गुस्से में कहा, “मैं सुबह 6 बजे से आता हूं और शाम तक खड़ा रहता हूं। स्टाफ रोज कहता है कि गाड़ी नहीं आई, स्टॉक खत्म है। लगता है कहीं और बेचा जा रहा है। पेट्रोल का खर्चा अलग से हो रहा है। आज तीसरा दिन है, फिर भी कुछ नहीं मिला।” MP Minor Rape : 6 साल की मासूम से रेप करने वाला आरोपी सलमान का शार्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली किसानों का गुस्सा अब हद पार कर चुका है। गुरुवार को खिलचीपुर में ही खाद लेने की होड़ में कुछ किसानों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जो बहस में बदल गई और फिर मारपीट तक पहुंच गई। इस घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के बीच में एक किसान को कुछ लोग लात-घूंसे मार रहे हैं। किसानों का कहना है कि भीड़ बढ़ने पर ऐसी झड़पें आम हो जाती हैं। एक किसान ने कहा, “हम सब भूखे-प्यासे इंतजार करते हैं, लेकिन जब कुछ नहीं मिलता तो गुस्सा फूट पड़ता है। कालाबाजारी हो रही है, सरकारी खाद काली बाजार में महंगे दामों पर बिकी जा रही है।” Congress Protest against SIR : यश घनघोरिया शपथ के बाद CEO ऑफिस घेराव, पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें यह समस्या सिर्फ राजगढ़ तक सीमित नहीं है। मध्य प्रदेश के कई जिलों जैसे गुना, खंडवा और शिवपुरी में भी यूरिया और डीएपी की किल्लत की खबरें आ रही हैं। केंद्र सरकार दावा करती है कि देश में यूरिया का कोई संकट नहीं है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। राज्य सरकार ने हाल ही में 20 रैक यूरिया और 31 रैक डीएपी की खेप भेजने की घोषणा की है, जो प्रभावित जिलों में वितरित होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि 1 अक्टूबर से नवंबर तक 7.3 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है, जो पिछले साल से ज्यादा है। फिर भी, किसान संगठन कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई और तत्काल स्टॉक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। VIT University Update : प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर पहुंची VIT कैंपस, सीएम मोहन यादव ने दिया हाईलेवल जांच का आदेश प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और निजी दुकानों पर महंगी खाद न खरीदें। रबी सब्सिडी योजना के तहत 30 नवंबर तक बीज और खाद पर अनुदान उपलब्ध है, लेकिन यूरिया संकट बरकरार है तो फसल प्रभावित होने का खतरा बढ़ रहा है।
Bhopal News : पेड़ काटने पर होगी जेल! कमिश्नर संस्कृति जैन ने खुद संभाली कमान, अनुमति नहीं ली तो …

Bhopal News : मध्य प्रदेश। भोपाल शहर में अब कोई भी व्यक्ति या विभाग बिना अनुमति के पेड़ नहीं काट सकेगा। यदि ऐसा किया गया, तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और दोषी को जेल की सजा तक हो सकती है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के हालिया आदेशों के बाद भोपाल नगर निगम ने इस दिशा में कड़ा रुख अपनाया है। नगर निगम की कमिश्नर संस्कृति जैन ने खुद पेड़ काटने की अनुमति देने की जिम्मेदारी संभाल ली है। उन्होंने पूर्व में वृक्ष अधिकारी को सौंपी गई शक्तियां रद्द कर दी हैं। अब केवल वे ही किसी भी वृक्ष की कटाई या छंटाई की मंजूरी देंगी। MP SIR Survey : 1995 का वोटर कार्ड, 2003 की लिस्ट से नाम गायब… 60 साल की रजिया बी ICU में भर्ती, रोते हुए बोलीं- हमें बांग्लादेश भेज देंगे यह फैसला शहर की घटती हरियाली को बचाने के लिए लिया गया है। एनजीटी ने हाल ही में भोपाल में अवैध पेड़ कटाई पर नोटिस जारी किए हैं, जबकि हाईकोर्ट ने 20 नवंबर 2025 को सड़क चौड़ीकरण और अन्य प्रोजेक्ट्स के नाम पर हो रही कटाई पर अस्थायी रोक लगा दी। अदालत ने सात वरिष्ठ अधिकारियों को तलब भी किया है। कमिश्नर जैन ने गुरुवार को निगम कार्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई, जहां उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों को साफ निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी बिना मंजूरी के पेड़ों की कटाई या छंटाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। MP Minor Rape : 6 साल की मासूम से रेप करने वाला आरोपी सलमान का शार्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली यदि कोई ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे। यह कदम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ शहरवासियों की सेहत को ध्यान में रखकर उठाया गया है। दूसरी ओर कमिश्नर जैन ने निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर भी सख्ती दिखाई। कोलार रोड क्षेत्र में मुख्यमंत्री इंफ्रास्ट्रक्चर (सीएम इंफ्रा) योजना के तहत बनाई गई सीसी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। वार्ड नंबर-83 में बनी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और खराब सतह मिली। Congress Protest against SIR : यश घनघोरिया शपथ के बाद CEO ऑफिस घेराव, पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें कमिश्नर ने जोन नंबर-18 के प्रभारी सहायक यंत्री (यांत्रिक) मनीष सिंह और उपयंत्री (यांत्रिक) हर्षदीप सोनी को तत्काल निलंबित कर दिया। दोनों पर संतोषजनक जानकारी न देने का भी आरोप है। वहीं, कार्यपालन यंत्री कोलार एसके राजेश को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया। जैन ने अधीक्षण यंत्री को सड़क की कोर कटिंग जांच कराने के आदेश दिए हैं, ताकि निर्माण की गुणवत्ता का पूरा परीक्षण हो सके। Sehore VIT College Protest : सीहोर VIT कॉलेज के छात्रों पर FIR, तीन हजार छात्रों ने बस-कार में लगाई थी आग यह कार्रवाई भोपाल में चल रही स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। कमिश्नर जैन ने सभी संबंधित विभागों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई तो और सख्त कदम उठाए जाएंगे। निगम ने लोगों से अपील की है कि पेड़ों की सुरक्षा में सहयोग करें और अवैध कटाई की सूचना दें।
MP SIR Survey : 1995 का वोटर कार्ड, 2003 की लिस्ट से नाम गायब… 60 साल की रजिया बी ICU में भर्ती, रोते हुए बोलीं- हमें बांग्लादेश भेज देंगे

