Pipariya News : नर्मदापुरम। पिपरिया के हथवांस में एक बीज दुकानदार ने शासकीय निरीक्षण के दौरान महिला वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (SADO) के साथ इतनी अभद्रता की कि पूरा इलाका हैरान रह गया। मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे SADO निराली आर्य अपनी टीम के साथ शोभापुरा रोड स्थित “मां श्री कृषि सेवा केंद्र” पर रूटीन सैंपलिंग और निरीक्षण के लिए पहुंची थीं। दुकान पर मौजूद चैनसिंह ठाकुर (दुकान मालिक रोहित ठाकुर के पिता) ने न सिर्फ सैंपल देने से इनकार कर दिया, बल्कि गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गया।
जब टीम ने गेहूं की पांच बोरियां देखकर बिल मांगा तो चैनसिंह भड़क गए। उन्होंने कहा – “ये बोरियां किसी किसान की हैं, मुझे नहीं पता।” जब अधिकारी ने पूछा कि कोई भी व्यक्ति आपकी दुकान पर बीज छोड़कर कैसे चला गया, तो चैनसिंह ने तमतमाते हुए कहा – “मेरा मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद और विधायक के साथ उठना-बैठना है, तुझे आज ही सस्पेंड करवा दूंगा!”
माहौल बिगड़ता देख SADO निराली आर्य ने अपना मोबाइल निकाला और 18 सेकंड का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चैनसिंह उंगली दिखाते हुए कह रहे हैं – “क्या फोटो खींच रही है? उल-जलूल बात की तो अच्छा नहीं होगा!” महिला अधिकारी बार-बार कह रही हैं – “अंकल जी, इतनी बदतमीजी क्यों कर रहे हैं?”
वीडियो बनता देख चैनसिंह और आग बबूला हो गए, लेकिन पास खड़े लोगों और टीम की मौजूदगी में पीछे हट गए। इसके बाद निराली आर्य अपनी टीम के साथ थाने पहुंची और रात 8:45 बजे मंगलवारा थाना में चैनसिंह ठाकुर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज और धमकी देने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत FIR कायम कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
Indore Suicide News : 19 साल की प्रियांशी ने लगाई फांसी, ऑपरेशन के बाद डिप्रेशन में थी छात्रा
SADO निराली आर्य ने बताया – “हमारा काम ही बीज की गुणवत्ता जांचना है। हमने कोई गलत काम नहीं किया। फिर भी इतनी अभद्रता की गई। मैंने सिर्फ अपना बचाव किया और सबूत के लिए वीडियो बनाया।”