MP SIR Survey : मध्य प्रदेश। भोपाल के काजी कैंप क्षेत्र में रहने वाली 60 साल की रजिया बी इन दिनों गहरे तनाव में हैं। उनके पास साल 1995 में बना पुराना वोटर आईडी कार्ड आज भी मौजूद है, लेकिन 2003 की मतदाता सूची में उनका नाम अचानक गायब हो गया। चुनाव आयोग की चल रही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में उनका नाम सत्यापित नहीं हो पा रहा है। इससे उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनका नाम पूरी तरह वोटर लिस्ट से न कट जाए। MP Minor Rape : 6 साल की मासूम से रेप करने वाला आरोपी सलमान का शार्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली रजिया बी के बेटे सद्दाम हुसैन ने बताया कि उन्होंने हर पुरानी मतदाता सूची खंगाली, कई बार कलेक्टर ऑफिस के चक्कर लगाए, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। मां दिन-रात इसी चिंता में डूबी रहती हैं। उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के कुछ लोग डराने-धमकाने वाली बातें करते हैं कि “नाम नहीं रहा तो बांग्लादेश भेज देंगे”। इन बातों ने बुजुर्ग महिला को इतना परेशान कर दिया कि 23 नवंबर को उनका ब्लड प्रेशर अचानक बहुत बढ़ गया। घबराहट और बेचैनी के कारण उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जहां तीन दिन तक आईसीयू में रखा गया। डॉक्टरों ने साफ कहा कि यह सब मानसिक तनाव की वजह से हुआ है। Sehore News : सीहोर में पेड़ों की अवैध कटाई, जंगल में अतिक्रमण और आग लगाकर काट रहे पेड़ रजिया बी ने आंसुओं के साथ कहा, “मुझे बहुत डर लग रहा है। लोग तरह-तरह की बातें करते हैं। इसी टेंशन में मेरी तबीयत खराब हो गई। मैं तो यहीं की रहने वाली हूँ, फिर भी नाम क्यों गायब हो गया, समझ नहीं आ रहा।” इस मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने लोगों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया अभी चल रही है और एक महीने बाद भी दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। MP Road Accident : इंदौर-भोपाल हाईवे पर कार ट्रक से टकराई, मां-बेटे की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल जिनके पास 1 जनवरी 2025 से पहले के वैध दस्तावेज हैं, वे आसानी से अपना नाम फिर से जुड़वा सकते हैं। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी को मौका मिलेगा।
MP Minor Rape : 6 साल की मासूम से रेप करने वाला आरोपी सलमान का शार्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

MP Minor Rape : भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 21 नवंबर को 6 साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी सलमान को पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया। गुरुवार देर रात भोपाल के गांधीनगर इलाके में चाय की दुकान से उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद जब गौहरगंज पुलिस उसे लेकर जा रही थी, तब रात करीब 3-4 बजे औबेदुल्लागंज के जंगल में पुलिस की गाड़ी पंक्चर हो गई। Congress Protest against SIR : यश घनघोरिया शपथ के बाद CEO ऑफिस घेराव, पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें गाड़ी बदलते समय आरोपी सलमान ने अचानक सब-इंस्पेक्टर श्यामराज सिंह की सर्विस रिवाल्वर छीन ली और भागने की कोशिश की। उसने गोली चलाने की भी कोशिश की। खुद को और साथी पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान सलमान के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। Sehore News : सीहोर में पेड़ों की अवैध कटाई, जंगल में अतिक्रमण और आग लगाकर काट रहे पेड़ आरोपी 23 साल का सलमान 21 नवंबर की शाम बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल ले गया था और वहां उसके साथ ज्यादती की थी। बच्ची रोते हुए जंगल से लौटी थी। घटना के बाद से इलाके में भारी गुस्सा था। लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे थे और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने सलमान पर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। MP Road Accident : इंदौर-भोपाल हाईवे पर कार ट्रक से टकराई, मां-बेटे की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल मामले में इतना दबाव था कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 26 नवंबर को खुद उच्च अधिकारियों की बैठक ली थी। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और चक्काजाम पर पुलिस की नरमी पर नाराजगी जताई थी। नतीजतन रायसेन के तत्कालीन एसपी पंकज पांडेय को हटा दिया गया और उनकी जगह आशुतोष गुप्ता को नया एसपी बनाया गया। वहीं पीड़िता बच्ची अभी भोपाल के एम्स में भर्ती है। उसकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी वह आईसीयू में है। डॉक्टरों ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट्स को गंभीर नुकसान पहुंचा था। सर्जरी में नसों को बायपास करके नई व्यवस्था बनाई गई है। Vidisha News : मोहनगिरी में युवक की संदिग्ध मौत, घर में फंदे पर लटकी मिली लाश पूरी तरह ठीक होने में कम से कम छह महीने लग सकते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अभी इन्फेक्शन का खतरा बना हुआ है, इसलिए उसे डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा।